Laptop pc की स्पीड कैसे जाने

अक्सर काम के दौरान हमारा Laptop और PC स्लो काम करने लग जाता है जिसकी वजह से साईट और फाइल को ओपन होने में काफी समय लग जाता है ऐसे में हमें यह जानना बहुत जरुरी है की कही PC में ज्यादा बैकग्राउंट एप्स तो नहीं जिससे सिस्टम की Speed स्लो होगी है और यदि है तो आप इसके बारे में पता कैसे लगाएगे उसके लिए आपको इन 3 तरीको का इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद आप जान सकते है की आपका Laptop और PC स्लो क्यों चल रहा है इसके अलावा इन तरीको से आप सिस्टम की कई जानकारी का पता लगा सकते है.

1. CPU की स्पीड जानने के लिए सिस्टम की Property में जाना है इसमें जाने के लिए पहले My Computer पर माउस को ले जाकर राईट क्लिक करे यहाँ पर आपको property का ऑप्शन मिल जाए इसमें जाने के बाद में ganeral टैब पर क्लिक कर दे इस पर आप सिस्टम की सभी डिटेल्स जानकारी देख सकते है.

2. दुसरे तरीके में आप Device Manager से भी सिस्टम की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसे ओपन करने के लिए start button पर क्लिक करे और Run में जाकर ‘Devmgmt-msc’ टाइप कर के ok कर दे इसके बाद में आपके पास एक पैनल खुल जाएगा जहाँ आप CPU की डिटेल्स निकाल सकते है.

3. पहले start button पर क्लिक करे वही सर्च बार में RUN लिख कर उस पर क्लिक करे अब run में ‘Msinfo32 टाइप करके ok पर क्लिक कर दे यहाँ आपको नया सपोर्ट पैनल खुलेगा जिसमे आप CPU और Processor speed के बारे में जान सकते है.

Wi-Fi INTERNET की Speed इन आसान से तरीकों से बढ़ा सकते हैं

Slow हो गया आपका Computer तो इन Tricks से करें Fast

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *