PC के लिए बेहतरीन फोटो एडिटर है PhotoScape, जानिए कैसे करता है काम

फोटो एडिटिंग के लिए इन्टरनेट पर कई सारे एप और सॉफ्टवेयर मौजूद हैं. इन सभी में फोटोशॉप एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल Photo Editing के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है. लेकिन Photoshop चलाने के लिए आपको फोटोशॉप चलाना आना चाहिए. अगर आपको इसका उपयोग  करना है तो आपको किसी क्लास के माध्यम से या ऑनलाइन इसे सीखना पड़ेगा. लेकिन फोटोशॉप के अलावा भी कई सॉफ्टवेयर हैं जिनसे आप फोटो एडिटिंग कर सकते हैं और उनमें Photoscape काफी अच्छा सॉफ्टवेयर है जो आपको आसानी से फोटो एडिटिंग करने देता है.

PhotoScape कैसे डाउनलोड करें?

Photoscape एक फोटो एडिटिंग Software है जो फोटोशॉप की तरह ही काम करता है. इसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो दी गई लिंक (http://www.photoscape.org/ps/main/download.php) पर क्लिक करके कर सकते हैं.

Photoscape Features

Photoscape फोटोशॉप की तरह है इस बारे में तो आप जान गए हैं लेकिन  फोटोस्केप थोड़ा सा अलग है. इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो फोटोशॉप में देखने को नहीं मिलते हैं. अगर आप Photoscape का उपयोग करना नहीं जानते हैं तो आपको इसके फीचर्स जरूर देखने चाहिए.

Editor

किसी भी फोटो को बेहतरीन बनाने के लिए जरूरत होती है एडिटिंग की. इस फीचर की मदद से आप अपने हिसाब से फोटो में एडिटिंग कर सकते हैं. अगर आपकी खुद की वेबसाइट है और उस पर आपको अच्छे एडिट किए हुए फोटो की जरूरत लगती है तो उसके लिए आप यहाँ से Photo Edit कर सकते हैं. यहाँ पर फोटो को एडिट करना बेहद आसान है.

Batch Editor

फोटोशॉप में यदि आपको फोटो में कुछ एडिट करना हो तो सब कुछ अलग-अलग टूल्स की मदद से करना पड़ता है लेकिन इसमें आपको Batch एडिटर नाम का ऑप्शन मिलता है जिस पर बस क्लिक करते ही आप अपने पसंद का इफैक्ट डालकर अपने फोटो को और भी सुंदर बना सकते हैं.

 Page

फोटोशॉप में दो या दो से अधिक फोटो का कोलार्ज बनाने में काफी दिक्कत होती है. लेकिन फोटोस्केप में आप Page ऑप्शन की मदद से एक से अधिक फोटो को जोड़कर आसानी से कोलार्ज बना सकते हैं या फिर उन्हें पासपोर्ट फोटो वाले साइज पर कर सकते हैं. इसे उपयोग करने के लिए आपको बस फोटो को Drag and drop करना होता है.

Combine

इसमें भी आप ढेर सारे फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं लेकिन इसमें आपको ले आउट नहीं मिलता है. इसमें आपको अपने स्किल के आधार पर खुद ही फोटो को जोड़ना होता है और उसे बेहतर लुक देना होता है.

Animated GIF

GIF (GIF का Full Form क्या है, Face GIF कैसे बनाएँ?) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. ये एनिमेटेड फोटो होते हैं जिन्हें आपने फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर देखा होगा. इन्हें भी आप Photoscape की मदद से बना सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि किसी फोटो को GIF बनाना है तो आप उसे Photoscape पर ही बना सकते हैं. इसके लिए आपको इन्टरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Print

अगर आप किसी फोटो को एडिट करके उसे प्रिंट करना चाहते हैं तो आप उसे पहले फोटोस्केप पर एडिट कर सकते है और उसके बाद Print ऑप्शन की मदद से प्रिंट कर सकते हैं.

Splitter

ये फोटोस्केप का एक बेहतरीन फीचर है. इसकी मदद से आप अपने फोटो को कई भागों में बात सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको बस ये सेट करना होता है कि आपको कितना भाग सेट करना है. यानी आप उस फोटो का कितना भाग Split करना चाहते हैं इसके बाद वो फोटो कई भागों में Split हो जाता है.

Screen Capture

फोटोस्केप की मदद से आप अपने कम्प्युटर में जहां का भी स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं इस फीचर की मदद से ले सकते हैं. इसके बाद आप चाहे तो उसे सेव कर लें या फिर किसी के साथ शेयर कर दें.

Color Picker

इसके द्वारा आप फोटो में दिये गए कलर में से किसी भी कलर को चुन सकते हैं और उस कलर को उपयोग कर सकते हैं. ये ऑप्शन फोटोशॉप में भी होता है और ये काफी काम का फीचर होता है. अगर आप फोटो एडिटिंग में टेक्स्ट का उपयोग भी करते हैं तो ये आपके काफी काम का फीचर है.

Raw Converter

इसकी मदद से आप एक फाइल को दूसरी फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं. जैसे आपके पास कोई फोटो JPEG फ़ारमैट में सेव है और आप उसे PNG बनाना चाहते हैं तो आप उसे यहाँ से बना सकते हैं.

Rename

यदि आप किसी फोटो का नाम बदलना चाहते हैं या फिर उसकी प्रॉपर्टीस बदलना चाहते हैं तो इस फीचर की मदद से बदल सकते हैं. आप इसकी मदद से फोटो का नाम, तारीख आदि बदल सकते हैं.

Viewer

फोटोस्केप के इस फीचर की मदद से आप अपने कम्प्युटर पर मौजूद किसी भी इमेज को ओपन करके देख सकते हैं और उसके बाद उसका फोटो स्केप में उपयोग भी कर सकते हैं. यानी की आप फोटोस्केप का इस्तेमाल एक Image Viewer के रूप में भी कर सकते हैं.

ये सभी फोटोस्केप के कुछ बेसिक फीचर्स थे जिनके इस्तेमाल से आप फोटोस्केप को शुरू कर सकते हैं. अगर आप फोटोस्केप को अच्छी तरह सीखना चाहते हैं तो आप Youtube पर इसका पूरा ट्यूटोरियल देख सकते हैं. इस पर हिन्दी भाषा में बड़ी ही अच्छी तरह फोटोस्केप को चलना सिखाया गया है.

मोबाइल से Video Editing कैसे करें, Best Video Editing App

Chroma Background क्या होता है? विडियो का बैकग्राउंड कैसे बदलते हैं?

Photolab क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करें?

Online Photo Selling : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?

इन सभी फीचर्स के अलावा फोटोस्केप पर बहुत सारे फीचर्स हैं जिन्हें आप इस्तेमाल करके अपनी फोटो एडिटिंग स्किल को बहुत अच्छा कर सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि यदि आप फोटोएडिटिंग और ग्राफिक डिज़ाइनिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको फोटोशॉप ही सीखना चाहिए क्योंकि ये सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *