Online LIC Premium Payment कैसे करें, LIC Premium Receipt कैसे download करें?

हर परिवार में एक या दो लोगों के पास एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसी (Best LIC Policy) होती है. ये बचत करने का एक बढ़िया ऑप्शन होता है जिसमें आपका पैसा सिक्योर रहता है और आपको उस पर ब्याज भी मिल जाता है. लेकिन इसमें सबसे बड़ा झंझट प्रीमियम भरने का रहता है. आपको हर बार समय पर एलआईसी ऑफिस जाकर प्रीमियम जमा (LIC Premium Payment)  करना होता है. लेकिन आप चाहे तो घर बैठे भी एलआईसी प्रीमियम जमा कर सकते हैं? online LIC Premium payment कैसे करें? इसका पूरा प्रोसेस आप यहां जान पाएंगे.

online LIC Premium payment कैसे करें?

LIC का प्रीमियम भरने के लिए आपमें से कई लोगों को हर बार एलआईसी के ऑफिस जाकर लाइन में खड़े रहना पड़ता होगा. तब आपके दिमाग में सवाल आता होगा कि क्या एलआईसी का प्रीमियम (Online LIC Premium Payment) आप घर बैठे अपने फोन से नहीं भर सकते. असल में ऐसा हो सकता है और इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है. आप घर बैठे कुछ क्लिक करके आसानी से एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं. इस पेमेंट को करने के लिए आपको पास या तो कोई यूपीआई एप होना चाहिए या फिर नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.

ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट करने के दो ऑप्शन हैं. पहला तो आप बिना लॉगिन किए सीधे प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं और दूसरा ये है कि आप अपना अकाउंट एलआईसी की वेबसाइट पर बनाएं और हर बार उसे लॉगिन करके अपना प्रीमियम का पेमेंट ऑनलाइन करें. यहां हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएँगे.

बिना रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें? (LIC Premium Payment without registration)

एलआईसी प्रीमियम पेमेंट ऑनलाइन करने के दो तरीके हैं जिसमें से पहला तरीका बिना रजिस्ट्रेशन वाला है. ये एक आसान तरीका है और इसके जरिये आप कई सारी पॉलिसी के प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. अगर आपके घर में कई सारे लोगों का LIC Premium जमा करना है तो आप इस तरीके के जरिये आसानी से घर बैठे Online LIC Premium Payment कर सकते हैं.

बिना रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम पेमेंट करने के लिए आपको नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करना होगा.

– सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं.

– यहां आपको Online Services का एक Box होमपेज पर ही दिखाई देगा. उसके अंदर आपको Pay Premium Online का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें दो ऑप्शन आएंगे. इनमें से आपको Pay Direct (Without Login) पर क्लिक करना है.

– अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप किस चीज का पेमेंट करना चाहते हैं. इसमें से आप Premium के लिए जिसे चुनना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं.

– इसे सबमिट करने के बाद आपको कस्टमर वेरिफिकेशन करना होगा. इसमें Policy Number, Date of birth, mobile number, Installment amount लिखना होगा और सबमिट करना होगा.

– इसके बाद आपको प्रीमियम की कुल राशि दिखाई जाएगी. इसे वेरिफ़ाई करें.

– इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा. इसमें आपको पेमेंट मोड डालकर अपना पेमेंट करना है.

ग्राहक पोर्टल से एलआईसी प्रीमियम पेमेंट कैसे करें? (LIC Online Premium Payment Process) 

अगर आप हर बार एक ही पॉलिसी के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको ग्राहक पोर्टल के जरिये अपना अकाउंट बनाना चाहिए और फिर एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट करना चाहिए.

एलआईसी के प्रीमियम का पेमेंट आप ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल से भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको खुद को एलआईसी की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद ही आप यहां पर पेमेंट कर पाएंगे. ग्राहक पोर्टल पर अकाउंट कैसे बनाएं और पेमेंट कैसे करें? इसका पूरा प्रोसेस आप नीचे पढ़ सकते हैं.

– सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ पर आयें.

– यहां Online Services के बॉक्स में Customer Portal पर क्लिक करें.

– ये आपको एक नए पेज पर लेकर जाएगा.

– यहां पर यदि आपने पहले कोई अकाउंट नहीं बनाया है तो सीधे New User पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी और पॉलिसी की डिटेल्स फिल करनी होगी.

– इसमें आपको अपना Policy Number, Date of birth, Email ID, PAN Number, Gener, Installment Premium, Mobile Number फिल करके Proceed बटन पर क्लिक करना होगा.

– इसके बाद आपको अपना पासवर्ड जनरेट करना होगा.

– इस तरह आप इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर पाएंगे.

– खुद को रजिस्टर करने के बाद आपको फिर से Customer Portal पर आना होगा.

– यहां आपको Registered user पर क्लिक करके अपना लॉगिन करना होगा.

– इसके बाद आपके अकाउंट का डैशबोर्ड खुल जाएगा.

– इसमें Online Payments के ऑप्शन पर क्लिक करें.

– इसके बाद उस पॉलिसी को चुने जिसके लिए आप पेमेंट करना चाहते हैं.

– अपनी डीटेल को कन्फ़र्म करें और पेमेंट को चुनें.

– पेमेंट में पेमेंट गेटवे को चुनकर अपना पेमेंट करें.

LIC Premium Receipt Download कैसे करें?

Online LIC Premium का भुगतान करने के बाद आपको इसकी Receipt भी हाथोंहाथ Download कर लेनी चाहिए. LIC Premium Receipt Download करना बेहद आसान है. इसका प्रोसेस नीचे बताया गया है.

– सबसे पहले LIC Portal (https://licindia.in/) पर जाएं.

– इसमें Online Services के Box के अंदर Pay Premium Online पर क्लिक करें.

– एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको View/Download Receipt का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर अपना Policy Number, Transaction Date और Transaction Type को फिल करें और सबमिट करें.

– इसके बाद नीचे कुछ ऑप्शन और दिखाई देंगे. जिसमें Receipt number भी दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें और अपनी Receipt को Download करें.

एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत ही आसान काम है. इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है. जितना समय आप एलआईसी ऑफिस जाकर प्रीमियम जमा करने में लगाएंगे उतने समय में आप दूसरे काम निपटा सकते हैं. इसे तो आप कहीं भी कभी भी अपने मोबाइल से जमा कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने प्रीमियम की रसीद भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

LIC Children Money Back Policy : छोटे निवेश से सुरक्षित करें बच्चों का भविष्य

Lapsed Insurance Policy को फिर से करवा सकते हैं शुरू, LIC दे रही मौका

LIC Tech Term Insurance Plan 854 के फ़ायदे ओर कैसे खरीदे

अगर आपका खुद का कहीं बैंक अकाउंट है, आप यूपीआई एप उपयोग करते हैं तो आप ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम पेमेंट जरूर करे. ये आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है. ये कोरोना जैसी महामारी में आपको बाहर जाने में मदद करेगा. साथ ही आपके समय और पैसे दोनों को बचाएगा.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *