Top 9 Regular income Business: नियमित आमदनी वाले बिजनेस कौन से हैं?

Top 9 Regular income Businesses In Hindi जॉब हो या बिजनेस हर जगह पर रिस्क की संभावना होती है. जॉब में डर होता है कि अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो जॉब चली जाएगी और बिजनेस में ये डर होता है कि कस्टमर नहीं आए या Business अच्छा नहीं चला तो आपका लगा-लगाया पैसा डूब जाएगा.  इसके बावजूद भी कई लोग बिजनेस को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इसमे वो खुद के बॉस होते हैं, उन्हें बंधकर काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है. रिस्क के इस दौर में हम आपको कुछ ऐसे Business बता रहे हैं जो नियमित आमदनी वाले बिजनेस हैं और जिनके चलने की काफी ज्यादा संभावना है.

1) खानपान के बिजनेस – Catering/Food/Restaurant Business

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है खानपान के बिजनेस. ये बिजनेस चाहे आप छोटे लेवल से शुरू करो या बड़े लेवल से इसका चलना काफी हद तक तय होता है. इसका कारण है कि लोगों को रोजाना भूख लगती है और इस भूख को शांत करने के लिए लोग अपने आस-पास टेस्टी खाने की चीजों को ढूंढते हैं. एक बार लोगों को आपका टेस्ट पसंद आ जाए तो फिर लोग जीवनभर आपके ही प्रॉडक्ट को खरीदते हैं.

आप खाने से संबन्धित कोई भी बिजनेस कर सकते हैं. जैसे आप सड़क के किनारे पोहे, समोसे, सैंडविच, चाइनीज आदि का ठेला लगाकर चला सकते हैं या फिर बड़े लेवल पर को रेस्टोरेन्ट खोल सकते हैं. आजकल Zomato और Swiggy के जरिये खान-पान की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में आपको कस्टमर को बुलाने के लिए भी कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

खाने-पीने का बिजनेस सफल करने के लिए आपको अपना टेस्ट मेंटेन करना है. एक बार आपकी बनाई चीजों का टेस्ट लोगों को पसंद आ गया तो वो कहीं से भी आपकी दुकान पर खाने के लिए आ जाएंगे या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर देंगे. इसके अलावा कीमतों का भी ध्यान रखें. आपके प्रतियोगी जिस कीमत पर दे रहे हैं यदि आप उनसे कम कीमत पर अच्छी चीज बनाकर देंगे तो आपके पास कस्टमर की भीड़ खड़ी होगी.

एक बार कस्टमर को आपका टेस्ट जम जाए तो आप धीरे से अपने प्रॉडक्ट के दाम थोड़े-थोड़े बढ़ा सकते हैं. लेकिन अपने प्रॉडक्ट के दाम इतने ज्यादा भी न रखें कि ये आम आदमी की पहुँच से दूर हो जाए क्योंकि ऐसा करने पर आपके कस्टमर किसी कम कीमत वाले व्यक्ति के पास जा सकते हैं.

खाने-पीने का बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश की बात करें तो ये आपके बिजनेस पर निर्भर करता है क्योंकि अगर आप छोटे लेवल पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जैसे सड़क किनारे पर कोई नाश्ते की दुकान लगाना चाहते हैं तो ये 50 हजार से कम के निवेश में शुरू हो जाएगा लेकिन आप कोई बड़ा रेस्टोरेन्ट खोलना चाहते हैं तो आपको जगह, इन्फ्रा आदि को देखते हुए ज्यादा निवेश करना होगा. इसके अलावा आपको मार्केटिंग भी करनी होगी क्योंकि पूरे शहर में लोगों को ये पता नहीं चलेगा कि कोई नया रेस्टोरेन्ट खुला है.

2) ट्यूशन/कोचिंग Tuition/Coaching Class

कई लोग बहुत अच्छा पढ़ाते हैं और स्टूडेंट भी उनके पढ़ाने के तरीके को पसंद करते हैं और उनसे ट्यूशन पढ़ना चाहते हैं या फिर कोचिंग लेना चाहते हैं. अगर आप भी इसी तरह के व्यक्ति हैं तो आप खुद का कोचिंग संस्थान खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. कोचिंग एक ऐसा व्यावसाय है जो 12 महीने चलता है और अच्छे रिटर्न देता है. लेकिन इसके लिए आपका स्टूडेंट के बीच फेमस होना काफी जरूरी होता है. यदि स्टूडेंट आपको और आपके पढ़ाने के तरीके को नहीं जानते हैं तो आपका कोचिंग बिजनेस असफल हो सकता है.

कोचिंग बिजनेस शुरू करने से पहले आप किसी अच्छे संस्थान में पढ़ाएँ जहां स्टूडेंट आपके पढ़ाने के तरीके से प्रभावित हो सके साथ ही वो संस्थान ऐसा हो जहां पढ़ने वाले स्टूडेंट को Extra Tuition की जरूरत पढे. जैसे आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ा सकते हैं जहां स्टूडेंट आपसे काफी प्रभावित हो सकते हैं. एक बार स्टूडेंट आपसे प्रभावित हो गए तो आप धीरे से अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल  सकते हैं जिसके बाद आपको दूसरे संस्थान में पढ़ाने की भी जरूरत नहीं पढ़ेगी.

Coaching institute में निवेश की बात करें तो ये ऐसा बिजनेस है जहां आपको निवेश ज्यादा की जरूरत नहीं होती है. बस आपके पास स्टूडेंट को पढ़ाने की जगह होनी चाहिए. अगर आपके पास जगह है तो आपको बस उनके बैठने की व्यवस्था करनी है और उन्हें पढ़ाने के लिए स्टेशनरी लाना है. इन्हें लाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 20 से 30 हजार रुपये भी खर्च नहीं करने पढ़ते हैं. कोचिंग के बिजनेस में एक दम से बहुत बड़ा संस्थान खोलने की इच्छा न रखें. छोटे लेवल से शुरू करें और बाद में उसे बढ़ाएं.

3) ब्यूटी पार्लर / हैयर सेलून Beauty Parlor / Hair Salon

ब्यूटी पार्लर और हैयर सेलून भी एक ऐसा बिजनेस है जो सालभर चलता रहता है. चाहे दुनिया में कितनी ही परेशानियाँ क्यू न आ जाए लेकिन ये ऐसे बिजनेस हैं जो हमेशा चलते रहते हैं. इसका कारण है कि आज के समय में हर व्यक्ति अच्छा दिखना चाहता है. 8 से 15 दिन के अंतराल पर हर व्यक्ति हैयर सेलून या Beauty Parlour जाता ही है. अगर पुरुषों की बात करें तो हर 8 दिन में उन्हें शेविंग करवानी होती है या बियर्ड सेट करवानी होती है. इसके अलावा 15 दिन से 1 महीने के अंतराल में उन्हें अपने बाल भी कटवाने पड़ते हैं इसलिए हैयर सेलून का बिजनेस काफी अच्छा चलता है और इसमें कमाई भी काफी ज्यादा होती है.

अगर महिलाओं की बात करें तो महिलाएं भी आमतौर पर 15 से 20 दिन में किसी न किसी काम से ब्यूटी पार्लर जाती है. उन्हें भी थ्रेडिंग, अपर लिप्स, पेडीक्योर, वैक्सीन आदि करवाना होता है इसलिए महिलाओं के ब्यूटी पार्लर में भी काफी ज्यादा कमाई होती है. पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं के ब्यूटी पार्लर में ज्यादा फायदा होता है क्योंकि यहाँ पर काफी सारे काम होते हैं और कॉस्मेटिक भी काफी सारे बेचे जा सकते हैं. अगर आपका इस फील्ड में इन्टरेस्ट है तो आप इसे सीखकर अपना खुद का ब्यूटी पार्लर या मेन्स पार्लर खोल सकते हैं.

ब्यूटी पार्लर और हैयर सेलून में निवेश की बात करें तो इसमें आपको जगह के अलावा कम से कम 1 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है. इसका कारण ये है कि आजकल लोग खुद को स्टायलिश दिखाने के लिए अच्छी दिखने वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं. जो पार्लर उन्हें अच्छा दिखाई देगा, जहां की सर्विस अच्छी होगी वे वहीं जाएंगे. ये सब तो कस्टमर को बुलाने का तरीका हो गया लेकिन अगर आपका काम अच्छा है तो आपके लिए सोने पर सुहागा हो जाएगा, आपका कस्टमर आपको छोड़कर कहीं नहीं जाएगा.

4) टिफिन सेंटर Tiffin Center

हर वो शहर जहां पर ज्यादा लोग होते हैं, बाहर के स्टूडेंट पढ़ते हैं वहाँ टिफिन सेंटर की काफी ज्यादा डिमांड होती है. ये बिजनेस भी सालभर चलने वाले बिजनेस में से एक है. इसका कारण है कि जिस शहर में बाहर के लोग ज्यादा रहते हैं और वो अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं वे बाहर का खाना ज्यादा दिन नहीं खा पाते. आमतौर पर बाहर का खाना काफी ज्यादा महंगा भी होता है इसलिए वो टिफिन लगवा लेते हैं. उनकी इस कमजोरी का आप फायदा उठा सकते हैं और अपना खुद का टिफिन सेंटर खोल सकते हैं.

टिफिन सेंटर खोलने के बाद यूं ही नहीं चल जाएगा. न ही अपने आप आपके पास लोग आएंगे. इसे चलाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आपको ऐसी जगह पर जाना होगा जहां के लोगों को टिफिन की जरूरत हो जैसे फैक्ट्री एरिया, हॉस्टल, कॉर्पोरेट ऑफिस या अन्य वर्किंग प्लेस. यहाँ जाकर आपको लोगों को अपने टिफिन सेंटर और उससे जुड़ी चीजों जैसे मंथली आप कितना चार्ज करेंगे, खाने में क्या-क्या देंगे, खाने की गुणवत्ता कैसी होगी? ये सारी बाते उन्हें समझाकर आप उन्हें अपना कस्टमर बनने के लिए कन्वेंस कर सकते हैं.

टिफिन सेंटर में निवेश की बात करें तो ये बिजनेस भी बहुत कम निवेश के साथ शुरू हो जाता है. वैसे टिफिन सेंटर में निवेश करने से पहले आपको अपने कस्टमर बना लेना चाहिए और उसी हिसाब से धीरे-धीरे निवेश करना चाहिए. शुरू में ज्यादा निवेश करने से इस बिजनेस में खासतौर से बचना चाहिए. इसमें आपको जगह या इन्फ्रा पर ज्यादा निवेश नहीं करना है क्योंकि इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. इसमें निवेश आपको खाने-पीने के सामान, पहुंचाने वाले और बनाने वाले की सैलरी पर करना है. इसमें आपके जितने कस्टमर शुरू में बन जाए आप उस हिसाब से निवेश कर दें.

5) सिक्योरिटी सर्विस Security Service

कई सारी जगह ऐसी होती है जहां देखरेख के लिए सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त किए जाते हैं. आप भी अपनी खुद की सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी खोलकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी खोलने के लिए आपको कुछ कानूनी कार्यवाही करनी पड़ती है जिसके बाद आप आसानी से सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी खोल सकते हैं. Security Service Agency खोलने के लिए आपके पास सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले कुछ व्यक्ति होना जरूरी है. आप इन लोगों को किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करके अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा मुनाफा तब होगा जब आपके पास ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड रहेंगे.

6) सब्जी एवं फलों दुकान Vegetable & Fruit Shop

अगर आपके पास निवेश करने के लिए बहुत कम पैसा है और आप कोई छोटा बिजनेस ही करना चाहते हैं तो आप सब्जी या फलों की दुकान लगा सकते हैं. ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें काफी सारे लोगों ने काफी कमाया है. सब्जी और फलों का बिजनेस आप आमतौर पर 5 से 10 हजार के निवेश के साथ ठेले पर शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको जगह की भी जरूरत नहीं होती है क्योंकि आप इसे घूम-घूम कर बेच सकते हैं. यदि किसी एरिया में आपका सामान ज्यादा बिकता है और आपके पास Investment करने के लिए थोड़ा और ज्यादा पैसा है तो आप एक दुकान लेकर उसमें सब्जी और फलों की दुकान को शुरू कर सकते हैं और सब्जी फलों की होम डिलिवरी भी कर सकते हैं.

7) चार्टर्ड अकाउंटेंट Chartered Accountant

हर बिजनेस को मेंटेन करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की जरूरत होती है. अगर आपको इसका काम काफी अच्छे से आता है तो आप छोटे-मोटे बिजनेस के लिए Chartered Accountant का काम कर सकते हैं. इनके लिए आपको फुल टाइम सर्विस देने की जरूरत नहीं होती है. आप अपने हिसाब से टाइम निकालकर इनके लिए घर बैठे काम कर सकते हैं. ये ऐसा बिजनेस है जिसमें निवेश करने की ज्यादा जरूरत नहीं होती है. इसमें आपको अपने स्किल्स पर ज्यादा काम करना होता है.

8) कम्प्युटर और मोबाइल रिपेयरिंग Computer and Mobile Repairing Shop

आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है और अधिकतर व्यक्तियों के पास स्मार्टफोन है और उससे कम लोगोंके पास कम्प्युटर या लैपटाप है. अब लोगों के पास ये चीजे हैं तो इनके खराब होने की संभावना भी है. यही संभावना आपके लिए एक बिजनेस को जन्म देती है और वो बिजनेस है कम्प्युटर और मोबाइल रिपेयरिंग का. इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इनके लिए कोर्स करना काफी जरूरी होता है क्योंकि आप बिना इस काम को सीखे नहीं कर पाएंगे. आपके शहर में आसानी से Mobile Repairing या Computer Repairing का कोर्स सिखाने वाले सेंटर मिल जाएंगे. आप चाहे तो इन्हें किसी प्रोफेशनल द्वारा सीख सकते हैं.

इन कोर्स को सीखने के बाद आपको खुद की एक शॉप खोलनी पड़ती है जिस पर आकर लोग अपने कम्प्युटर, लैपटाप या मोबाइल को रिपयर करवा सके. अगर आप इसे शुरु करना चाहते हैं तो आपको थोड़े ज्यादा निवेश की जरूरत होती है. क्योंकि इसे शुरू करने के लिए आपके पास मोबाइल, कम्प्युटर के पार्ट्स होने चाहिए जिन्हें आपको पहले से ही खरीदना पड़ता है. अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप खोल रहें तो आपको थोड़ा कम ही निवेश करना पड़ेगा लेकिन कम्प्युटर रिपेयरिंग के मामले में आपको थोड़ा ज्यादा निवेश करने की जरूरत पड़ेगी. फिर भी आप 1 से 2 लाख के बीच में दोनों में से किसी एक बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

9) फोटोकॉपी और प्रिंटिंग वर्क Photo Copy & Printing Work

पुराने समय से लेकर आजतक फोटोकॉपी काफी ज्यादा चलन में है. इसके अलावा प्रिंटिंग वर्क भी काफी ज्यादा चलन में है. ये ऐसे बिजनेस है जो हमेशा चलते रहते हैं. फोटोकोपी और प्रिंटिंग वर्क का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बस जगह पर ज्यादा निवेश करना होता है. अगर आपकी शॉप किसी ऐसी जगह पर होगी जहां पर Photo Copy की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है जैसे कोर्ट, कलेक्टर ऑफिस, रजिस्ट्रार ऑफिस, कोचिग संस्थान आदि के पास है तो आपके बिजनेस के चलने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि इन्हें हमेशा प्रिंटिंग वर्क करवाना होता है या फिर फोटोकोपी करवानी होती है. ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसी जगह है जो बताई गई जगहों के पास हो तो आप वहाँ पर फोटोकोपी पर प्रिंटिंग वर्क शुरू कर सकते हैं.

MSME Business Loan कैसे मिलेगा MSME Loan देने वाली बैंक?

स्टार्टअप सफल (Business Startup Mistakes) करने में कभी न करें ये गलतियाँ

Lockdown के बाद कौन से Business शुरू करना चाहिए, कौन से है Profitable Business

खुद का Business कम खर्च (Low Budget) के साथ कैसे शुरू करें?

ये थे कुछ ऐसे बिजनेस जो नियमित आमदनी देते हैं और सालों-साल चलते हैं. इनके बंद होने की संभावना वर्तमान में तो न के बराबर है. अगर आप इनमें से कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके बारे में प्रोपर रिसर्च करके अपना बजट बनाकर बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

This Post Has One Comment

  1. Hi sir namaskar I am deepak chaudhary ,my car up85at7490 ,,,,, Jo ki Agra me attech h ,model 2016 …h me mathura me rehta hu ,isliye me apni car ko city change karvana chahta hu…..muje Agra me bahut hi paresani ho rahi h to please sir or mem ,,,,,,,my mobile no.7456027504 …..please call sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *