Facebook Monetization : फेसबुक पर विडियो दिखाकर कमाएं पैसा, जानिए तीन अन्य तरीके

Facebook का इस्तेमाल हम सभी आमतौर पर अपने फ़ोटोज़ और विडियो शेयर करने के लिए करते हैं. इसके अलावा हम इस पर दूसरे के फ़ोटोज़ और विडियो भी देखते हैं. उन्हें लाइक, कमेन्ट और शेयर भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक के जरिये आप पैसा (Earn money from on facebook)  भी कमा सकते हैं. इस पर यूट्यूब की तरह ही पैसा कमाया जा सकता है. अगर आप खुद के विडियो बनाते हैं या फिर आपकी खुद की कोई Content website है तो आप इस पर आसानी से पैसा कमा सकते हैं.

Facebook Watch क्या है? (Facebook Watch in Hindi) 

Facebook का एक कमाल का फीचर है Facebook watch जो आपको Facebook app और website दोनों में देखने को मिलता है. इसे खासतौर पर विडियो देखने और उन्हें अपलोड करने के लिए बनाया गया है. इस पर आप विडियो अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं. पहले ये फीचर भारत के लिए उपलब्ध नहीं था लेकिन अब इसे भारत में भी लांच कर दिया गया है. इस पर आप दूसरे यूजर्स को अपने विडियो दिखाकर पैसा कमा सकते हैं. ये बिलकुल यूट्यूब की तरह ही काम करता है. जिस तरह यूट्यूब पर विडियो के व्यू के अनुसार पैसे आते हैं ठीक उसी तरह आपको फेसबुक पर दिखाए जाने वाले विडियो के पैसे मिलेंगे.

Facebook Watch से पैसा कैसे कमाएं? (How to earn money from facebook watch) 

Facebook Watch से पैसा कमाने के लिए आप एक Video Creator होना चाहिए. जो खुद अपने विडियो बनाते हो. आप अपने विडियो को Facebook पर अपलोड करें. इसके बाद उनके व्यू के अनुसार फेसबुक आपको पैसे देगा. ये सब सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना आसान नहीं है. क्योंकि Facebook Watch से पैसा कमाने के लिए आपको Facebook Watch Eligibility को पूरा करना होगा.

Facebook Watch Eligibility

Facebook के जरिये विडियो दिखाकर पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक के कुछ नियम मानने होंगे. मतलब कुछ योग्यतों को पूरा करना होगा. इसके बाद ही आपको Facebook पर Monetize किया जाएगा.

– आपका Video Content Original होना चाहिए.
– आपका खुद का एक Facebook Page होना चाहिए.
– आपके पेज पर 10,000 Followers होने चाहिए.
– पिछले 60 दिनों में आपके पेज पर 6 लाख मिनट का वॉच टाइम होना चाहिए।
– आपके पेज पर 5 एक्टिव विडियो होने चाहिए.

इन सभी योग्यताओं को यदि आप पूरा करते हैं तो आप Facebook Watch की ओर से आपको Monetize किया जाता है. आप खुद भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Facebook Monetization Apply कैसे करें? 

Facebook से पैसा कमाना है तो आपको अपने पेज को Monetize करना होगा. इसके बाद ही आप इससे पैसा कमा पाएंगे. लेकिन ये अपने आप Monetize नहीं होगा. इसके लिए आपको अप्लाई करना होगा.

जब आप Facebook Watch के In Stream Ads for On-Demand के Criteria को पूरा कर देंगे तो आप Monetize करने के लिए Eligible होंगे. Monetize करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले अपने web browser पर Facebook creator studio ओपन करें.
– अपनी फेसबुक आईडी के जरिये इसमें लॉगिन करें.
– अब आपके सामने आपकी फेसबुक आईडी का क्रिएटर पेज खुल जाएगा. इसमें सबसे पहले तो अपने पेज को सिलेक्ट करें.
– Dashboard में आपको Left side में नीचे की तरफ Monetize लिखा हुआ दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आप जिस पेज को Monetize करवाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
– यदि आपने Criteria पूरा कर लिया है तो आपको Monetize करने का ऑप्शन यहीं आ जाएगा.
– उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अप्लाई कर सकते हैं.

आपके अप्लाई करने के बाद फेसुबुक टीम आपके पेज को Review करेगी. आपके विडियो को देखेगी और उसके बाद आपको Monetize करेगी. Monetize करने के बाद आपको अपनी बैंक डीटेल एड करनी है और इस तरह आप अपना Facebook page monetize करके पैसा कमा सकते हैं.

फेसबुक से पैसा कमाने के अन्य तरीके (Earn Money on Facebook Creator Studio) 

ऐसा जरूरी नहीं है कि फेसबुक पर आप सिर्फ विडियो दिखाकर ही पैसा कमा सकते हैं. इस पर कई सारे और फीचर्स हैं जो आपको पैसा कमाने के मौके देते हैं. इसके लिए बस आपके पास एक ज्यादा फ़ालोवर वाला पेज होना चाहिए. चलिये जानते हैं कि फेसबुक पेज के जरिये पैसा कमाने के और क्या-क्या तरीके हैं?

Subscriptions

अगर आपके पेज पर काफी सारे followers हैं तो आप Subscriptions के लिए भी पैसा ले सकते हैं. आप उनसे अपने कंटैंट के लिए monthly charge कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको कुछ योग्यतों का ध्यान रखना होता है.
– आपके 10 हजार फ़ालोवर होने चाहिए.
– 250 रिटर्निंग व्यूवर होने चाहिए.
– 50 हजार पोस्ट एंगेजमेंट होना चाहिए.
– 1 लाख 80 हजार मिनट का वॉच टाइम होना चाहिए.

Brand Collab Manager

आपका पेज बहुत बड़ा है और आप अपने पेज पर बड़े ब्रांड के प्रमोशन करना चाहते हैं तो ये फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके जरिये आप Brands के साथ पार्टनर्शिप कर सकते हैं. इसके लिए भी कुछ योग्यतों की जरूरत होती है.
– आपके 1000 फ़ालोवर होने चाहिए.
– 15 हजार पोस्ट एंगेजमेंट होना चाहिए.
– 1 लाख 80 हजार मिनट का वॉच टाइम होना चाहिए.
– पिछले 60 दिनों में 30 हजार लोगों ने आपकी विडियो को कम से कम 1 मिनट और 3 मिनट तक देखा हो.

Facebook Stars

ये फेसबुक का एक नया फीचर है. हालांकि ये चुनिन्दा लोगों के लिए ही शुरू किया गया है. फेसबुक इस फीचर के लिए खुद ही Creator को Invite करता है. इसमें आप अपने Live stream में पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपके देखने वाले व्यूवर आपके लिए स्टार खरीदेंगे और उनका नाम हाईलाइट होगा. वो पैसा आपको मिलेगा.

Facebook लाया नया फीचर ‘Animated अवतार

फेसबुक प्रोफ़ाइल सुरक्षित करने के लिए Facebook Profile Lock Feature

Facebook Account से इस तरह हटाएं Third Party Linked Apps

Facebook पर यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास ज्यादा और अच्छे Follower होना चाहिए. तभी आप इनके Monetization Program का हिस्सा बन सकते हैं. इसमें कमाने के लिए कई सारे फीचर्स हैं लेकिन सभी में कुछ ऐसी योग्यताएँ मांगी गई हैं जो ज्यादा फ़ालोवर के साथ ही पूरी की जा सकती है. इसके अलावा आपका खुद का कंटैंट होना चाहिए. आप कहीं और से विडियो लेकर अपने पेज पर लगा रहे हैं तो फेसबुक को उस विडियो को पहचानने में ज्यादा देर नहीं लगेगी और फेसबुक उस विडियो का फायदा आपको नहीं देगा. इसके अलावा भड़काऊ विडियो बिलकुल भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि फेसबुक आपको ब्लॉक करने में ज्यादा देर नहीं करता.

Related Posts

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

ondc kya hai

ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का…

how-to-earn-money-by-watching-ads.png

विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए (Ads देखों पैसा कमाओ)

Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तो मेरा नाम रणजीत सिंह है और Techshole.com का संस्थापक हूँ. यह पोस्ट में आपके साथ साझा करने वाला हूँ. आज…

must-read-10-books-on-how-to-become-a-rich

अमीर बनना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें ये 10 किताबें

अमीर बनना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है क्योंकि ये दिमाग और मेहनत दोनों का ही काम है.  अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो…

Youtube View Product

Youtube View Product क्या है, View Product कैसे Enable करें?

Youtube Video देखते समय एक नया ऑप्शन दिखाई देने लगा है जिसका नाम View Product है. अगर आप भी एक Youtube Creator हैं या फिर यूट्यूब वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *