LLB क्या है (Bachelor of Laws Course Details in Hindi) वकील कैसे बने?

12th के बाद काफी सारे करियर स्कोप हमारे पास होते हैं और उन्हीं Career Scope में से एक है LLB. इसे करके आप देश में एक वकील – Lawyer बन सकते हैं और यदि आप थोड़ी मेहनत और करते हैं तो आप सरकारी वकील – Public Prosecutor या जज भी बन सकते हैं. वकील एक ऐसा पेशा है जो Engineering, Medical, Commerce जैसी स्ट्रीम से काफी अलग है. इसमें आप पैसों के साथ-साथ इज्जत भी कमा सकते हैं. अगर आप वकील बनना चाहते हैं तो इस लेख में आपको वकील बनने Lawyer-Advocate Kaise Bane in Hindi, LLB Kya Hai, How to Become Lawyer After 12th, Bachelor of Laws [LLB] Course संबन्धित सारी जानकारी मिलेगी.

How to Become a Lawyer? वकील कैसे बनें?

वकील बनने के लिए आप LLB (Bachelor of Laws) का Course कर सकते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी ये है की आपका भारतीय दंड साहिता – Indian Penal Code और न्याय प्रणाली – Judicial system की तरफ कितना रुझान है. आप भारतीय न्याय प्रणाली के बारे में कितना जानते हैं. अगर आपका शुरू से भारतीय दंड साहिता जिसे IPS कहा जाता है और भारतीय न्याय प्रणाली में रुझान है तो आप 12th के बाद वकील बनने के लिए कोर्स कर सकते हैं.

Law Courses After 12th Course, Admissions, Eligibility वकील बनने के लिए कोर्स

Lawyer/Advocate बनने के लिए Eligibility: 12वी के बाद आप कई सारे कोर्स के माध्यम से वकील बन सकते हैं. अगर आप 12वी के बाद वकील बनना चाहते हैं तो आपको वकील बनने के लिए Integrated Course करना पड़ेगा. इस कोर्स में दो कोर्स सम्मिलित होते हैं और इसकी अवधि 5 साल की होती है. इसमे आपको Law के साथ में अलग-अलग सब्जेक्ट का कॉम्बिनेशन मिल जाता है. 

बीए एलएलबी (BA LLB)

बीए एलएलबी उन लोगों के लिए काफी अच्छा रहता है जो वकील बनने के साथ-साथ ह्यूमनीटीज़ के विषयों को पढ्न चाहते हैं. इस कोर्स में आप Political Science और Sociology (समाज शास्त्र) जैसे विषयों के साथ लॉं की पढ़ाई कर सकते हैं.

बीएससी एलएलबी (BSC LLB)

कई लोग होते हैं जिनका बारहवी में साइन्स बैकग्राउंड होता है. ये लोग चाहे तो BA LLB में भी एडमिशन ले सकते हैं लेकिन अगर आप BSC LLB करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. इसमें Economics के साथ लॉं के सबजेक्ट पढ़ाये जाते हैं.

BBA LLB

जिन लोगों को Business  के साथ कानून में रुचि हो वो BBA LLB कर सकते हैं.

B.com LLB

जिन लोगों को कॉमर्स अच्छा लगता है वो लोग Commerce के साथ एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं.

LLB After Graduation? ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कैसे करें?

आप चाहे तो किसी भी Subject में Graduation करने के बाद एलएलबी कर सकते हैं. LLB करने में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है की आप किसी खास विषय में ग्रेजुएशन करके ही LLB करें. Graduation के बाद एलएलबी का कोर्स तीन साल का होता है.

क्या वकील बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षा होती है?

Competitive Exams to Become a Lawyer? वकील बनने के लिए देश में कई निजी और कई सरकारी कॉलेज हैं. निजी कॉलेज में तो कॉलेज लेवल काउन्सलिन्ग के जरिये Admission हो जाता है लेकिन जब सरकार कॉलेज में Admission लेना हो तो आपको प्रतियोगी परीक्षा को पास करना पड़ता है. सरकारी लॉं कॉलेज में Admission लेने के लिए CLAT (Common Law Aptitude Test) को हर साल आयोजित किया जाता है. इस टेस्ट में पास होकर आप देश के किसी Government Law College में Admission ले सकते हैं.

CLAT योग्यता और परीक्षा पैटर्न

– CLAT में हिस्सा लेने के लिए आपका 12वी पास होना जरूरी है.

– CLAT में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र 20 साल या उससे कम होना चाहिए.

– ये एक नेशनल लेवल की एक्जाम है, इसमें देशभर के Student बैठते हैं.

– इस एक्जाम में 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जो पाँच सबजेक्ट से होते हैं. ये सबजेक्ट इंग्लिश, गणित, रिजनिंग, लीगल एटिट्यूट तथा सामान्य ज्ञान के होते हैं.

– इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी की जाती है जो .25 अंकों की होती है.

– CLAT Qualify करने के बाद आप पाँच साल के Law integrated Course में Admission ले सकते हैं.

LLB करने के बाद क्या स्कोप है?

LLB करने के बाद आपके पास कई स्कोप होते हैं.

1) आप शुरू में किसी वकील के Assistant बनें और केस लड़ने की बारीकियों को सीखें.

2) इसके बाद छोटे-मोटे केस आप अपने तौर पर लड़ना शुरू करें.

3) लोगों को कानूनी परामर्श दें.

4) आप प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से जैसे ADPO के माध्यम से Public Prosecutor बन सकते हैं.

5) वकील बनने के बाद आप Civil Judge बन सकते हैं.

वकील बनना आपके लिए एक अच्छा Career Options हो सकता है. अगर आपका दिमाग गणित के सवालों और विज्ञान में नहीं लगता है तो आप वकील भी बन सकते हैं. वकील बनने के लिए आपको कानूनी दांवपेंच की जानकारी होना जरूरी है.

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

CA (Chartered Accountant) कैसे बने, CA Course, Paper और Fees की जानकारी?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

आपने भी देखा होगा की वकील किस तरह केस जीतने के लिए आपको रास्ते बताते है उसी तरह आपको भी कानून के बारे में जानकारी पढ़नी होती है और उन्हें कोर्ट में केस के लिए उपयोग करना होता है. अगर आपका दिमाग इन सभी चीजों में चलता है तो आप वकील बन सकते हैं.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *