Windows 10 Auto Update कैसे बंद करें, Windows update करना क्यों जरूरी है?

दुनिया में अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर में Windows 10 OS का इस्तेमाल करते हैं. Windows 10 का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के सामने हर थोड़े दिन में Windows Automatic Update की समस्या आ खड़ी होती है. कई यूजर्स Windows 10 को Update होने देते हैं तो कई लोग इसे अपडेट नहीं होने देते हैं. कई यूजर्स के मन में ये सवाल होता है कि क्या Windows 10 Update करना जरूरी है? अगर वे इसे नहीं करते हैं तो क्या इससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है? क्या वे इस अपडेट को बंद कर सकते हैं? इस तरह के कई सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

क्या Windows 10 auto update जरूरी है? (Is Windows auto update necessary?)

सबसे पहले हम ये जानते हैं कि क्या Windows 10 auto update करना जरूरी है. तो इसका सीधा सा जवाब है. ऐसा जरूरी नहीं कि आप इसे auto update होने दें. अगर आप इसे update नहीं भी होने देते हैं तो ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन ये तब तक सही है जब तक आप इंटरनेट का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर पर नहीं करते हैं. अगर आप अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट का इस्तेमाल रोजाना करते हैं तो आपको अपने Windows 10 को समय-समय पर Update करते रहना चाहिए. क्योंकि Windows Update आपके कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है. इसकी वजह से Windows के Bugs को fix किया जाता है. लेकिन इसके लिए आप auto update का ऑप्शन चुनें ये जरूरी नहीं. आप अपनी मर्जी से भी इसे सही समय आने पर update कर सकते हैं.

अगर टेक्नोलॉजी के नजरिए से देखा जाए तो स्मार्टफोन हो या फिर कंप्यूटर हो उसे समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए. इससे आपको सुरक्षा के साथ-साथ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का बेहतर तालमेल देखने को मिलता है. Windows update होने के साथ-साथ आपके कंप्यूटर में मौजूद ड्राइवर भी अपडेट हो जाते हैं जिनकी वजह से आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अच्छी तरह से काम करते हैं. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको अपने कंप्यूटर में हैंग होने जैसी समस्या से भी सामना करना पड़ सकता है.

Window 10 auto update कैसे बंद करें? (How to disable windows 10 auto update?)

अधिकतर यूजर्स को इस बारे में पता ही नहीं होता है कि उनके कंप्यूटर में windows 10 auto update हो जाता है. आप चाहे तो अपने कंप्यूटर की सेटिंग में जाकर इसे बंद कर सकते हैं और अपनी मर्जी के मुताबिक नए अपडेट आने पर कभी भी अपडेट कर सकते हैं. अगर आप अपने कंप्यूटर में Windows 10 Auto Update off करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए Process को फॉलो करके कर सकते हैं.

– इसे बंद करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के Start Menu पर क्लिक करें और Search bar में Service टाइप करें. वहाँ आपको Service नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. यहाँ एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपको Windows update को ढूँढना है और उस पर डबल क्लिक करना है.

– इसके बाद एक Pop up box ओपन होगा जिसमें आपको General के अंदर Startup Type का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके अंदर आपको Disable पर क्लिक करना है. ऐसा करने से आपका कंप्यूटर खुद कभी भी Update नहीं होगा.

– अगर आप इसे Manuel करना चाहते हैं तो आपको Manuel को चुनना होगा. जिसमें ये आपको समय-समय पर याद दिलाता रहेगा कि आपको windows update करना है. यदि आपकी इच्छा है तो कर लीजिये अगर नहीं करना है तो मत कीजिये.

इस तरह आप Windows 10 auto update को होने से रोक सकते है या फिर उसे बंद कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि बंद करने के बाद भी आपको नए अपडेट आने पर अपने windows को अपडेट करना होगा. इसलिए यदि आप खुद अपडेट करना चाह रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि समय-समय पर आपको खुद ही इसे अपडेट करना होगा.

Windows 10 Update कैसे करें? (How to update windows 10?)

आपने Windows Auto Update को बंद कर दिया. अब इसके बाद यदि आप कभी इसे update करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए process को देखकर update कर सकते हैं.

– इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के Control Panel (Setting) में जाएँ.
– इसमें आपको Update & Security का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसमें आपको Windows Update का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसमें दायीं तरफ आपको Check for update का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

इस पर क्लिक करके यदि आपके कंप्यूटर पर कोई Update आया होगा तो यहीं से Update हो जाएगा और यदि नहीं आया होगा तो नहीं होगा. ध्यान रखें इसके लिए आपको इन्टरनेट की जरूरत पड़ेगी.

Windows update करने के फायदे (Benefits of Windows Update)

– Windows update करने से आपका Windows Latest Version में बदल जाता है. यानी windows की ओर से यदि कोई बदलाव अपने OS में किया जाता है तो वो अपने आप आपके कंप्यूटर पर Apply हो जाता है.

– Windows update करके आप अपने सिस्टम को लेटेस्ट तो रख ही सकते हैं साथ ही हैकर से भी अपने कंप्यूटर को बचा सकते हैं. क्योंकि हर Update में Bugs को Fix किया जाता है जिसकी वजह से आपका OS पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाता है.

– Windows Update करने से आपके कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड भी बढ़ जाती है. आपने भी कई बार देखा होगा कि कभी-कभी अचानक से आपके कंप्यूटर या Laptop की स्पीड बहुत कम हो जाती है. ऐसा update न करने की वजह से भी होता है.

– Windows Update करने के कारण आपके कंप्यूटर पर जो भी सॉफ्टवेयर चल रहे होते हैं वो बहुत अच्छे तरीके से काम करते हैं क्योंकि Update की वजह से कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के बीच अच्छा तालमेल बैठता है.

अपने Windows को Update करना ठीक वैसा ही है जैसे आप अपनी बाइक को चलाने के लिए उसकी सर्विसिंग कराते हैं. जिसके बाद बाइक और भी अच्छे ढंग से चलती है और अच्छा माइलेज देती है.

Windows 10 क्या है, ये Windows 7 से कैसे बेहतर है?

Apple Macbook या Microsoft Windows कौन सा Laptop है बेहतर?

Windows 7 का सपोर्ट हुआ बंद, Windows 10 का करना होगा इस्तेमाल

Windows auto update को बंद करके आप अनचाहे समय पर इसे अपडेट होने से रोक सकते हैं. क्योंकि इसमें इन्टरनेट की जरूरत होती है और कभी आपको काम करना हो और उस दिन का सारा डाटा इसी में लग जाए तो बड़ी मुसीबत हो सकती है. इसलिए आप इसे बंद कर सकते हैं लेकिन बाद में इसे अपडेट करना न भूलें क्योंकि फिर ये आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *