विंडोज 7 का इस्तेमाल हम सभी अपने Computer में करते हैं. अधिकतर लोग ऑफिस और घर पर कम्प्युटर में विंडोज 7 का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब Microsoft ने साल 2020 जनवरी में Microsoft का Support देना बंद कर दिया है. अब आगे से आप इसके कोई Update नहीं पा पाएंगे. आप इसका इस्तेमाल तो कर पाएंगे लेकिन इसे अपडेट नहीं कर पाएंगे. इसको लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल होंगे जिनका जवाब आप जानना चाहते हैं.
Windows एक Graphical Interface Operating System है जिसे Microsoft ने तैयार किया है. इसके कई वर्जन हैं और कई वर्जन में से एक का इस्तेमाल आप अपने कम्प्युटर के लिए करते हैं. Windows का उपयोग सबसे ज्यादा Computer में किया जाता है क्योंकि इसका इंटरफेस (interface) काफी आसान है और आप आसानी से इसका उपयोग कर पाते हैं.
Operating System कई तरह के होते हैं लेकिन इन्हें दो भागों में बांटा गया है.
Single User OS
इस तरह के ओएस पर एक समय में एक ही व्यक्ति कम्प्युटर का इस्तेमाल कर सकता है.
Multiple User OS
इस तरह के OS पर एक वक़्त में एक या एक से ज्यादा लोग एक साथ काम कर सकते हैं.
विंडोज ने अपना पहला वर्जन 1985 में लॉंच किया था. तब से लेकर अब तक कुल 26 Version आ चुके हैं. इसका Latest Version Windows 10 था जिसे 29 जुलाई 2015 को लॉंच हुआ था.
- Windows 1.0
- Windows 2.0
- Windows 3.0
- Windows 3.1
- Windows 4.0
- Windows 95
- Windows 98
- Windows ME
- Windows 2000
- Windows XP
- Windows Vista
- Windows 7
- Windows 8
- Windows 10
विंडोज 7 अभी तक का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Operating System था. कंपनी ने साल 2020 में इसे बंद कर दिया. हालांकि अभी भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं बस इसे Update नहीं कर सकते. Microsoft ने विंडोज 7 का Support देना जरूर बंद किया है लेकिन आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके सपोर्ट न मिलने के बाद आपके Computer या Laptop पर हैकिंग का खतरा मँडराता रहेगा. इसके अलावा आपका पर्सनल डाटा (Personal Data) लीक होने की भी संभावना बनी रहती है.
आप चाहे तो विंडोज 7 वाले कम्प्युटर या लैपटाप को Windows 10 में अपग्रेड कर सकते हैं और आसानी से अपना Data सेफ रख सकते हैं. हालांकि विंडोज 7 से विंडोज 10 में अपग्रेड करने के लिए आपके कम्प्युटर में कुछ खास Specification होना जरूरी है.
– विंडोज 10 में अपग्रेड करने के लिए आपके PC या लैपटाप का Processor Speed कम से कम एक गीगा हर्ट्ज होना चाहिए.
– विंडोज 10 के लिए आपके लैपटाप Laptop या PC में कम से कम 2GB RAM और 32GB Internal Storage होनी चाहिए.
विंडोज 10 की जगह पर आप चाहे तो Windows 8.1 का भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल आप कुछ ही सालों तक कर पाएंगे. कंपनी की ओर से जारी सूचना के अनुसार कंपनी इसका Support 2023 में बंद कर देगी. इसलिए अगर आप लंबे समय तक अपने कम्प्युटर को चलाना चाहते हैं तो आप windows 10 ही लें.
Windows 10 इन्स्टाल करवाने के लिए आप अपने नजदीकी कम्प्युटर रिपेयरिंग सेंटर (Computer Repairing Center) पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो Online भी इसे डाउनलोड करके Installed कर सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन करने का खर्च और प्रोसैस थोड़ा सा लंबा और ज्यादा है. इसमें गड़बड़ होने की भी संभावना बनी रहती है इसलिए आप ये काम किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से करवाएँ तो ज्यादा अच्छा होगा.
Windows 10 Home की कीमत 9299 रुपये है.
Windows 10 Pro की कीमत 14799 रुपये है.
Online Windows 10 ISO File कैसे Download करें?
Genuine Vs Pirated Windows : कौन सा Windows है Computers के लिए सही?
Microsoft Windows XP Mode Free में करे डाउनलोड, Windows 7 के साथ करे Use
Windows laptop tracking करने के लिए फ़ॉलो करे ये स्टेप
Computer लेते समय ध्यान रखे Windows की कहानी
कैश मेमोरी क्या है (Cache Memory) का उपयोग और लाभ?
Processor क्या होते हैं, कम्प्युटर के लिए कौन सा प्रॉसेसर चुने ?
32 Bit और 64 Bit क्या होता है, दोनों में क्या अंतर होता है?