NEET Full Form: नीट क्या है, NEET की तैयारी कैसे करें?

NEET Kya Hai What is in NEET exam? डॉक्टर को भगवान के बराबर दर्जा दिया जाता है. क्योंकि वे हमारा इलाज करते हैं और हमारी जान को बचाते हैं. अगर आप भी डॉक्टर बनना चाहते हैं (How to become doctor?) तो आपको पता होना चाहिए कि आप कैसे एक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन (Medical College admission) ले सकते हैं? डॉक्टर बनने के लिए NEET एक बहुत जरूरी एक्जाम है. अगर आप अभी तक इसके बारे में नहीं जानते हैं तो इस लेख में आपको NEET क्या है? NEET exam pattern क्या है? NEET के लिए योग्यता? ये सारी जानकारी मिलेगी.

NEET क्या है? | NEET Full form

NEET का पूरा नाम national eligibility cum entrance test होता है. इसे NTA यानि National Testing Agency के द्वारा आयोजित किया जाता है. ये एक entrance exam है जिसमें हिस्सा लेकर आप देश के अच्छे medical college में admission ले सकते हैं. साथ ही इसमें आयी रैंक के आधार पर आप अपनी पसंद का medical course भी चुन सकते हैं.

इस परीक्षा में भारत के स्टूडेंट तो हिस्सा ले ही सकते हैं साथ ही विदेशी स्टूडेंट जो भारत की यूनिवर्सिटी से मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं वे भी हिस्सा ले सकते हैं. अगर कोई भारतीय स्टूडेंट विदेश में मेडिकल कोर्स करना चाहता है तो भी उसे पहले NEET देनी होगी.

NEET ठीक उसी तरह एक एंट्रैन्स एक्जाम है जिस तरह की IIT JEE है. जैसे आप JEE में भाग लेकर इंजीन्यरिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं वैसे ही NEET देकर मेडिकल कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

NEET देकर कौन से मेडिकल कोर्स कर सकते हैं?

हर स्टूडेंट के मन में ये सवाल जरूर आता है कि वो NEET देकर कौन से मेडिकल कोर्स (medical course by neet) में एडमिशन ले सकता है. कई लोग तो ये तक सोचते हैं कि NEET के जरिये सिर्फ एमबीबीएस में ही एडमिशन लिया जा सकता है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आप सिर्फ NEET देकर कई सारे मेडिकल कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इनमें आपका एडमिशन आपकी रैंक के आधार पर तय होगा. NEET देकर आप MBBS (Bachelor of medicine and bachelor of surgery)
BDS (Bachelor of dental surgery)
BAMS (Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery)
BUMS (Bachelor of Unani, Medicine and Surgery)
BHMS (Bachelor of Homeopathic, Medicine and Surgery)
कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा यदि आप नर्सिंग फील्ड में जाना चाहते हैं तो नर्सिंग कोर्स जैसे बीएससी इन नर्सिंग भी आप इसी के जरिये कर सकते हैं.

NEET Exam Pattern

NEET एक ऑफलाइन परीक्षा है. यानी ये एक पेपर पेन मोड एक्जाम है. NEET का पेपर 3 घंटे का होता है जिसमें आपसे 180 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होता है. NEET में कुल 4 विषय से प्रश्न आते हैं. ये विषय बॉटनी, जूलोजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री हैं. इनमें से हर विषय से 45 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुल 180 हो जाते हैं. हर प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होता है. इस तरह ये पूरा पेपर 720 अंक का हो जाता है.

इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप एक प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं तो आपका 1 अंक काट लिया जाएगा. साल 2021 के नोटिफ़िकेशन के अनुसार NEET पेपर इस बार कुल 11 भाषाओं में होगा जिसमें हिन्दी और इंग्लिश भी शामिल हैं. आपको आवेदन करते समय ये बताना होगा कि आप किस भाषा में NEET का पेपर देना चाहते हैं.

NEET कट ऑफ | NEET Cut off

NEET के जरिये यदि आप किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि नीट कट ऑफ कितना है? साल 2020 के कट ऑफ की बात करें तो ये जनरल के लिए 720 से 147 अंक के बीच रहा. जनरल पीएच के लिए 146 से 129 मार्क्स, एसटी/एससी/ओबीसी के लिए 146 से 113 मार्क्स और एसटी/एससी/ओबीसी-पीएच के लिए 128 से 113 मार्क्स रहा. यदि आप अपनी कैटेगरी के हिसाब से भी किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना होगा. NEET में काफी ज्यादा competition है. इसमें उम्मीदवार 720 में से 720 अंक लाते हैं. इसलिए आपको भी अच्छे कॉलेज और अच्छे कोर्स के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और अच्छे मार्क्स लाने पड़ेंगे.

NEET की तैयारी कैसे करें? | How to crack NEET?

NEET की तैयारी करने से पहले NEET की गंभीरता को समझ लेना चाहिए. सबसे पहली बात तो ये कि आप एक डॉक्टर बनने के लिए इस एक्जाम को देने वाले हैं. काफी सारे लोगों की जान आपके हाथों में रहेगी. इसलिए हंसी-मज़ाक में इस एक्जाम की तैयारी करने का फैसला न करें. आप मेडिकल कोर्स के प्रति गंभीर हैं तभी इस एक्जाम को देने के लिए खुद को तैयार करें. तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे NEET की तैयारी कर सकते हैं?

– NEET क्रैक करने के लिए आपको सबसे पहले 10वी पास करनी है. 10वी में कम से कम आपके मार्क्स 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा हो.

– 10वी पास करने के बाद 11वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो विषय लें और 12वी की पढ़ाई भी इन्हीं विषयों के साथ करें.

– 11वी की पढ़ाई के साथ-साथ NEET की तैयारी शुरू करें.

– सबसे पहले NEET Syllabus को अच्छी तरह पढ़ें और समझें कि exam में क्या-क्या टॉपिक पूछे जा सकते हैं.

– सिलेबस को समझने के बाद NEET Previous year paper को अच्छी तरह Analyze करें. इनमें से ये पता करने की कोशिश करें की NEET में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों को किस तरीके से पूछा जाता है.

– सिलेबस को पढ़ने, समझने और प्रश्नों की प्रकृति जानने के बाद अपनी तैयारी को शुरू करें. प्रत्येक विषय को अपने अनुसार बाँट लें और उन्हें पढ़ना शुरू करें.

– आप चाहे तो आप खुद से पढ़ सकते हैं, ऑनलाइन पढ़ सकते हैं या फिर किसी कोचिंग संस्थान की मदद से पढ़ सकते हैं.

– अपनी पढ़ाई करने के साथ-साथ रिविज़न करने पर पूरा ध्यान दें. अगर आप रिविज़न नहीं करेंगे तो आप सबकुछ भूलते जाएंगे और आगे पढ़ते जाएंगे जो आपके किसी काम का नहीं रहेगा.

– अपनी पढ़ाई का मूल्यांकन करने के लिए आप हर हफ्ते पढे गए टॉपिक से टेस्ट दे सकते हैं. आजकल बहुत सारे टेस्ट ऑनलाइन फ्री में मिल जाते हैं.

– पढ़ाई करने के साथ-साथ अपने खान-पान और शरीर पर भी ध्यान दें. समय पर खाना खाये, खूब पानी पीए और व्यायाम भी करें. इससे आपको पढ़ाई में भी मदद मिलेगी.

MBBS क्या होता है डॉक्टर कैसे बने?

12वी के बाद नर्स कैसे बनें, GNM Course क्या है कितनी फीस है?

आईटीआई और पॉलीटेक्निक कोर्स में क्या अंतर है?

इस तरह आप NEET की तैयारी कर सकते हैं और दो साल बाद जब आप 12वी की परीक्षा देने वाले होंगे और आपके कॉलेज में एडमिशन का टाइम आएगा तब आप NEET देकर किसी अच्छे से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और मेडिकल कोर्स कर सकते हैं.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *