आईटीआई और पॉलीटेक्निक कोर्स में क्या अंतर है? Difference Between ITI and Polytechnic Course

जब स्टूडेंट 10th और 12th पास होते हैं तो वो सोचते हैं की अच्छा Career बनाने के लिए किस फील्ड का चुनाव करें. कुछ लोग होते हैं जिनकी रुचि Commerce में होती है, कुछ की आर्ट्स में, कुछ की बायो में तो कुछ की Science या Mathematics में होती है. जिन लोगों का साइन्स और मैथ में इन्टरेस्ट होता है. वो अक्सर Engineering करने के बारे में सोचते हैं लेकिन इंजिनयरिंग करने में काफी पैसा लगता है. इंजिनयरिंग करने के अलावा उनके पास दो विकल्प और होते हैं. एक होता है ITI और दूसरा होता है Polytechnic . जल्दी नौकरी पाने के लिए ये दोनों कोर्स ही बेहतरीन है लेकिन इन दोनों में क्या अंतर है ये आपको समझ लेना चाहिए.

ITI क्या होता है?

ITI एक तरह के संस्थान हैं जो पूरे भारत में हर राज्य में हैं. ये निजी भी हैं और सार्वजनिक भी हैं. ITI का पूरा नाम होता है Industrial Training Institute. यानि ऐसे संस्थान जो Industry की डिमांड को समझते हुए नए स्टूडेंट को तैयार करते हैं ताकि हमारे देश में उद्योग को बढ़ावा मिल सके.

आईटीआई करने के लिए आपको दसवी कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी. आईटीआई आप तभी करें जब आपकी रुचि मशीन, इंजीनियरिंग आदि में हो. अगर आप अन्य क्षेत्रों में रुचि रखते हैं तो आईटीआई में न आए. दसवी में अंकों के आधार पर आपका ITI में Admission हो जाता है. आप अपने आसपास के शहर में अच्छे ITI Institute की तलाश करके वहां एडमिशन ले सकते हैं.

ITI करने से क्या फायदा होता है?

आईटीआई में दो और तीन साल के Certificate Course कराये जाते हैं. (iti courses after 10th) ये कोर्स ऐसे होते हैं जिनकी डिमांड Industrial Area में होती है. जैसे Automobile Company, Indian Railway, Coal Factories आदि. इस कोर्स के दौरान आप इन industry की डिमांड से जुड़ी कोई एक चीज अच्छे से सीख सकते हैं. जैसे Electrical, mechanical, Computer Hardware, Refrigeration, Air Conditioner, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter. ITI में ये सभी मेन कोर्स होते हैं जिन्हें Trade कहा जाता है.

आईटीआई करने के बाद आप चाहे तो किसी कंपनी में आपके Trade से संबन्धित वेकेनसी निकलने पर आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं. हर कंपनी को हर साल कुशल कर्मगारों की आवश्यकता होती है. इसके अलावा रेल्वे व अन्य विभाग समय-समय पर आईटीआई स्टूडेंट के लिए वेकेन्सी (ITI Job Vacancy) जारी करते हैं जिसमें ITI Student को वरीयता दी जाती है.

ITI Course कितने समय का होता है?

आईटीआई कोर्स अलग-अलग तरह के होते हैं. इसमें हर कोर्स की अलग-अलग अवधि होती है. अगर आप आईटीआई कर रहे हैं तो आपको कम से कम 6 महिए और ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक का सर्टिफिकेट कोर्स करने को मिल सकता है.

आईटीआई कोर्स हर व्यक्ति के लिए फायदेमंद ही होता है क्योंकि इसे करने के बाद आप कहीं न कहीं नौकरी पा ही जाते हैं. अगर आप खुद का कोई Business शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. आईटीआई का चुनाव आपके लिए अच्छा होता है लेकिन आईटीआई का चुनाव आपको तब करना चाहिए जब आपको पढ़ाई के बाद जल्द से जल्द जॉब चाहिए हो.

Polytechnic Course क्या है?

पॉलीटेक्नीक भी एक काफी अच्छा कोर्स है जल्दी जॉब पाने के लिए. पॉलीटेक्नीक  एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमें आप दसवी और 12वी दोनों के बाद एडमिशन ले सकते हैं. ये भी आईटीआई की तरह ही इंजीन्यरिंग और तकनीक से जुड़ा कोर्स है. तो इसमें भी आपको तभी एडमिशन लेना चाहिए जब आपका तकनीक में रुझान हो. अन्यथा आप पॉलीटेक्नीक में न आए.

पॉलीटेक्नीक में एडमिशन Admission Polytechnic

पॉलीटेक्नीक कोर्स करने के लिए देश भर के प्रमुख शहरों में कई पॉलीटेक्नीक संस्थान हैं. कई निजी कॉलेज भी पॉलीटेक्नीक कोर्स ऑफर करते हैं. अगर आप दसवी के बाद पॉलीटेक्नीक में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको पॉलीटेक्नीक इंट्रेंस एक्जाम देना होता है. ये हर साल हर राज्य में अलग-अलग नाम से होता है. जैसे मध्य प्रदेश में ये पीपीटी (Pre Polytechnic Test) के नाम से होता है. इस टेस्ट में आए मार्क्स के आधार पर आपका एडमिशन होता है और अपने मार्क्स के हिसाब से आप कॉलेज और सबजेक्ट का चुनाव कर सकते हैं. (Polytechnic Courses After 10th) 10 वी में एडमिशन लेने के बाद आपका कोर्स 3 साल का होता है.

अब अगर आप 12वी पास होने के बाद Polytechnic Diploma Course करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको 12वी PCM से पास करनी होगी. इसके बाद आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसका entrance test देकर पॉलीटेक्नीक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 12वी के बाद पॉलीटेक्नीक कोर्स करने में आपको 2 साल का समय लगता है. इसके बाद आप इंजीन्यरिंग कॉलेज में भी प्रवेश ले सकते हैं.

पॉलीटेक्नीक के बाद क्या करें?

Polytechnic करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं. पहला आप नौकरी कर सकते हैं. आपको आईटीआई की तरह ही इसमें भी निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिलते हैं. आप इस कोर्स की मदद से इंजीनियर के नीचे रहकर काम कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप आधे इंजीनियर बन जाते हैं.

Polytechnic करने के बाद दूसरा विकल्प होता है इंजीन्यरिंग करने का. आप Polytechnic Course करने के बाद सीधे इंजीन्यरिंग के दूसरे वर्ष में Admission ले सकते हैं. अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो नौकरी कर सकते हैं और ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आप Engineering में Graduation कर सकते हैं.

आईटीआई और पॉलीटेक्नीक में से कौन बेहतर है?

Difference Between ITI and Polytechnic Course? इन दोनों में क्या अंतर हैं इस बात को तो आप समझ ही गए होंगे. इन दोनों में से कौन सा कोर्स ज्यादा बेहतर है इस बात का चुनाव आपकी परिस्थितिया तथा आपकी क्षमता निर्भर करती है. अगर आपका पढ़ने में ज्यादा मन नहीं है और आप कोई कोर्स करके जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं तो आप ITI का कोर्स कर सकते हैं. लेकिन अगर आप ज्यादा सैलरी वाली नौकरी पाना चाहते है तो आप पॉलीटेक्नीक कोर्स कर सकते हैं.

अगर देखा जाए तो इन दोनों में से पॉलीटेक्नीक ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसे करने के बाद आपके भविष्य के लिए ज्यादा द्वार खुल जाते है. आप इस कोर्स से ITI की तरह नौकरी तो कर सकते हैं लेकिन आईटीआई करने के बाद आपको ग्रेजुएशन करने में काफी दिक्कत आती है और समय लगता है वहीं Polytechnic Diploma करने के बाद आप सीधे इंजीन्यरिंग के दूसरे साल में एडमिशन ले सकते हैं.

MBBS क्या होता है डॉक्टर कैसे बने? MBBS Course Admission Exam Syllabus College

IIT JEE Exam क्या है, कैसे तैयारी करें?

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बनें Course और College की जानकारी

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

इसलिए हम पॉलीटेक्नीक को ज्यादा बेहतर बोल सकते हैं. लेकिन यदि आप बजट के हिसाब से देखें तो आपको आईटीआई करने में कम पैसा खर्च करना पड़ता है वहीं पॉलीटेक्नीक करने में ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है. लेकिन बेहतर Polytechnic Course ही है. एक पॉलीटेक्नीक डिप्लोमा करने वाला व्यक्ति हमेशा ITI से ऊपर ही रहेगा उसे ज्यादा वरीयता दी जाएगी. 

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *