CA (Chartered Accountant) कैसे बने, CA Course, Paper और Fees की जानकारी?

10th Class के बाद अधिकतर Student Commerce लेते हैं और उसके बाद B.Com कर लेते हैं. इसके बाद कुछ लोगों की जॉब लगती है और कुछ की नहीं. (How to Become a Chartered Accountant) अगर आप कॉमर्स की ही फील्ड में अपना अच्छा Career बनाना चाहते हैं तो आप Chartered Accountant बन सकते हैं.

इसे हम सीए भी कहते हैं. CA  बनना इतना आसान नहीं है लेकिन यदि आप पढ़ाई में अच्छे हैं और कॉमर्स में रुचि रखते हैं तो आप सीए बनने के लिए ट्राय कर सकते हैं. CA बनने के लिए आपको पता होना चाहिए की सीए के लिए 10 वी के बाद कौन सा विषय लेना है? सीए एक्जाम (CA Exam) की तैयारी कैसे होती है? (CA Exam Pattern) सीए का परीक्षा पैटर्न क्या है? ऐसे कई Question के Answer आपको पता होने चाहिए. सीए कोर्स क्या है पूरी जानकारी हिंदी में?

सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) क्या है? What is CA (Chartered Accountant) ?

CA का पूरा नाम है चार्टर्ड अकाउंटेंट. सीए मुख्यतः वो लोग होते हैं जो किसी कंपनी, किसी संस्था, किसी व्यक्ति के अकाउंट को मैनेज करते हैं. यानि उन्होने कितना कमाया, कितना Investment किया, कितना खर्च किया और कितना टैक्स दिया. इस तरह के काम सीए करते हैं. सीए आपको सही निवेश करने की सलाह भी देते हैं जिससे आपको सरकार को कम Tax अदा करना पड़े. CA के पास आपके पैसों को सही जगह पर निवेश करने के और उन्हें अलग-अलग रास्तों पर लगाने के कई विकल्प होते हैं.

जब आप दसवी पास कर ले तो आपको CA CPT Exam के लिए Registration करना होता है. इसके दो साल बाद यानि 12th पास होते ही आप सीए सीपीटी एक्जाम दे सकते हैं. 10वी के बाद आपको सीए बनने के लिए कॉमर्स विषय के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. इससे आपको सीए की परीक्षा देने में दिक्कत नहीं होती है और आपकी सीए की पढ़ाई काफी अच्छे से हो जाती है.

सीए बनने के लिए ऐसा जरूरी नहीं है की आपका 12th में Commerce Subject हो तो ही आप सीए बन सकते हैं या उसकी एक्जाम दे सकते हैं. सीए की इण्ट्रेंस एक्जाम हर सबजेक्ट के साथ पढ़ा व्यक्ति दे सकता है. आप चाहे आर्ट्स से हो, मैथ से हो या बायो से हो कोई भी व्यक्ति सीए की परीक्षा दे सकता है. बस फर्क इतना हो जाता है की आप अलग विषय से होने एक कारण आपको ज्यादा पढ़ना पड़ता है.

सीए की तैयारी कैसे करें? How to Prepare for CA (Chartered Accountant)

सीए बनना कोई आसान काम नहीं है. IIT, IIM और AIIMS में Admission लेने जैसा ही है CA. इसे कॉमर्स की फील्ड में सबसे ऊंची और अच्छी नौकरी मानी जाती है. इसमें पैसे के साथ-साथ सम्मान भी होता है. सीए बनने के लिए आपको 10th से ही शुरूवात करनी होती है. सबसे पहले सीए बनने के लिए आपको दसवी पास होने के साथ ही CA CPT रजिस्ट्रेशन करवाना है.

इसके बाद आपको 11th में कॉमर्स विषय के साथ दो साल पढ़ाई करनी है साथ ही आपको सीए की एक्जाम के लिए तैयारी करना है. अगर आप वास्तव में सीए ही बनना चाहते हैं तो आपको कॉमर्स विषय के साथ ही 11वी और 12th पढ़ना चाहिए. सीए बनने के लिए 12वी में कम से कम 50% तो होने ही चाहिए. सीए Cpt Exam साल में दो बार होती है. एक बार जून में और एक बार दिसंबर में. सीए सीपीटी को CA Foundation भी कहते हैं.

CA Foundation में टोटल 4 सबजेक्ट होते हैं. इनमें से दो डिसक्रिप्टिव और दो ओब्जेक्टिव टाइप होते हैं. इसमें पास होने के लिए हर सबजेक्ट में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स और चारों विषयों को मिलाकर 50 प्रतिशत मार्क्स आने चाहिए.

सीए एडमिशन कैसे होता है? How is CA Admission?

एक बार 12वी पास होने के बाद आप सीए Cpt Exam दे देते हैं और पास हो जाते हैं तो अगले चरण में आपको IPCC यानि Integrated Professional Competence Course में Admission लेना होता है. इसके लिए आपको IPCC एक्जाम देनी होती है. ये एक्जाम दो ग्रुप में होती है और इसमें पहले ग्रुप में 4 विषय और दूसरे में 3 विषय होते हैं. इसमें भी हर विषय में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स और सभी विषय के मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए तभी आप पास माने जाओगे. इस एक्जाम में Student को एक फायदा ये मिलता है की अगर आपने Group 1 को पास कर लिया और Group 2 को पास नहीं कर पाये तो उसे अलगे अटेम्प्ट में पास कर सकते हो.

सीए फ़ाइनल एक्जाम CA Final Exam

IPCC के ग्रुप 2 की परीक्षा पास करने के 3 साल बाद आपको CA Final exam देनी होती है. इन तीन सालों तक आपको सीए फ़ाइनल की पढ़ाई और Articleship करनी होती है. सीए फ़ाइनल में भी परीक्षा दो ग्रुप में होती है. हर ग्रुप में चार पेपर होते हैं. हर एक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत और सभी के मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स आने चाहिए.

सीए कोर्स में कौन सी ट्रेनिंग होती है? CA Course Training

जब आप सीए का कोर्स कर रहे होते हैं तो आपको कुछ Training भी लेनी होती है. आपकी पहली ट्रेनिंग आईपीसीसी ग्रुप 2 की परीक्षा पास करने के बाद और सीए फ़ाइनल एक्जाम से पहले Information Technology and Orientation Course (ITOC) की ट्रेनिंग लेना जरूरी है. ये ट्रेनिग 2-2 हफ्तों की होती है. इसके बाद जब आपका CA Final Exam हो जाता है तो उसके बाद भी आपको दो ट्रेनिंग देना होती है. इसमें एक है Management and communication skill course (MCS) और दूसरी है Advance ITT ये दोनों ट्रेनिंग भी दो-दो हफ्तों की होती है. इन्हें लेना भी जरूरी होता है. इन सभी एक्जाम को पास करने के बाद आपको ICAI कंपनी में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. इसके बाद आप सीए बन जाते हैं.

CA Course में होने वाले पेपर के नाम Paper names in CA Course

स्टेप 1 CA CPT एक्जाम

इसमें दो सेशन होते हैं.

Sessions 1:

Section A: Fundamentals of Accounting – 60 Marks

Section B: Mercantile Laws – 40 Marks

Sessions 2:

Section C: General Economics – 50 Marks

Section D: Quantitative Aptitude – 50 Marks

स्टेप 2 : आईपीसीसी एक्जाम

ये परीक्षा दो ग्रुप में होती है. पहले ग्रुप में 4 विषय और दूसरे में 3 विषय पूछे जाते हैं.

Group 1:

Accounting – 100 Marks

Business Laws Ethics And Communication – 100 Marks

Cost Accounting And Financial Management – 100 Marks

Taxation – 100 Marks

Group 2:

Advance Accounting

Auditing And Assurance

Information Technology And Strategic Management

स्टेप 3 : सीए फ़ाइनल एक्जाम

Group 1:

Financial Reporting

Strategic Financial Management

Advanced Auditing And Professional Ethics

Corporate And Allied Laws

Group 2:

Advanced Management Accounting

Information Systems Control

Audit, Direct Tax Laws

Indirect Tax Laws

सीए कोर्स की फीस CA Course Fees

सीए की पढ़ाई करने के लिए आपको किसी College जाने की जरूरत नहीं होती है. इसलिए आपको कॉलेज में कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है लेकिन आपको सीए की जितनी भी एक्जाम होती है उनकी तैयारी करनी पड़ती है. आप चाहे तो इन्हें घर बैठकर करें या फिर किसी Coaching Center पर जाकर करें. सीए की कोचिंग फीस पूरी तरह आपके शहर पर निर्भर करती है. ये अनुमान के मुताबिक 50 हजार से 3 लाख तक या इससे भी ज्यादा हो सकती है.

इन सभी के अलावा आप जिस कोर्स के लिए जिस एक्जाम के लिए CA की वेबसाइट पर रजिस्टर होते हैं उसकी फीस भी आपको चुकानी होती है. ये फीस आपको अलग-अलग एक्जाम के लिए अलग-अलग देनी होती है. इसमें Exam Fees, Registration Fees और Training Fees आपसे ली जाती है.

सीए फ़ाउंडेशन कोर्स फीस CA Foundation Course Fee

रजिस्ट्रेशन फीस : 9000 रुपये

एक्जाम फीस : 1000-1500 रुपये

सीए आईपीसीसी इंटरमिडिएट कोर्स

रजिस्ट्रेशन फीस : 18,000 रुपये

एक्जाम फीस : 2700 रुपये

ITOC ट्रेनिंग फीस : 14,000 रुपये

सीए फ़ाइनल एक्जाम फीस : 22,000 रुपये

सीए में करियर और कमाई CA Career and Earnings

जिन लोगों का Commerce में Interest है उनके लिए इससे बेस्ट कोई ऑप्शन नहीं है. इसमें आप शुरू में किसी सीए के अंडर रहकर काम कर सकते हैं और उसकी बारीकियों को सीख सकते हैं. इसके बाद आप किसी कंपनी को जॉइन कर सकते हैं या फिर आप खुद का ऑफिस खोलकर लोगों के लिए काम कर सकते हैं. अलग-अलग कंपनी या संस्थाओं का अकाउंट का काम ले सकते हैं.

आजकल हर संस्थाओं में Account Management का काम बहुत ही जरूरी होता है. आप किसी भी कंपनी में शुरू में सीए के रूप में 4 से 5 लाख रुपये सालाना कमा सकते है. इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी. एक बात का ध्यान रखें की सीए का काम काफी मुश्किल काम होता है. इसमें छोटी-छोटी गलतियां आप पर बहुत भारी पड़ सकती है. इसलिए इस फीडल में संभल कर काम करना जरूरी है. अगर आप अच्छे से काम करते हैं तो आप काफी ज्यादा पैसा और सम्मान कमा सकते हैं.

Chartered Accountant एक बेहद ही अच्छा Career Options है लेकिन इसमें सफल होने के लिए आपको काफी मेहनत और समय देना पड़ता है. आप ये समझ के चलिये की 12वी के बाद आपको इसमें सफल होने के लिए कम से कम 4 साल का वक़्त लगेगा. वो भी तब जब आप किसी परीक्षा में फेल नहीं होंगे. अगर फ़ेल हुए तो आपको और भी ज्यादा वक़्त लग सकता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी करने में कई लोग लगे हुए हैं इसलिए इसमें प्रतियोगिता भी ज्यादा है लेकिन आप चाहे तो पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करके एक अच्छा सीए बन सकते हैं.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *