Telegram बताएगा कहाँ लगेगा Covid-19 का टीका?

Telegram का उपयोग हम सभी एक मैसेन्जर के रूप में करते हैं. भारत में टेलीग्राम का सबसे ज्यादा उपयोग पढ़ाई के लिए और फिल्मे डाउनलोड करने के लिए किया जाता है. लेकिन अब आप Telegram का उपयोग ये पता करने के लिए भी लगा सकते हैं कि आपके शहर में किस जगह पर कोरोना के टीके लग रहे हैं (Find Corona Vaccination Center). इस एप पर आप कुछ ही स्टेप्स के माध्यम से ये पता कर सकते हैं और CoWin Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर कोरोना टीका लगवा सकते हैं.

Corona Vaccination का काम भारत में तेजी से चल रहा है और रोजाना लाखों लोग Vaccination करवा रहे हैं. सरकार वर्तमान में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को Vaccine लगा रही है और भारत में सबसे ज्यादा लोग इसी एज ग्रुप के हैं. Corona Vaccine लगवाने के लिए हम सभी Corona vaccination center को खोजते हैं. इसके लिए वैसे तो कई सारी वेबसाइट और एप डेवलप किए हैं लेकिन Telegram ने भी एक कमाल की सर्विस लांच की है जो आपके शहर में कहाँ पर CoWin Vaccine लगेगी ये बताएगी जिसके बाद आप वहाँ जाकर Vaccine लगवा सकते हैं.

कैसे ढूंढें Vaccination Center?

Corona Vaccination Center ढूँढने के लिए (find cowin center) आपके पास स्मार्टफोन में कोई वेब ब्राउज़र और टेलीग्राम एप होना चाहिए. इन दोनों की मदद से आप अपने शहर के Corona vaccination center को ढूंढ सकते हैं. Cowin vaccination center को ढूँढने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में दी गई लिंक (https://under45.in/telegram.php) को ओपन करें.
– इस लिंक को ओपन करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको फिल करनी है.
– इसमें आपको अपने राज्य का नाम और अपने शहर का नाम फिल करना है.
– शहर का नाम फिल करते ही आपके सामने आपके शहर का Telegram channel आ जाएगा.
– उस channel को अपने टेलीग्राम एप की मदद से जॉइन करें.
– जॉइन करने के बाद उसे ओपन करें.
– channel में आपके शहर के सभी Cowin vaccination center के नाम आ जाएंगे.
– यदि कोई नया Vaccination Center शुरू होता है तो उसका नाम भी आपको अलर्ट के माध्यम से बता दिया जाएगा.
– यहाँ पर आपको Vaccination center की जानकारी तो मिलेगी ही साथ ही आपको ये भी जानकारी मिलेगी कि उस सेंटर में कितने स्लॉट खाली है.

CoWin Registration कैसे करें?

Vaccination Center पर जाने से पहले आपको Cowin Registration करना होगा. ये एक ऑनलाइन प्रोसैस है (Registration process for Cowin) जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं. यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप अपने आसपास के लोगों से स्मार्टफोन की मदद से Registration करवा सकते हैं. Cowin Registration का प्रोसैस आप नीचे पढ़ सकते हैं.

– सबसे पहले Cowin की official website https://www.cowin.gov.in/home पर जाएँ.
– यहाँ पर Register/Sign in yourself पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर फिल करें.
– अपनी पहचान को वेरिफ़ाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ फिल करें.
– इसके बाद आपके नंबर वाला डैशबोर्ड खुल जाएगा. यदि पहले आपके घर में किसी ने उस नंबर के जरिये vaccination करवाया है तो उसकी जानकारी वहाँ आ जाएगी.
– आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए +Add Member पर क्लिक करना होगा.
– इसके बाद आप Covid vaccination registration page पर पहुँच जाएंगे.
– यहाँ आप अपनी पर्सनल डीटेल जैसे अपना नाम, उम्र, एड्रेस, आधार नंबर आदि को फिल करें.
– इसके बाद vaccine लगवाने का दिन और समय चुनें.
– फॉर्म को सबमिट करें.

आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसके माध्यम से ये कन्फ़र्म कर दिया जाएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो चुका है और आप चुने गए टाइम स्लॉट पर vaccination करवा सकते हैं.

Vaccination certificate कैसे डाउनलोड करें?

Cowin vaccination के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है. हालांकि इसका एक प्रिंटआउट आपको vaccination center से दिया जाता है लेकिन यदि आपको ये वहाँ से नहीं दिया गया है तो आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं या फिर पीडीएफ़ के रूप में अपने पास सेव करके रख सकते हैं. Corona Vaccination Certificate कैसे डाउनलोड करें इसका प्रोसैस नीचे दिया गया है.

– सबसे पहले Cowin की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/home पर जाएँ.
– यहाँ पर Register/Sign in yourself पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर फिल करें और Get OTP पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा इसे यहाँ दर्ज करें.
– अब आपके मोबाइल नंबर से यदि आपका vaccination हुआ है तो आपकी जानकारी सामने आ जाएगी.
– इसमें certificate पर क्लिक करें. Certificate download हो जाएगा.

इस तरह आप CoWin Certificate को download कर सकते हैं.

दूसरा डोज़ कितने दिन में लगेगा?

Cowin के कुल दो डोज़ आपको लगने हैं. यदि आपने पहला डोज़ लगवा लिया है या लगवाने वाले हैं तो दूसरा डोज़ कितने दिन में लगेगा ये सवाल आपके दिमाग में आ रहा होगा. तो इसकी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आमतौर पर दूसरा डोज़ 28 से 42 दिन के बीच लगता है. अगर आप इसे लगवाना भूल जाते हैं या फिर ये भूल जाते हैं कि आपको अगला डोज़ कितनी तारीख को लगेगा ये जानकारी आपको इसके डैशबोर्ड में ही मिल जाएगी. इसके लिए बस आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा. आपका डैशबोर्ड आपको खुद ही बता देगा कि कितने दिनों बाद आप vaccine का दूसरा डोज़ ले सकते हैं.

Top 9 Regular income Business: नियमित आमदनी वाले बिजनेस कौन से हैं?

Online Class कैसे शुरू करें, ऑनलाइन सेटअप की पूरी जानकारी

Pulse Oximeter इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?

Corona Vaccination अब बहुत तेज गति के साथ भारत में चल रहा है. हालांकि अभी भी Vaccine की थोड़ी कमी भारत में है और भारत इसे दूर करने के हर संभव प्रयास कर रहा है. Vaccine लगने के बाद आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा, कहीं घूमने-फिरने, धूम्रपान, मदिरापान आदि से भी दूर रहना होगा. अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो आप बहुत ज्यादा बीमार हो सकते हैं और आपको हॉस्पिटल मे भर्ती करने की नौबत भी आ सकती है. इसलिए vaccination की बाद सावधानी बरतें. Vaccine लगवाने का ये मतलब नहीं है कि अब आपको कभी कोरोना नहीं होगा. Vaccine का काम कोरोना को कुछ हद तक रोकना है. ये कोरोना के हो जाने पर कोरोना के असर को भी खत्म करने में सहायक है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Vehicle Full Details

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of…

lic whatsapp service in hindi

LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *