RozDhan App से घर बैठे कैसे कमाएं पैसे, जानिए पूरी जानकारी

पैसा कैसे कमाएं? ये सवाल काफी छोटा है और इसका जवाब काफी बड़ा. पैसे की कीमत वो लोग ज्यादा जानते हैं जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है. खैर अगर आप बेरोजगार है या Job कर भी रहे है और आपके पास Smartphone और Internet है तो आप बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं. वो भी सिर्फ एक ऐप की मदद से. इस ऐप का नाम रोजधन (Rozdhan App) है और पैसे कमाने के लिए इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है.

क्या है रोजधन ऐप – What is Roz Dhan App

Rozdhan App एक Money Earning App है जहां आप अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं. Google Play Store पर पैसे कमाने की ढेर सारी ऐप है लेकिन उनसे आप इतना पैसा नहीं कमा पाते. रोजधन ऐप एक ऐसी ऐप है जिसकी मदद से आप एक महीने में 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. आपको शायद यकीन नहीं होगा लेकिन इंडिया के ही एक यूट्यूबर ‘Technical Yogi’ ने Rozdhan ऐप की मदद से 8 लाख से ज्यादा रुपये कमाये हैं.

Rozdhan App कैसे Install करें?

अगर आप भी अपने फालतू टाइम में बैठकर पैसे कमाना चाहते हैं और कोई रास्ता ढूंढ रहे हैं तो आप Rozdhan App Install करें. इसके लिए आपको Google Play Store पर जाकर Rozdhan लिखना है. आपके सामने ऐप आ जाएगा. आपको बस उसे इन्स्टाल करना है. Rozdhan App को आप इस लिंक पर क्लिक करके भी Download कर सकते हैं.

Roz Dhan – Earn Money, Paytm Cash, Share & Refer

Rozdhan App Download Link- http://bit.ly/2vwiPAU

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाने का तरीका? How to Make Quick Money Rozdhan App

Rozdhan App से पैसे कमाना काफी आसान है और इस पर आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. पहला तो अगर आप Youtuber या Blogger हैं या आपकी कोई Website है उसके जरिये और दूसरा है की आप Rozdhan App को Install करें और इसमें बताए गए काम करें और पैसे कमाएं. आपको बता दें की Rozdhan App को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं.

Youtuber और Blogger Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आप You tuber या Blogger हैं तो आप इस पर आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले तो आपको इसकी Rozdhan Website https://youtuber.rozdhan.com/ पर जाकर एक फॉर्म फ़िल करना होगा. इसमें आपको अपनी और अपने Youtube Channel की डीटेल देनी होगी. इसके बाद Rozdhan की तरफ से आपसे कांटैक्ट किया जाएगा और आपको काम के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद आप Rozdhan App से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.

 Download Roz Dhan App Earn Easy Ways to Make Money Online

Rozdhan App पर Youtubers और Video Creator किस तरह पैसे कमा सकते हैं?

1) आप Rozdhan के बारे में Full Video बनाए और उसे अपने Youtube Channel पर Upload करें. ये एक तरीके का Paid Pramotion रहेगा जिसके आपको पैसे मिलेंगे.

2) अगर आप Full Video नहीं बनाना चाहते हैं तो आप किसी भी Video के शुरुवात में 1 मिनट Rozdhan App के बारे में बताएं और Video के Description में Rozdhan App का लिंक दें.

3) आप जो लिंक देंगे उसके जरिये कितने लोगों के Rozdhan App Download क्या उस हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे.

4) आप चाहे तो Rozdhan App के साथ Monthly Basis पर जुड़ सकते हैं. इसमें आपको Rozdhan के Logo, Video, Banner And Screen Promotion करना होगा.

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाएं?

Rozdhan App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है आप पहले तो Rozdhan App को Install करें और फिर आप उसे शेयर करें. आप सिर्फ Rozdhan App Download करके और Download करवाकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसका तरीका हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहें हैं.

– सबसे पहले तो जब आप Rozdhan App Installs करेंगे तो आपको 25 रुपये मिलेंगे. इसके बाद जब आप उसमें Referal Code या Rozdhan Invite Code डालेंगे तो आपको 25 रुपये और मिलेंगे. यानि आपको सिर्फ Rozdhan App Install करने पर 50 रुपये मिलेंगे. आप Rozdhan App को Install करके इस Invite Code 05UY9U का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको 25 रुपये और मिल जाएंगे.

 Download Roz Dhan App Earn Easy Ways to Make Money Online

– Rozdhan App को Install करने के बाद आपको पैसे कमाने के लिए इस App को अपने दोस्तों को भेजना होगा और उनसे Install करवाना होगा. अगर आपके दोस्त ने आपकी लिंक से इस App को Download किया तो आपको 1250 Coin मिलेंगे. आपको 250 Coin पर 1 रुपये मिलेंगे और अगर आपके दोस्त ने आपके Rozdhan Invite Code का इस्तेमाल किया तो आपको 25 रुपये और मिलेंगे.

– Rozdhan App से पैसे कमाने के लिए आप इस पर दिख रहे Article को भी शेयर कर सकते हैं. आप 1 Article शेयर करेंगे तो आपको 100 Coin मिलेंगे.

– इसके अलावा अगर आप रोज़ Rozdhan App Open करके Check In करते हैं तो उसके आपको अलग से Coin दिये जाते हैं. जिन्हें आप पैसों में बदल सकते हैं.

Roz-Dhan-App-Earn-Easy-Ways

Rozdhan App को कैसे ज्यादा से ज्यादा Share करें?

Rozdhan App को शेयर करना काफी आसान है. इसके लिए आपको अलग से कोई मेहनत नहीं करनी है. Rozdhan App में ही आप नीचे की तरफ “पैसे कमाएं” पर क्लिक करें. आपको वही ढेर सारे Social Media के Option मिल जाएंगे. मान लीजिये आपको WhatsApp पर शेयर करना है तो WhatsApp के Icon पर क्लिक करें और अपने दोस्तों को इसका लिंक भेजें और अपने दोस्तों से इसे Download करने के लिए और आपका Invite Code इस्तेमाल करने के लिए कहे.

Rozdhan App पर अपना Invite Code कैसे ढूँढे?

Rozdhan App पर पैसे कमाने के लिए आपको Invite Code की जरूरत होती है. अगर आपने ये नहीं भेजा या सामने वाले ने इसका इस्तेमाल नहीं किया तो आप और वो पैसे नहीं कमा पाएंगे. अपना Rozdhan Invite Code पाने के लिए आप सबसे पहले Rozdhan App की स्क्रीन के नीचे दिये गए “पैसे कमाएं” पर क्लिक करें. इसके बाद आप ”इनवाइट फ्रेंड्स” पर क्लिक करें. इसके बाद आपको आपका इनवाइट कोड सामने ही नजर आएगा. इसे कॉपी करे लें और फिर सभी को Rozdhan App की Link के साथ भेजें.

Rozdhan App से पैसे कैसे निकालें?

Rozdhan App पर जिस तरह पैसे कमाना आसान है उसी तरह पैसे निकालना भी आसान है. Rozdhan App से पैसे निकालने के लिए आपका Rozdhan Balance कम से कम 200 रुपये होना चाहिए. आप एक बार में 200 रुपये ही निकाल सकते हैं इससे कम नहीं.

Rozdhan App से जो पैसे आप निकालना चाहते हैं उसके लिए आपको Paytm का उपयोग करना पड़ेगा. आपको यहाँ पैसे Withdraw करने है और वो आपके Paytm में आ जाएंगे. इसके बाद आप Paytm से अपने Bank Account में पैसे Transfer कर सकते हैं . आप चाहे तो सीधे अपने अकाउंट को भी इससे लिंक कर सकते हैं और अकाउंट में पैसा Withdraw कर सकते हैं.

Rozdhan App से कितने पैसे कमा सकते हैं.

Rozdhan App को आपके जितने दोस्त रोज़ Download करेंगे आपको उसके हिसाब से हर Download पर 25 रुपये मिलेंगे. इसकी कमाई पूरी तरह आपके दोस्तों के Rozdhan App Download करने और आपका Invite Code इस्तेमाल करने पर निर्भर करता है.

वही अगर आप एक Youtuber है और अपने विडियो में Rozdhan App का Promotion कर रहे हैं तो आपको 1000 View पर 0.3 डॉलर तक मिल सकता है. इसके अलावा अगर यहाँ से आपकी दी हुई लिंक से कोई व्यक्ति Rozdhan App Download करता है तो उसका पैसा आपको अलग मिलता है.

Rozdhan App से Youtubers ने कितनी कमाई की?

Rozdhan App से Youtubers ने अच्छी कमाई की है. Rozdhan App की Website मुताबिक Youtuber ‘Technical Yogi’ ने 8 लाख से ज्यादा रुपये कमाए है. उनके Youtube पर 4 लाख से ज्यादा Subscriber हैं. इनके अलावा ‘Sai Nitin’ नाम के Youtuber ने Rozdhan App से 4 लाख से ज्यादा रुपये कमाए हैं.

 Download Roz Dhan App Earn Easy Ways to Make Money Online

Rozdhan App भारत की ही App है. जिसका ऑफिस पुणे, महाराष्ट्र में है. इस App से अभी तक कई लोग खूब सारे पैसे कमा चुके हैं. आप चाहे तो Youtube पर इससे कमाई के बारे में देख भी सकते हैं. तो अगर आप भी अलग से बैठे-बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो Rozdhan App को इन्स्टाल करके या फिर इसका Promotion करके पैसे कमा सकते हैं.

CSC Registration : CSC सेंटर कैसे खोलने, Onlinee CSC के लिए कैसे Apply करें?

Debit और Credit Card क्या होते हैं, Debit और Credit कार्ड में क्या अंतर होता है?

NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment transfer करने का तरीका बेस्ट है?

Share Market क्या होता है, BSE, NSE में पैसा कैसे लगाएँ?

बिना Account खुलवाए कैसे बनवाए ATM, क्या है PNB Suvidha Prepaid Card?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *