Autocad Download : AutoCAD क्या है Autocad कैसे सीखें?

AutoCAD Software का नाम आपने कहीं न कहीं तो सुना ही होगा क्योंकि इससे संबन्धित कई सारी जॉब्स अखबारों में आए दिन आती रहती है. अगर AutoCAD Software का अच्छा अनुभव है तो आप इसके जरिये अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इससे पहले हम ये जानते हैं कि AutoCAD Kya Hota Hai in Hindi.

AutoCAD एक बहुत ही डिमांडिंग सॉफ्टवेयर है जिसकी जरूरत Civil Engineering और Industrial Area में होती है. देखा जाए तो इन दोनों फील्ड की नींव इसी सॉफ्टवेयर के बेस पर रखी जाती है. इसलिए AutoCAD की बहुत ज्यादा डिमांड इन फील्ड में की जाती है. 

Autocad क्या है?

Autocad एक बहुत ही Popular Software है, जिसे काफी लोग सीख रहे हैं. (Autocad Full Form in Hindi) Autocad का पूरा नाम Automatic Computer Aided Design होता है. 

ये एक 2D और 3D Computer Aided Drafting Software है जिसका उपयोग Construction और Manufacturing Blueprint तैयार करने के लिए किया जाता है. जो व्यक्ति प्रोफेशनल रूप से autocad का इस्तेमाल करता है उसे Drafter के नाम से जाना जाता है.

AutoCAD को Autodesk कंपनी के द्वारा बनाया गया है. ये सॉफ्टवेयर यूजर द्वारा दिये गए कमांड को Automatic समझ जाता है और फिर यूजर की जरूरत के हिसाब से उसका आउटपुट देता है. इसमें जो Drawing बनाए जाते हैं वो बहुत ही Detail में बनाए जाते हैं. आप इसमें 2D और 3D दोनों तरीकों के Design बना सकते हैं. 

Autocad कैसे Download करें?

AutoCAD को डाउनलोड करना बेहद आसान है. आप इसे इसकी वेबसाइट पर जाकर Download कर सकते हैं. यहाँ आपको Autocad Trial Version और Autocad Paid version दोनों मिल जाते हैं. आप इस लिंक https://www.autodesk.com/products/autocad/overview पर क्लिक करके इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं

Autodesk Software Price की बात करें तो तो ये अलग-अलग प्लान के साथ आता है. आप इसे तीन साल के लिए या सालाना भुगतान के साथ खरीद सकते हैं. इसमें तीन साल वाला प्लान 5315 US Dollar का है. जबकि प्रतिवर्ष आपको इसके लिए 1865 US Dollar चुकाने होते हैं. 

Autocad Software free Download कैसे करें?

Autocad Software को आप Free Download भी कर सकते हैं. इसके लिए इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइट हैं जो फ्री सॉफ्टवेयर मुहैया कराती है. वहाँ से आप Free Autocad Software Download करें और उसे Crack करें इसके बाद इस्तेमाल करें. हालांकि ऐसा करना गैर कानूनी होता है. इसलिए हो सके तो आप इसके प्लान को खरीदकर ही इसका उपयोग करें ताकि कंपनी आप पर कोई लीगल एक्शन न ले. 

AutoCAD का उपयोग

AutoCAD क्या है और Autocad Download कैसे करें? इस बारे में तो आप समझ ही गए होंगे. चलिये अब बात करते हैं कि Autocad का उपयोग क्या है? 

Autocad का इस्तेमाल अधिकतर Architect, Project Manager, Animator और Engineer के द्वारा किया जाता है. शुरुआत में इस प्रोग्राम को मैकेनिकल इंजीनियर्स के लिए बनाया गया था ताकि वे आटोमोबाइल पार्ट्स को इस पर डिज़ाइन कर सके. लेकिन बाद में ये सभी के काम में आने लगा. 

AutoCAD का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Construction में किया जाता है. Autodesk Autocad आपको किसी बिल्डिंग को 3डी डिज़ाइन करने की सुविधा देता है. आप इसकी मदद से किसी भी बिल्डिंग, घर, बंगला या किसी भी मकान का Design 2डी और 3डी में आसानी से तैयार कर सकते हैं. नक्शा और डिज़ाइन दोनों तैयार करने के लिए इसमें बेहतरीन ऑप्शन और टूल्स होते हैं. 

इसके अलावा Autocad का इस्तेमाल Industrial Design बनाने के लिए भी किया जाता है. जब कभी किसी मशीन के टूल्स को बनाया जाता है तो इसके द्वारा Design तैयार किया जाता है जिसमें हर चीज को बारीकी से ध्यान रखकर तैयार किया जाता है.

Autocad का इस्तेमाल Animation की फील्ड में भी किया जाता है. इसकी मदद से 3डी एनिमेशन तैयार किए जाते हैं. आधुनिक फ्लैक्सिबल ग्राफिक पाइपलाइन बनाने के लिए टूल सेट का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कम समय में काफी सारा काम हो जाता है. 

AutoCAD कैसे सीखें?

AutoCAD को सीखने के कई तरीके हैं.

1) आप Online Autocad Course जॉइन कर सकते हैं. आप UDEMY जैसे प्लेटफॉर्म पर मात्र 500 रुपये में Autocad course जॉइन कर सकते हैं और ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं. इस लिंक पर https://www.udemy.com/topic/autocad/ क्लिक करके आप Paid Autocad Courses देख सकते हैं. 

2) आप Autocad को Youtube के जरिये फ्री भी सीख सकते हैं. कई यूट्यूब चैनल हैं जो Free Autocad Course लेकर आए हैं और बढ़िया तरीके से समझाते हैं. यदि आप Free Autocad Hindi Course सीखना चाहते हैं तो आप MicroCADD By Er. Mukhtar Ansari के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इनके चैनल पर एक ही विडियो में पूरा Autocad सिखाया गया है. 

3) Autocad सीखने का तीसरा विकल्प ये है कि आप किसी पेशेवर संस्थान को चुनें और वहाँ पर Autocad सीखें. यहाँ आपको कोर्स को सीखने में समय और पैसा दोनों देना पड़ेगा. हालांकि संस्थान में आप किसी अनुभवी फ़ैकल्टी की मदद से Autocad को सीख पाएंगे जिससे आप प्रोफेशनल बन पाएंगे. 

AutoCAD के फायदे

जो लोग Autocad का इस्तेमाल करते हैं वो जानते हैं कि उस काम में Autocad उनकी कितनी मदद करता है. 

– इस प्रोग्राम का इस्तेमाल मकान आदि के नक्शे और डिज़ाइन बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि इसमें पहले से लेआउट बने होते हैं. आपको इसमें बढ़िया यूजर इंटरफेस मिलता है जिसकी मदद से आपका काम आसान हो जाता है.

– इसका इस्तेमाल इंजीनियरिंग ड्राफ्टिंग टूल के तौर पर भी किया जाता है. इससे 2D और 3D Design बनाए जाते हैं. फाइनल प्रॉडक्ट को ये बहुत जल्दी रेंडर करके दे देता है.

– Autocad कई इंडस्ट्री की बैकबोन बन गया है जैसे Civil Engineering, Mechanical Engineering, Electrical Engineering.

– इस सॉफ्टवेयर की मदद से इंजीनियर अपने डिज़ाइन तो बनाते ही हैं साथ ही उसमें आने वाली समस्या को भी एनालाइज करते हैं. 

AutoCAD में जॉब के अवसर

Autocad एक Job Oriented Course होता है इसलिए इसे करने के बाद आपको काम नहीं मिले ऐसा संभव नहीं है. इसका सिलेबस काफी छोटा होता है. अगर आप सिविल इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो आपको इसे अपने कोर्स के साथ ही इसे सीख लेना चाहिए. 

सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्चर के लिए ये कोर्स काफी अच्छा है. ये उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी करता है और उनके अनुभव को भी बढ़ाता है. यदि आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो आपको इसे जरूर सीखना चाहिए.

12वी के बाद Math’s Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर

आईटीआई और पॉलीटेक्निक कोर्स में क्या अंतर है? Difference Between ITI and Polytechnic Course

BCA vs B.Tech दोनों में क्या फर्क है, कौन सा कोर्स बेस्ट है

Graphic Design Career Hindi कैसे बने एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *