Without Internet Money Transfer बिना इन्टरनेट दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Bina Internet Paise Kaise Transfer Kare स्मार्टफोन हर किसी के पास होता है लेकिन आज भी कई लोग हैं जिनके पास Smartphone नहीं है वो लोग आज भी फीचर फोन का ही इस्तेमाल करते हैं. अब ऐसे में कई लोग सोचते हैं की काश वो अपने Feature Phone से किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर/Money Transfer कर पाते. लेकिन पैसे तो स्मार्टफोन से ट्रांसफर होते हैं.

अगर आप ऐसा सोचते हैं की Money Transfer करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए तो ऐसा सोचना गलत है. आप अपने फीचर फोन की मदद से भी किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

बिना Internet पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Transfer Money Without Internet? बिना इन्टरनेट पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपका Bhim App (Bharat Interface for Money) पर Registration होना जरूरी है और उसमें अपना Bank Account भी Link करना जरूरी है. इसमें आपको UPI Pin भी जनरेट करना पड़ता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की शुरू में आपको भीम एप पर रजिस्टर होने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद आप साधारण फोन से भी पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. USSD के माध्यम से अब आप फीचर फोन से कैसे मनी ट्रांसफर कर पाएंगे इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

How to Transfer Money Using USSD Codes

– सबसे पहले अपने फोन से *99# Dial/डायल करें और उस पर कॉल करें.
– इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें बैंक का नाम और उसकी कुछ सर्विस जैसे

1) Send Money
2) Request Money
3) Check Balance
4) My Profile
5) Pending Request
6) Transactions
7) UPI PIN

– इनमें से आपको किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना है तो आपको 1 दबाकर Send करना होगा.
– इसके बाद आपके सामने फिर नए ऑप्शन आएंगे जो इस प्रकार होंगे.

Send Money to :
1) Mobile No.
2) UPI ID
3) Saved Beneficiary
4) IFSC, A/C No.
00 Back

इसमें से आप जो भी ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसका नंबर देखकर आपको डायल करना है और सेंड पर क्लिक करना है. अब जैसे IFSC Code वाले ऑप्शन पर आपने क्लिक किया तो आपको 5 नंबर दबाना पड़ेगा.

– अगली स्टेप में आपको IFSC Code डालना है उस व्यक्ति का जिसके Bank Account में आप Money Transfer करना चाहते हैं. इसके बाद सेंड पर क्लिक करें.

– अगली स्टेप में आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालना है जिसके खाते में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं. अकाउंट नंबर लिखकर Send पर क्लिक करें.

ये सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आप जितने रुपये उस व्यक्ति को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे दर्ज करें और अगले स्टेप में आप अपना UPI Pin Enter करें. इसके बाद ट्रांसफर करने के लिए जिस नंबर को आपको बताया जाएगा वो आपको दबाना है. आपके अकाउंट से पैसे उस व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.

इस तरह से आप अपने Account से बिना internet और बिना स्मार्टफोन के दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें की कभी भी अपना UPI पिन किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा/शेयर न करें.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *