भारत में कई सारे Shopping portal हैं और ये अपने प्रॉडक्ट बेचने के लिए कुछ न कुछ करते ही रहते हैं. Amazon भारत की सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली शॉपिंग वेबसाइट में से एक है. ये आपको शॉपिंग करने के साथ-साथ कमाने का मौका भी देती है. आप Amazon पर आसानी से पैसे कमा सकते हैं वो भी अपने घर बैठकर. Amazon से पैसे कमाने का क्या तरीका है, Amazon affiliated मार्केटिंग क्या हैं, आप affiliated marketing से कैसे पैसे कमा सकते हैं? ये सारी जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे
Amazon से पैसा कैसे कमाएं?
Amazon से पैसा कमाने के कई तरीके हैं जिनमें से एक खास तरीके के बारे में आप यहाँ जानेंगे. दरअसल Amazon पर ढेर सारे प्रॉडक्ट सेल होते हैं. भारत में भी ये करोड़ों प्रॉडक्ट सेल करती है. प्रॉडक्ट की सेलिंग करने से ही कंपनी को फायदा होता है. आप Amazon के product sell करने में मदद करके amazon से पैसे कमा सकते हैं. ये आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
Amazon Affiliated Marketing क्या होता है?
अमेज़न पर कई सारे प्रॉडक्ट बिकते हैं. इन्हें बेचने के लिए amazon खुद तो सबको घर-घर जाकर बता नहीं सकता की उनकी साइट पर ये Product इतने का मिल रहा है. इसके लिए amazon को विज्ञापन के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है. दूसरी तरफ amazon ने प्रॉडक्ट को लोगों तक पहुचाने का एक और रास्ता निकाला और वो है affiliated marketing. इसमें कोई भी वो व्यक्ति जिसकी खुद की वेबसाइट है वो यहाँ पर अपना अकाउंट बना कर खुद की वेबसाइट पर amazon के product को बेच सकता है.
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना है और amazon से किसी भी product की लिंक लेनी है जिसे आप Online बेच सकते हैं. कई लोग होते हैं जिनकी social media पर अच्छी following होती है. वे लोग अपने अकाउंट के माध्यम से affiliated marketing कर सकते हैं. इसमें Amazon का ये फायदा है की उसके प्रॉडक्ट ज्यादा से ज्यादा सेल होते हैं और उसे प्रॉडक्ट के सेल होने पर ही पैसा देना है उससे पहले नहीं. और आपका ये फायदा होता है की आपने अगर कोई प्रॉडक्ट सेल कर दिया तो आपको उस पर फिक्स कमीशन (commission) मिल जाता है. इस तरह आप बिना कुछ किए घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
Amazon Affiliated Marketing से जुड़ने के लिए जरूरी बातें
इससे जुड़ना काफी आसान है क्योंकि आपको इससे जुड़ने के लिए कोई पैसा जमा नहीं करना पड़ता है. उल्टा आप यहाँ पर अकाउंट बना कर पैसा कमा सकते हो. बस आपको amazon के प्रॉडक्ट को सेल करना है. वैसे आपको यहाँ अकाउंट बनाने से पहले इन बातों के बारे में जरूर सोचना चाहिए.
– अगर आप amazon पर affiliated marketing के लिए अकाउंट बना रहे हैं तो आपके पास खुद की वेबसाइट या फिर ब्लॉग होना जरूरी है और इससे भी ज्यादा जरूरी ये है की उस ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक हो. तभी तो आप प्रॉडक्ट को सेल कर पाएंगे.
– अब सवाल ये आता है की जिनके पास वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है वो amazon affiliated marketing नहीं कर सकते. तो आपको बता दें की ये गलत है. अगर आपकी कोई वेबसाइट नहीं है तब आप अपने social media account जैसे facebook, twitter, whatsapp, instagram के जरिये सामान को बिकवा सकते हैं और बदले में अच्छा कमीशन पा सकते हैं.
– अब आप सोच रहे होंगे की ये सब तो हम कर देंगे लेकिन इससे कमाई कितनी होगी. तो इसकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आपने कौन सा प्रॉडक्ट बिकवाया है. कई तरह के प्रॉडक्ट होते हैं जिन पर अच्छा कमीशन मिलता है. आप जिस तरह का प्रॉडक्ट बिकवाएंगे उस हिसाब से आपको कमीशन मिलता जाएगा.
Amazon पर Affiliated Marketing के लिए अकाउंट कैसे बनाएँ?
Amazon पर affiliated marketing अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिन्हें हम नीचे आपको बता रहे हैं.
– सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर लैपटाप/कम्प्युटर पर Amazon affiliated website को खोलना है. इसे आप इस लिंक के जरिये भी open कर सकते हैं. https://affiliate-program.amazon.in
– इस वेबसाइट के खुलने पर आपको ऊपर दाई तरफ join now for free दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– अब एक पेज आएगा जिसमें आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा. अभी आपका अकाउंट बना नहीं है इसलिए पहले आपको Create your amazon account पर क्लिक करना है.
– अगली स्टेप में आपके सामने create account page खुलेगा. इसमें आपको अपनी डीटेल जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड डालना है. यहाँ आप जो भी पासवर्ड डालेंगे उसे आप कहीं लिख कर रखें क्योंकि अगली बार आप जब इसे open करेंगे तो इसकी जरूरत आपको पड़ेगी.
– सारी डीटेल डालने के बाद Create your Amazon account पर क्लिक करें.
– अगले चरण में आपके सामने फिर से एक फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपनी कुछ और डीटेल देनी है. इसमें आपको अपने एड्रैस के बारे में बताना है, अपना पोस्टल कोड देना है और अपना मोबाइल नंबर देना है.
– अगले चरण में आपके सामने फिर से एक फॉर्म आएगा जिसमें आपसे mobile and app list की जानकारी मांगी जाएगी. इसमें आपको अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या app की डीटेल डालनी है जिस पर आप amazon के product का प्रमोशन करना चाहते हैं. अगर आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है तो आप बिना कुछ डाले नैक्सट करे.
अगला पेज प्रोफ़ाइल के नाम से आएगा जिसमें आपको नीचे बताई गई डीटेल डालना है.
– सबसे पहले store id का विकल्प आएगा जिसमे आपको अपना user id डालना होगा.
– आगे आपकी उस वेबसाइट या blog का नाम आएगा जो आपने पहले डाली थी. आगे आपको अपनी वेबसाइट के बारे में बताना है.
– आगे आपको अपनी वेबसाइट से संबन्धित 2 कैटेगरी सिलैक्ट करनी है या फिर वो आइटम सिलैक्ट करने हैं जिन्हें आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर बेच सकते हैं.
– इसके बाद अपनी site type चुने और आगे बढ़ें.
– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आपका traffic source क्या है. उसके हिसाब से यहाँ पर ऑप्शन सिलैक्ट करें. आप एक से ज्यादा ऑप्शन यहाँ सिलैक्ट कर सकते हैं.
– आगे आपको ये बताना है की आपने ब्लॉग और वेबसाइट पर कैसे इन्कम करते हैं. इसमें आप बता सकते हैं की आप display advertisement के जरिये या किसी दूसरे widget के जरिये इनकम करते हैं.
– अब आपको build link में HTML editor चुनना है और आगे आपको अपने blog/website का ट्रैफिक बताना है. आपको यहाँ हर महीने औसतन कितने विजिटर आते हैं ये बताना है.
– अब आगे आपसे पूछा जाता है की आप Amazon affiliated program को क्यों जॉइन कर रहे हैं. इसमें आप To monetize my site को चुन सकते हैं.
– आगे आपको बताना है की आपको इसके बारे में कैसे बता चला. तो आपो online search सिलैक्ट कर सकते हैं.
– इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड दिखेगा उसे सॉल्व करके आप finish पर क्लिक करें.
– finish करने के बाद आपसे आपकी पेमेंट डीटेल भी मांगे जाएगी. इसे आप चाहे तो तभी या फिर बाद में भी दे सकते हैं.
बस आपका Amazon affiliated account बन गया है. Amazon email के जरिये आपको confirm भी कर देता है. अब आप अपने हिसाब से amazon के प्रॉडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
Amazon के विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर कैसे लगाएँ
अकाउंट बनाने के बाद बारी आती है की ये विज्ञापन आपकी वेबसाइट पर दिखेंगे कैसे तो इसके लिए आपको खुद Amazon की वेबसाइट पर जाकर कोड लेना होगा और उसे अपनी वेबसाइट पर लगाना होगा. Amazon के advertisement create करने के लिए निम्न प्रोसैस अपनाएं.
– Amazon के किसी भी product की affiliated link या banner बनाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon affiliated account में लॉगिन करना है. आपको उसी वेबसाइट के होमपेज पर जाना है जिस पर आप पहले अकाउंट बनाने के लिए गए थे.
– अबा यहाँ पर आपको अपनी ईमेल आईडी और अपना password डालना है. इसके बाद आपको amazon.in पर जाना है. वहाँ पर search box में किसी प्रॉडक्ट को ढूँढे जिसे आप बेचना चाहते हैं. उसे open करें.
– प्रॉडक्ट को ओपन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ site strip दिखाई देगा. जिसमें आपको get link का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आप अपनी मर्जी के अनुसार text, text+banner को चुन सकते हैं.
– आप दोनों में से जिस पर भी क्लिक करेंगे. Amazon आपको उसके लिए link बना कर देगा. आपको वो लिंक कॉपी करे अपनी website पर शेयर करना है. आप चाहे तो इसे अपने social media account पर भी शेयर कर सकते हैं.
– अगर आप image+text को भी चुन सकते हैं. इसमें आपको एक html code मिलता है जिसे आप अपनी वेबसाइट पर widget में लगा सकते हैं और विज्ञापन को अपनी पसंद की जगह पर दिखा सकते हैं.
आपके दिखाये गए विज्ञापन पर क्लिक करके जितने भी व्यक्ति उस प्रॉडक्ट को खरीदेंगे आपको उस हिसाब से कमीशन मिलेगा. आपको कमीशन तभी मिलेगा जब क्लिक करने वाला व्यक्ति उस प्रॉडक्ट को खरीद लेगा. अगर वो क्लिक करके सिर्फ वेबसाइट तक जाता है, प्रॉडक्ट को देखता है और खरीदता नहीं है तो आपको कोई कमीशन नहीं मिलेगा.
Whatsapp Money Making Idea, Whatsapp से पैसा कैसे कमाए?
CPM, CTR, CPA, CPL, CPC, CPS क्या होते हैं, इनका कैसे Use होता है
Online Work 10 से 20 हजार रुपये महीना कैसे कमाएं
URL Short कैसे करें, URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाएं
Paytm Stock Broking Services क्या है, Paytm से पैसा कैसे कमाएं ?
(Make Money Tips in Hindi) Janiye Online Paise Kamane Ke Kuch Best Option