Portable Printer कही भी ले सकते है प्रिंट आउट

Technology के इस दौर में आए दिन हमें नए नए Gadgets देखने को मिलते हैं चाहे Smartpone हो या Laptop, Computer सभी Electronic Gadgets या Device मैं हमें नए नए अपडेट और New features मिल रहे हैं जो हमारी लाइफ स्टाइल को काफी आसान कर देते हैं इंटरटेनमेंट के साथ में हम हमारे काम में भी उनका भरपूर उपयोग कर रहे हैं.

आज हम बात करेंगे एक ऐसे गैजेट के बारे में जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है Workplace के अलावा जब कभी हम बाहर होते हैं या कभी कोई इमरजेंसी होती है तब हमें फोटो कॉपी या किसी भी प्रकार के Document की Hard copy की आवश्यकता पड़ती है तब हमें यह डिवाइस काफी मदद कर सकता है जी हां यह एक ऐसा डिवाइस है जिसे हम अपने साथ रख सकते हैं जिससे हम कहीं भी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं अपने फोटो की हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं दरअसल मैं एक पोर्टेबल प्रिंटर है जिसकी मदद से हम हार्ड कॉपी के साथ साथ कई सारे और नए फीचर का यूज भी कर सकते हैं.

Portable Printer में किसी प्रकार की कोई केबल का यूज़ नहीं करना है मोबाइल कनेक्टिविटी के माध्यम से आप से कनेक्ट कर सकते हैं अपनी पॉकेट में रख सकते हैं और जब चाहे जब कोई भी डॉक्यूमेंट मुझे कोई भी फोटो को आसानी से प्रिंट लेकर हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं.

कई लोगों की आदत होती है कि वह सॉफ्ट कॉपी से भी ज्यादा हार्ड कॉपी का ध्यान रखते हैं कई लोगों की आदत होती है कि वह फाइल बनाकर रखते हैं अगर आप भी उनमे से एक है तो आपके लिए काफी आसान हो सकता है Portable Printer में कई सारे फीचर्स हैं.

यूज़र अपनी हार्ड कॉपी या डॉक्यूमेंट प्रिंट आउट निकालने से पहले ऐसी डिजाइन भी कर सकते हैं डॉक्यूमेंट की text, emoji, Border settings करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं Portable Printer का वजन काफी कम है यह स्मार्टफोन से भी सस्ता है और अगर आप यह प्रिंटर लेते हैं तो आपके कई सारे काम आसानी से हो सकते हैं.

Online Shoping website से आर्डर करके घर बैठे मंगवा सकते हैं कई साइट पर इसके अलग-अलग डिजाइन और एक्स्ट्रा फीचर्स आपको मिल सकते हैं. जिसकी Price आपको 7 हजार से 10 हजार तक देना होगी। 

HP Sprocket Z3Z91A Portable Photo Printer (White)

महिलाओं की सुरक्षा अब उनके स्मार्ट फ़ोन और गैजेट्स में

Kya Kare Jab Aap Ka Phone Kahi Kho Jaye

आसानी से घर पर Power Bank बना सकते है

सिर्फ 300 रूपए में ये Smart Phone Gadget

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *