Youtube Superthanks: पैसा कमाने के लिए यूट्यूब लाया कमाल का फीचर

Youtube पर क्रिएटर्स अलग-अलग तरीके से पैसा कमाते (Youtube money) हैं लेकिन यूट्यूब उन्हें पैसा सिर्फ एक ही तरीके से देता है और वो है एडसेंस के जरिये. मतलब यूट्यूब खुद उनके विडियो पर एड देता है और उसे दिखाने का क्रिएटर को पैसा देता है. लेकिन अब यूट्यूब क्रिएटर के लिए पैसा कमाने का एक नया ऑप्शन लेकर आया है. जिससे क्रिएटर काफी सारा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए यूट्यूब ने एक फीचर लांच किया है जिसका नाम सुपर थैंक्स है. Youtube Superthanks Feature क्या है? आप इसका इस्तेमाल कैसे पर पाएंगे? इन सभी बातों को आप इस लेख में जानेंगे.

YouTube Super thanks क्या है?

YouTube Super thanks यूट्यूब का एक नया फीचर है (Youtube superthanks hindi) जिसकी मदद से यूट्यूब क्रिएटर्स पैसे कमा सकते हैं. इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने पसंदीदा यूट्यूबर को विडियो देखते वक्त पैसों के रूप में टिप दे सकते हैं. मतलब यदि कोई यूजर अपने फेवरेट क्रिएटर को आर्थिक रूप से सपोर्ट करना चाहता है तो सुपर थैंक्स के रूप में आर्थिक मदद दे सकते हैं. इस तरह आप अपने क्रिएटर को सपोर्ट भी कर पाएंगे और आपका क्रिएटर कमाई भी कर पाएगा.

YouTube Super Thanks कैसे काम करेगा?

यूट्यूब सुपर थैंक्स काफी कमाल का फीचर होगा. कोई भी यूजर जो अपने क्रिएटर को Super Thanks देना चाहता है उन्हें पहले खरीदना होगा. Super thanks की कीमत कम से कम 2 डॉलर रुपये होगी और ज्यादा से ज्यादा 50 डॉलर होगी. जब भी कोई यूजर Super thanks को किसी क्रिएटर को देगा तब YouTube Animated GIF कलर के साथ कमेन्ट में हाईलाइट करके एड करेगा. इस तरह जो भी व्यक्ति सुपर थैंक्स देगा उसका नाम कमेन्ट में या फिर लाइव चैट में हाईलाइट होगा जिससे सभी को उस व्यक्ति के बारे में पता चलेगा जिसने आर्थिक रूप से क्रिएटर की मदद की है.

Youtube Superthanks कैसे उपयोग करें?

Youtube Superthanks को अभी तक दुनिया के 68 देशों में मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों वर्जन पर लांच कर दिया गया है. लेकिन भारत में अभी तक इसे लांच नहीं किया गया है. वर्तमान में भारत में इसे लांच किया गया है और जल्द ही ये आपको आपके अकाउंट में दिखाई देने लगेगा. कंपनी का कहना है कि अभी इसे सिर्फ चुनिन्दा क्रिएटर्स तक ही पहुंचाया गया है. इस साल के अंत तक इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है.

Youtube से पैसा कमाना हुआ मुश्किल, सरकार को देना पड़ेगा Tax

Youtube Shorts : शॉर्ट विडियो के लिए यूट्यूब लाया दमदार ‘शॉर्ट्स’

Youtube Midroll Advertising Policy क्या है?

यूट्यूब का कहना है कि इसे हर तरह के विडियो के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. इसमें प्राइवेट, age restriction, unlisted जैसे विडियो शामिल हैं. अगर आप SuperThanks का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका यूट्यूब अकाउंट monetize होना बेहद जरूरी है क्योंकि ये फीचर monetize ऑप्शन के अंदर ही नजर आने वाला है. ये उन भारतीय क्रिएटर के लिए पैसे कमाने का अच्छा विकल्प हैं जिनकी परिस्थितियाँ अच्छी नहीं हैं लेकिन वे फिर भी मेहनत कर रहे हैं और बेहतरीन विडियो अपने यूजर को दे रहे हैं. उनकी मेहनत देखकर लोग उन्हें इस फीचर के माध्यम से सपोर्ट कर पाएंगे और क्रिएटर्स आगे बढ़ पाएंगे.

Related Posts

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

IMDB Rating kya hai

IMDB Rating क्या होती है, IMDB का पूरा नाम क्या है?

सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखना है या नहीं आजकल इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. लोग पहले फिल्म की IMDB Rating Check…

Indian Police Ranks

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

ऐसे कई सारे युवा होते हैं जो पुलिस में जाना चाहते हैं. Police की आमतौर पर वर्दी तो एक जैसी होती है लेकिन उन पुलिसकर्मियों में काफी…

Dubai visa apply rules procedure in hindi

Dubai Visa Rules : दुबई जाना चाहते हैं तो जानिए कैसे बनवाएँ वीजा?

Dubai visa apply rules procedure in hindi दुबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल सभी को अपनी तरफ आकर्षित…

How To Become a Successful Businessman

Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

How To Become a Successful Businessman दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं. कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से नौकरी करनी होती है, कुछ होते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *