PAN Card Correction कैसे करें ,पैन कार्ड सुधार और बदलाव?

PAN Card एक महत्वपूर्ण document है. इसके बिना आप banking से संबंधित कई कार्य नहीं कर सकते हैं. आपने नया PAN Card बनवाया है और उसमें कुछ कमी रह गई या फिर कोई गलती हो गई है तो आप Online PAN Card Correction करवा सकते है. 

PAN Card Update करवाना या PAN Card Correction करवाना कई लोग चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका सही प्रोसेस नहीं पता होता है और वो भटकते रहते हैं या फिर किसी को पैसा देकर इस काम को करवाने की सोचते हैं. लेकिन PAN Card Correction Online होता है. जो काफी आसान है. यदि आपके पास Documents सही हैं तो आप आसानी से PAN Card Update करवा सकते हैं. 

PAN Card Correction के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents for PAN Card Correction) 

Online PAN Card Correction के लिए आपको किसी तरह के दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होती है. हालांकि आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए जो पहचान, निवास प्रमाण पत्र के रूप में आवश्यक होता है. इसके अलावा आपके पास आपका पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर होने चाहिए. इन सभी चीजों के साथ आप Online PAN Card Correction खुद कर सकते हैं या किसी CSC Center पर जाकर करवा सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है आप चाहे तो घर बैठे खुद का या किसी और व्यक्ति के पैन कार्ड में सुधार कर सकते हैं. 

PAN Card Correction Fees कितनी है? (PAN Card Correction Fees) 

PAN Card Update करवाने के लिए आपको फीस भी देनी होती है. हालांकि इसकी फीस इस बात पर निर्भर होती है कि आप अपने पैन कार्ड को फिजिकल रूप में पाना चाहते हैं या नहीं. अगर आप Correct किया हुआ पैन कार्ड फिजिकल रूप में पाना चाहते हैं तो आपको PAN Card Correction Fees का भुगतान करना होता है जिसे आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई की मदद से कर सकते हैं. 

NSDL Website के मुताबिक PAN Card Correction Fees 96 रुपये है. जिसमें 85 रुपये एप्लिकेशन फीस है और 12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स है. पैन कार्ड सुधार के लिए आपको बस इस फीस का भुगतान करना होता है. 

Online PAN Card Correction कैसे करें? (Online PAN Card Correction Process) 

पैन कार्ड सुधार में क्या दस्तावेज़ लगेंगे और कितनी फीस लगेगी इस बारे में तो आप जान ही गए हैं. चलिये अब ये जानते हैं कि ऑनलाइन पैन कार्ड में सुधार करने का क्या तरीका है? 

– Online PAN Correction के लिए आपको Online एक फॉर्म सबमिट करना होता है. इस फॉर्म को सबमिट करने के लिए आप इस लिंक https://bit.ly/39J0isx पर क्लिक करें.

– इस पेज में आपको Application Type में Change or Correction का ऑप्शन दिखाई देगा. उसे सिलेक्ट करें.

– इसके बाद अपनी Category को सिलेक्ट करें. 

– फिर अपनी Personal Detail जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना पैन नंबर फिल करें. फॉर्म को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको एक Token Number दिया जाएगा, इसे अपने पास कहीं नोट करके रख लें क्योंकि ये आगे आपके काम आएगा.

– इसके बाद Continue with PAN Application Form पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलते है जिसमें ये पूछा जाता है कि आप किस तरीके से PAN Card Correction करवाना चाहते हैं. जैसे आप बिना किसी Document को Submit किए Correction करवाना चाहते हैं तो आप उसे सिलेक्ट करें.

– इसके बाद आपको अपने आधार नंबर और आधार कार्ड पर लिखा नाम लिखना होता है.

– इसके बाद आपको अपने PAN Card में जो भी Correction करवाना है उसे चुनें और उसके बारे में सही जानकारी दें.

– इसके बाद आपको अपने एड्रेस के बारे में जानकारी देनी होगी. आप अपने घर का और अपने ऑफिस का एड्रेस दे सकते हैं, साथ ही ये भी बता सकते हैं कि Communication के लिए कौन सा एड्रेस दें.

– इसके बाद आपको Document Submit करने होंगे तो उनमें आप अपने आधार कार्ड को सिलेक्ट कर सकते हैं.

– इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की फोटो स्कैन करके यहाँ अपलोड करनी होती है.

– इसके बाद आप अपना आधार कार्ड स्कैन करके अपलोड करें.

– इसके बाद आपको केवल पेमेंट करना होता है. पेमेंट करने का जो भी तरीका आप चुनना चाहे चुन सकते हैं.

– पेमेंट करने के लिए आप इन्टरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं. 

– पेमेंट करने के बाद एक पेज लोड होगा, उसे लोड होने दें और रिफ्रेश न करें. लोड होने के बाद वो आपको अपने आप दूसरे पेज पर भेज देगा.

– पेमेंट हो जाने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर आपको अपनी सहमति देनी होगी और Authenticate के बटन पर क्लिक करना होगा. 

– अगले पेज पर OTP Authentication पर क्लिक करें.

– आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना होगा और Submit Button पर क्लिक करना होगा.

– आगे Continue with eSign पर क्लिक करें.

– इसमें आप पहले अपनी सहमति देंगे और फिर नीचे आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है.

– आधार लिंक मोबाइल नंबर पर फिर एक ओटीपी आयेगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना है और Verify OTP पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके द्वारा PAN Card Correction Application Form जमा हो जाएगा. इस तरह आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपना पैन कार्ड अपडेट कर सकते हैं या फिर पैन कार्ड में सुधार कर सकते हैं. 

घर बैठे ONLINE PAN CARD बनाने के लिए अपनाएं ये आसान STEPS

Aadhaar Card Pan Card को Link करने में Income Tax ने दी नई सुविधा

Online PAN Card Kaise Banaye

Voter ID Card के लिए करें Online Apply, ऐसे करें Voter ID Card Download

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, e-SHRAM Card के जानिए फायदे, योग्यता

पैन कार्ड में सुधार करने का प्रोसेस कितना आसान है ये आप जान गए होंगे. आवेदन करते वक़्त सभी जानकारी सही-सही से फिल करें और एक से ज्यादा पैन कार्ड न बनवाएँ. यदि आपको एक से ज्यादा पैन नंबर अलॉट किए जा चुके हैं तो आपको अपना पैन नंबर सरेंडर कर देना चाहिए अन्यथा आप पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. यहाँ बताए गए प्रोसेस से आप अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, सिग्नेचर आदि में सुधार करवा सकते हैं. ये पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है और आप घर बैठे खुद भी कर सकते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *