WhatsApp Pay क्या है WhatsApp Payment कैसे करें?

WhatsApp का एक नया फीचर लॉंच हो गया है जिसकी मदद से आप सिर्फ WhatsApp से ही Payment कर पाएंगे. आप इसके जरिये पैसे भेज पाएंगे और पेमेंट कर पाएंगे. (WhatsApp Se Paise Kaise Sent Kare) ये पेमेंट का एक सिक्योर तरीका है और इससे पैसे भेजना मैसेज करने जितना आसान है. NPCI के अप्रूवल के बाद अब WhatsApp ने इसे लाइव कर दिया है.

Whatsapp Pay क्या है? What is Whatsapp Pay?

Whatsapp Pay एक यूपीआई आधारित व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस है. भारत में इसकी टेस्टिंग फरवरी से की जा रही थी. लेकिन अब NPCI का अप्रूवल मिलते ही इसे भारत में लॉंच कर दिया गया है. इसके जरिये उजर्स अपने UPBI Enable Bank Account को लिंक कर सके हैं और व्हाट्सएप के जरिये पेमेंट कर सकते हैं. व्हाट्सएप पे भारत की पोपुलर बैंक जैसे HDFC, ICICI, SBI, Axis Bank आदि को सपोर्ट करता है.

व्हाट्सएप पे से पेमेंट कैसे करें? How to Pay with WhatsApp?

WhatsApp App के जरिये पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने व्हाट्सएप को Play Store पर जाकर अपडेट करना होगा. अपडेट करने के बाद ही ये फीचर आपको नजर आएगा.

– WhatsApp App को अपडेट होने के बाद ओपन करें.

– ओपन करने के बाद दाईं तरफ दिये गए मेन्यू के आइकॉन पर टाइप करें.

– यहाँ आपको Payment का नया ऑप्शन दिखाई देगा.

– Payment में जाने के बाद आपको Add Payment Method पर क्लिक करना है.

– इसके बाद Accept And Continue पर क्लिक करें.

– अब आपको बैंक की लिस्ट दिखाई जाएगी. जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक को चुनें. ध्यान रखें की आप जो मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं वो उस Bank Account में रजिस्टर होना चाहिए.

– बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपके अकाउंट नंबर को वेरिफ़ाई किया जाएगा.

– वेरिफिकेशन के लिए आपके Bank Account Registered Mobile Number पर एक ओटीपी मैसेज के जरिये आएगा.

– Verification Process पूरा होने के बाद आपको एक UPI Pin Set करना होगा जिसका इस्तेमाल पेमेंट के समय किया जाएगा.

WhatsApp से पैसे कैसे भेजें? How to Send Money from WhatsApp?

व्हाट्सएप से पैसा भेजना काफी आसान है. यूं मानिए कि जिस तरह आप WhatsApp पर एक फोटो को भेजते हैं ठीक उसी तरह आप पैसों को भी WhatsApp के जरिये बड़ी आसानी से भेज पाएंगे.

– व्हाट्सएप से पेमेंट करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप में उस कांटैक्ट पर जाइए जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं.

– अब अटैच आइकॉन पर  क्लिक करेंगे तो आपको Gallery और Document के साथ Payment का भी ऑप्शन नजर आएगा.

– अब जीतने पैसे भेजना चाहते हैं उतने टाइप करें.

– अपना UPI Pin डालें.

– पैसे किस लिए भेज रहे हैं रिमार्क में लिखें.

– इसके बाद आपके पैसे उस व्यक्ति के Account में पहुँच जाएंगे.

Money Transfer और Payment करने के लिए Best Mobile App

Payment Gateway क्या होता है, भारत के प्रमुख पेमेंट गेटवे

NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment transfer करने का तरीका बेस्ट है?

WhatsApp लाया नया फीचर, अब Computers से कर सकेंगे Video Calling

इस तरह आपके व्हाट्सएप से दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में आसानी से पैसे पहुँच जाएंगे. पैसे भेजने के लिए एक बात का ध्यान रखें कि आप जिस व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं उस व्यक्ति का भी WhatsApp Pay पर अकाउंट हो. अगर उस व्यक्ति का WhatsApp Pay पर अकाउंट नहीं होगा तो आप उसे पैसे नहीं भेज पाएंगे. इसलिए आपका और सामने वाले व्यक्ति का WhatsApp Pay पर अकाउंट होना जरूरी है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *