Life Certificate: आज ही जमा करें ये सर्टिफिकेट, रुक सकती है पेंशन

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 138 मिलियन सीनियर सिटीजन हैं. इनमें से काफी सारे लोगों को पेंशन (Pension Rules in India) भी मिलती है. जिन लोगों को पेंशन मिलती है उन्हें हर साल अपने जीवित होने का प्रमाण (Jeevan Pramaan Patra) देना होता है. यदि वे नहीं देते हैं तो उनकी पेंशन को रोक दिया जाता है और कुछ ही समय बाद उनकी पेंशन को समाप्त भी किया जा सकता है.

पेंशन लेने के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. अगर आपने ये दस्तावेज़ जमा नहीं किया तो आपकी पेंशन बंद हो सकती है. इसलिए समय रहते आप इसे बनवाकर जमा कर दें. जीवन प्रमाण पत्र क्या है और इसे कैसे जमा करे? इसके बारे में आप यहां जानेंगे.

जीवन प्रमाण पत्र क्या है? (What is Life Certificate?)

जीवन प्रमाण पत्र एक ऐसा सर्टिफिकेट है जो ये साबित करता है कि आप जीवित है. पेंशन विभाग पेंशनर के जीवित होने का प्रमाण हर वर्ष मांगता है. इसलिए इसे बनवाकर आपको हर साल जमा करना होता है. पेंशन लेने के लिए और पेंशन को जारी रखने के लिए ये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. इसे बनवाना बेहद आसान है. आप अपने आधार नंबर और थंब वेरिफिकेशन के जरिये ये साबित कर सकते हैं कि आप जीवित हैं.

Jeevan Pramaan Patra Pensioner से इसलिए लिया जाता है ताकि ये साबित हो सके कि जो व्यक्ति पेंशन ले रहा है वो जीवित है या नहीं है. आजकल पेंशन अकाउंट में आने लगी है. ऐसे में यदि पेंशन जीवित नहीं है और उसकी पेंशन उसके अकाउंट में आती रहेगी तो कोई दूसरा व्यक्ति उन पैसों का उपयोग करेगा. इसलिए लाइफ सर्टिफिकेट की मांग की जाती है.

जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दस्तावेज़ (Documents List for Life Certificate?)

जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ की जरूरत होती है जिनके आधार पर आप अपना Jeevan Pramaan Patra बनवा सकते हैं.

– पेंशनर का आधार कार्ड

– पेंशनर का बैंक और आधार से लिंक मोबाइल नंबर

– पेंशनर का नाम

– पेंशनर का अकाउंट नंबर

– पेंशनर का पीपीओ नंबर

जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ? (How to make Life Certificate?)

आप खुद एक पेंशनर हैं और ज्यादा परेशान नहीं होना चाहते हैं तो आप नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर इसे बनवा सकते हैं. इसके लिए बस आपको खुद जाना है और अपने साथ जरूरी दस्तावेज़ ले जाना है. थोड़ी सी फीस देकर आपका जीवन प्रमाण पत्र बन जाएगा.

लेकिन यदि आप खुद जीवन प्रमाण पत्र बनाना (Jeevan Pramaan Patra Regsitration Process) चाहते हैं तो आप नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले Life Certificate की Official Website (https://jeevanpramaan.gov.in/) पर जाएँ.

– इसके बाद Download के ऑप्शन पर क्लिक करें.

– यहां अपना Email ID और Captcha Code Enter करें.

– अब आपकी Email ID पर एक OTP आएगा उसे अगले पेज पर दर्ज करें और आगे बढ़ें.

– इसके बाद आपको Jeevan Pramaan Software Download करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

– इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें और अपने कंप्यूटर में Install करें.

– सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने पर आपका वेरफिकेशन करना होगा.

– इस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए आपको कुछ Driver की जरूरत भी पड़ेगी जिन्हें आप Jeevan Prmaan की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

– अगले स्टेप में आपसे पेंशनर की डीटेल मांगी जाएगी. सारी डीटेल को फिल करें.

– डीटेल फिल करने के बाद आपके सामने पेंशनर का Jeevan Pramaan Patra आ जाएगा.

– इस सर्टिफिकेट को सेव कर लें और प्रिंट कर लें.

– स्क्रीन पर आपको Pramaan ID भी दिखाई देगी उसे नोट करके रख लें.

जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? (How to download Life Certificate?)

Jeevan Pramaan Patra Download करने का तरीका बहुत आसान है बस इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और Pramaan ID होना चाहिए. इन दोनों चीजों के साथ आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

– Download करने के लिए जीवन प्रमाण वेबसाइट (https://jeevanpramaan.gov.in/) पर जाएँ.

– यहाँ आपको होमपेज पर ऊपर की तरफ Pensioner Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर आपसे Pramaan ID पूछी जाएगी उसे यहाँ फिल करें और कैप्चा कोड फिल करें.

– इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ फिल करें.

– ओटीपी फिल करने के बाद आपको Jeevan Praman Patra Download करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा करें? (How to download life certificate?)

जीवन प्रमाण पत्र बनवाने से आपका काम नहीं चलेगा आपको इसे जमा भी करना होगा. इसे जमा करने के 5 तरीके हैं.

– आप खुद बैंक में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

– यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो आप किसी गैजेटेड ऑफिसर के हस्ताक्षर वाला जीवन प्रमाण पत्र बनवाएँ और उसे जमा कर सकते हैं.

– आप जीवन प्रमाण पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

– आप बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाकर भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

– अगर आप विदेश में रहते हैं तो भी आप जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन इसे जमा कर सकते हैं.

जीवन प्रमाण पत्र की जो तिथि हर वर्ष निर्धारित की जाती है उसके दौरान आपको इसे जमा करवाना चाहिए नहीं तो आपकी पेंशन मिलने में मुश्किल हो सकती है. समय रहते इस काम को निपटा लें नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.

Best Pension Plan: बुढ़ापे का सहारा बनेगी पेंशन, इन 5 योजनाओं में करें निवेश

PF account Holder Benefits : हर महीने कटता है पीएफ़ का पैसा तो आपको मिलेंगे ये 6 फायदे

NACH क्या है, ECS Mandate Form क्यों भरवाया जाता है?

जीवन प्रमाण पत्र के बारे में आप काफी कुछ जान गए होंगे. ये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो ये पुष्टि करता है कि पेंशनर जीवित है या नहीं. आपको इसे बनवाने या जमा करवाने के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है. आज के समय में सारे काम ऑनलाइन होते हैं आपको किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं रहती है. आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं और उसे जमा कर सकते हैं. इसका एक प्रिंट अपने पास रखें. जब आप बैंक पेंशन लेने जाएंगे तो वहाँ आप इसकी एक कॉपी को देकर फिजिकल रूप में भी इसे सबमिट कर सकते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *