पिज्जा का नाम लेते ही आपके दिमाग में किस ब्रांड का नाम आता है. इस सवाल का जवाब ‘Domino’s’ है. क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा पिज्जा Domino’s ही बेचता है. Domino’s के भारत में 1313 Pizza Store हैं. भारत में किसी को भी पिज्जा ऑर्डर करना हो वो Domino’s से ही ऑर्डर करना पसंद करता है. हालांकि कई और भी कंपनियां हैं जो पिज्जा बेचती हैं. लेकिन उन सभी में Dominos काफी ज्यादा पॉपुलर है.
Dominos एक पॉपुलर कंपनी है तो आप भी उसके साथ बिजनेस कर सकते हैं. Domino’s अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए Domino’s Franchise ऑफर करता है. अगर आप भी Domino’s Franchise लेना चाहते हैं तो इससे संबन्धित सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिल सकते हैं.
Contents
Domino’s Company Detail
किसी भी कंपनी की फ्रेंचाईजी (Domino’s franchise in Hindi) लेने से पहले आपको उस कंपनी की हिस्ट्री के बारे में अच्छी तरह पता होना चाहिए. Domino’s एक Multinational Pizza Restaurant Chain है. जिसकी स्थापना साल 1960 में James Monaghan और उनके भाई Tom Monaghan ने की थी. ये करीब 60 साल पुरानी कंपनी है और दुनिया के करीब 83 देशों में फैली है. साल 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक Domino’s के पूरी दुनिया में 15 हजार स्टोर हैं. इनमें से 5000 से भी ज्यादा स्टोर अकेले अमेरिका में हैं. साल 2020 में इनकी इनकम करीब 490 मिलियन डॉलर रही है.
Domino’s Franchise Cost
Domino’s की फ्रेंचाइजी लेना किसी भी व्यक्ति को महंगा पड़ सकता है. क्योंकि इसमें आपको काफी सारा पैसा निवेश करना होता है. लेकिन इसमें कमाई भी काफी अच्छी है. अगर आप मोटी कमाई करना चाहते हैं तो इस बिजनेस में आपको पैसा जरूर लगाना चाहिए.
Domino’s Franchise लेने के लिए आपको 30 लाख से 50 लाख रुपये (Domino’s franchise investment) खर्च करने पड़ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि Domino’s franchise के लिए आपको एक बड़ी जगह पर Pizza बनाने और उसे डिलीवर करने का सेटअप लगाना होगा. इन सब में आपके करीब 30 से 50 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं.
Domino’s Franchise के लिए जमीन (Land for Domino’s Franchise)
इन सभी के अलावा आपको फ्रेंचाइजी लेने के लिए कम से कम 1000 से 2000 स्क्वायर फुट जगह की भी जरूरत पड़ेगी. ये जगह ऐसी लोकेशन पर होनी चाहिए जहां लोगों की आवाजाही रहती हो. यदि लोग ज्यादा नहीं आएंगे तो आपका बिजनेस अच्छा नहीं चल पाएगा. जगह के लिए आपको अलग से पैसा खर्च करना पड़ेगा. आप चाहे तो कहीं बना-बनाया शोरूम या फिर किराए की दुकानें ले सकते हैं. जमीन से संबन्धित निम्न दस्तावेज़ भी आपके पास होने चाहिए.
– जमीन के सभी दस्तावेज़ एड्रेस के साथ होने चाहिए.
– जमीन लीज पर ली गई है तो उसका एग्रीमेंट भी होना चाहिए.
– जमीन के ऊपर कोई सरकारी विवाद नहीं होना चाहिए.
– कंपनी के नियम के अनुसार आपकी जमीन की लोकेशन रोड के किनारे होना चाहिए.
इनके अलावा आपके पास आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए. पते की पहचान के लिए वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल या फिर राशन कार्ड होना चाहिए. आपकी बैंक अकाउंट पासबुक होनी चाहिए. आपका जीएसटी नंबर या TIN नंबर होना चाहिए. प्रॉपर्टी के सभी दस्तावेज़ होने चाहिए. इन सभी के साथ आप Domino’s franchise के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Domino’s Franchise कैसे लें? (How to apply for Domino’s Franchise?)
Domino’s Franchise लेने के लिए भारत में आप सीधे Domino’s से फ्रेंचाइजी नहीं ले सकते हैं. इसके लिए ‘जुबिलेंट फूड वर्क्स लिमिटेड’ नाम की कंपनी है जो Domino’s Franchise देने का काम करती है. Dominos की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको dominos.franchise@jublfood.com इस ईमेल आईडी के जरिये इनसे कांटैक्ट करना होगा. आपका मेल मिलने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि आपसे खुद संपर्क करेंगे और जरूरी पूछताछ करेंगे. इसके अलावा आप जुबिलेंट के कांटैक्ट नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं और जरूरी जानकारी ले सकते हैं.
Domino’s Franchise के प्रकार (Types of Domino’s Franchise)
Domino’s Franchise के तीन प्रकार हैं. इनमें से आपको ये तय करना होगा कि आप किस तरह की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं.
1) ट्रेडीशनल फ्रेंचाइजी
Domino’s के कई सारे pizza center आपने देखे होंगे जहां आप जाते हैं, पिज्जा ऑर्डर करते हैं, और फिर उसे वहीं बैठकर खाते हैं. इस तरह के आउटलेट Traditional Franchise के अंतर्गत आते हैं. इस तरह की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास बड़ी जगह और ज्यादा निवेश होना चाहिए. क्योंकि इसमें किचन सेटअप करना है, रेस्टोरेन्ट बनाना है, पार्किंग स्पेस देना है और पिज्जा की डिलिवरी भी करवानी है. इसलिए इसमें ज्यादा निवेश की जरूरत है.
2) नॉन ट्रेडिशनल फ्रेंचाइजी
आपने कई सारे पिज्जा स्टोर ऐसे भी देखे होंगे जहां आप सिर्फ पिज्जा ऑर्डर कर सकते हैं. यहां पर बैठकर खा नहीं सकते. यहां सिर्फ टेक अवे सिस्टम होता है. इस तरह के पिज्जा आउटलेट को नॉन ट्रेडिशनल कहा गया है. इसमें आपको सिर्फ किचन सेटअप करना है और डिलिवरी के लिए कर्मचारी नियुक्त करना है. ट्रेडिशनल के मुताबिक इसमें कम निवेश करना पड़ता है.
3) Transitional franchise
इस तरह के पिज्जा आउटलेट में कस्टमाइजेशन को महत्व दिया जाता है. स्टोर में जो चीजे फेमस होती हैं उसके हिसाब से फूड मेनू बनाया जाता है. ये सारा काम आपके स्टोर पर निर्भर करता है.
Domino’s के लिए कर्मचारी (Staff for Domino’s Franchise)
इस बिजनेस को आप अकेले शुरू नहीं कर सकते. आपको इसे चलाने के लिए कुछ कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है. इनमें आपके पास कुछ कर्मचारी किचन का काम संभालने के लिए होना चाहिए, कुछ कैश काउंटर पर, कुछ रेस्टोरेन्ट में ऑर्डर लेने के लिए और कुछ डिलिवरी के लिए होना चाहिए. इनके अलावा आपको एक मैनेजर और एक अकाउंटेंट की भी जरूरत पड़ती है. इस तरह आपके पास कम से कम 10 से 15 लोगों का स्टाफ होना चाहिए.
8th Pass हैं तो लें Post Office Franchise, होगी तगड़ी कमाई
Just Dial Registration: जस्ट डायल पर बिजनेस कैसे रजिस्टर करें?
ITC Success Story : सिर्फ सिगरेट ब्रांड नहीं बल्कि 30+ ब्रांड की मालिक है ITC
Domino’s पूरी दुनिया में Pizza का नंबर वन ब्रांड है. ये अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहता है इसलिए पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी के माध्यम से ये अपने पिज्जा स्टोर की संख्या बढ़ाना चाहता है. ऐसे में यदि आपके पास इतना निवेश है कि आप इसकी फ्रेंचाइजी ले पाएं तो आप इसे लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी कमाई की बात करें तो आप जो 30 से 50 लाख रुपये निवेश लगा पाएंगे उसे आप 3 साल के भीतर कवर कर पाएंगे. यानी आपकी सालाना इनकम 10 लाख से ऊपर हो सकती है. इसमें चांस है कि आप हर महीने 1 लाख से ज्यादा कमा पाये.