भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन Redmi (Xiaomi) के बिकते हैं. इसकी वजह है इसकी Low Price और अच्छे Features साथी ही इसकी Durability. भारत में इसकी अच्छी पकड़ के साथ ही इस पर Data Theft का आरोप लगाया गया है. कुछ Media Reports का दावा है की एमआई अपने Users का Data Track करके दूसरी कंपनियों को बेच रही है. इसमें आपकी Search History और स्क्रीन पर आपकी मोमेंट शामिल है. हालांकि कंपनी ने इस आरोप को सीधे तौर पर नकार दिया है. लेकिन जानने वाली बात ये है की आरोप में किन-किन चीजों के ट्रैक किए जाने का जिक्र है.
एक तरफ जहां लोग आंखे बंद करके MI के फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, उनमें अपना निजी और संवेदनशील डाटा रख रहे हैं वहीं Forbes की एक रिपोर्ट में MI Company पर आरोप लगाया गया है की इनहोने अपने फोन में कुछ ऐसी खामियों को छोड़ दिया है जिसके कारण इनके Mobile का डाटा चीन में स्थित Alibaba के Server पर भेजा जा रहा है. इसके अलावा इस रिपोर्ट का ये भी आरोप है है Redmi और MI अपने फोन में कुछ ऐसे Applications भी रखता है जिनसे आपके Phone पर नजर रखी जाती है.
Contents
क्या हैं MI पर आरोप?
MI पर आरोप लगाए जा रहे हैं की आप Browser में Internet पर जो भी देखते हैं यानि जो भी Search करते हैं और Download करते हैं उसका पूरा हिसाब किताब कंपनी Record करके रखती है. इसके अलावा कंपनी जो Newsfeed आपको उपलब्ध कराती है यदि आप उसका उपयोग करते हैं तो वो भी कंपनी रिकॉर्ड करके रखती है. आप आपके मोबाइल में कौनसा Folder कितनी बार खोलते हैं कंपनी इस बात का हिसाब भी रखती है. कंपनी ये भी जानती है की आपने आपके फोन की Screen को कितनी बार Swipe किया.
आपकी Browser History होती है ट्रैक?
रिपोर्ट में कहा गया है की आप Mi Browser पर जो Data Search करते हैं उसकी रिपोर्ट को Alibaba के सर्वर पर भेजा जा रहा है. रिपोर्ट में बात सामने आई की MI की ओर से लाखों भारतीयों का डाटा चीन में भेजा जा चुका है. रिपोर्ट से पता चलता है की एमआई का Web Domain चीन के बीजिंग में Register है, हालांकि कंपनी इसे इस्तेमाल नहीं करती है. इस डाटा को वह सिंगापूर और रूस के Remote Server पर भेजती है. इस शोध में बताया गया की एमआई बड़े पैमाने पर यूजर्स की Privacy के साथ खिलवाड़ कर रहा है. ये निजता का उल्लंघन है
शोधकर्ताओं का कहना है की भारतीय यूजर्स की पहचान और उनकी पर्सनल लाइफ खुली किताब की तरह हो गई है. इनका दावा है की कंपनी ने Data Theft करने के लिए जानबूझकर ये खामिया रहने दी. एमआई के कई फोन में इस तरह की खामियों को पाया गया है. Google Play Store पर उपलब्ध Mi Browser Pro और MI Browser Users का डाटा चोरी कर रहे हैं.
क्या Mi Data चोरी कर रही है?
डाटा चोरी की बात और इन सारे आरोपों पर कंपनी का कहना है की इस रिपोर्ट के सभी दावे जूथ हैं. यूजर्स की निजता और सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है. लेकिन कंपनी के के प्रवक्ता ने Data को जुटाने की बात मानी है. उसने कहा की Data को इकट्ठा करने से पहले हम यूजर्स की अनुमति जरूर लेते हैं. इसके बाद ही डाटा को जुटाते हैं.
Company सच बोल रही है या रिपोर्ट सच बोल रही है इस बारे में कहना मुश्किल है लेकिन आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है. आजकल हम स्मार्टफोन का उपयोग हद से ज्यादा करने लगे हैं. हम चाहे तो इस ट्रेकिंग को असफल कर सकते हैं. आप Smartphone का उतना ही उपयोग करें जितना जरूरी हो जैसे आप सिर्फ कॉल करने के लिए कर सकते हैं, चेटिंग करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई कामों के लिए आप अपने स्मार्टफोन को उपयोग कर सकते हैं.
डाटा चोरी से कैसे बचें?
इन सभी में ध्यान रखने वाली बात ये हैं की अगर आप नहीं चाहते की आपका Data leak हो, किसी और को मिले तो अपने फोन में कभी भी ऐसा डाटा न रखे जो बहुत निजी और संवेदनशील हो. इस तरह का डाटा रखना आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि किसी हैकर के यदि आपके डाटा का पता चल जाता है तो वो किसी भी तरीके से आपका डाटा चोरी कर सकता है. इसलिए ऐसी जानकारी अपने फोन में रखे ही न जो चोरी हो जाने पर आपके लिए मुसीबत बने. अपने फोन को उतना ही उपयोग करे जितना जरूरी हो.
- MI Credit App : चंद मिनटों में 1 लाख का Loan दिलाता है ये App
- Xiaomi ने Launch किया PUBG जैसा Survival Game जाने क्या है और कैसे खेले
- बिना पैसे दिए खोल सकते हैं Mi Store
आपके Phone का डाटा कहाँ जा रहा है इस बात को आप भी नहीं जानते. आपके फोन में कौनसा Apps आपके Data का किस तरह उपयोग कर रहा है ये भी आप नहीं जानते इसलिए संभालकर अपने फोन का इस्तेमाल करे. बात किसी एक कंपनी के फोन की नहीं है. डाटा को हैक करना या ट्रैक करना आजकल हैकर के लिए कोई नई बात नहीं है. इसलिए हम जितना सतर्क रहेंगे उतना ज्यादा हम सुरक्षित रहेंगे. हमारी सुरक्षा हमारे हाथों में है.