Prepaid से Postpaid हो जाएगी सिम, बस चाहिए एक OTP

दुनिया में अधिकतर लोग Prepaid SIM का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो Postpaid SIM का इस्तेमाल करना उचित समझते हैं. लेकिन Prepaid to Postpaid SIM करना अभी तक इतना आसान नहीं था. इसके लिए आपको कंपनी पर जाकर या किसी सिम की दुकान पर जाकर KYC करवाना होती थी. तब जाकर कहीं आपको पोस्टपेड सिम मिल पाती थी. लेकिन अब आप सिर्फ एक ओटीपी के जरिये अपनी सिम को प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलवा सकते हैं. अगर आप भी अपनी सिम को पोस्टपेड करवाना चाहते हैं तो चलिये जानते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है?

Prepaid to Postpaid कैसे करें?

सिम को आप एक OTP के जरिये Postpaid में बदलवा सकते हैं. लेकिन दूरसंचार विभाग ने कहा है कि कंपनियां इस नियम को अपने हिसाब से जारी कर सकती है. मतलब यदि उन्हें इसमें थोड़ा बदलाव करना है तो वो कर सकती है.

सिम को पोस्टपेड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा. आपको बस अपने कस्टमर केयर पर फोन लगाना होगा और प्रीपेड करवाने के लिए रिक्वेस्ट (Prepaid to postpaid SIM process) करनी होगी. इसे आप IVRS और मैसेज के जरिये भी कर सकते हैं. जिसे आप चुनना चाहे उसे कर सकते हैं.

इसके बाद आपका वेरिफिकेशन होगा. वेरिफिकेशन के लिए आपको पहले केवाईसी करवानी पड़ती थी लेकिन अब केवाईसी करवाने की जरूरत नहीं रहेगी. वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे बताकर आप सिम को पोस्टपेड करवाने का प्रोसेस शुरू कर सकते हैं. ये ओटीपी 10 मिनट के लिए वैध रहेगा और उसके बाद एक्सपायर हो जाएगा.

इस तरह आप अपनी प्रीपेड सिम को पोस्टपेड कर सकते हैं.

पोस्टपेड सिम क्या होती है?

चलिए अब जानते हैं कि पोस्टपेड सिम क्या होती है. (What is Postpaid SIM?) पोस्टपेड सिम अन्य सिम की तरह ही होती है लेकिन इसकी बिलिंग प्रोसेस में थोड़ा सा अंतर होता है. अन्य सिम में जहां आप बैलेंस डलवाने के लिए किसी दुकान पर जाते हैं या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं वैसा इसमें नहीं होता है. इसमें आपको हर महीने बिल भेजा जाता है. इस बिल का भुगतान आपको हर महीने करना होता है. ये बिल आपकी की गई बातचीत और सिम के इस्तेमाल के आधार पर भेजा जाता है. आमतौर पर आप इसे सीधे भी खरीद सकते हैं या फिर अपने प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलवा सकते हैं. ऑफिशियल इस्तेमाल के लिए हम इसी तरह की सिम का इस्तेमाल करते हैं.

प्रीपेड सिम क्या होती है?

प्रीपेड सिम (Prepaid SIM in Hindi) का इस्तेमाल हम सभी अपने स्मार्टफोन में करते हैं. इस तरह की सिम में आप बैलेंस डलवाते हैं ये बैलेंस महीने वाला हो सकता है, टॉकटाइम हो सकता है या फिर नेट बैलेंस होता है. इस तरह की सिम को ही प्रीपेड सिम कहा जाता है. आम उपयोग के लिए हम इसी तरह की सिम का उपयोग करते हैं.

eSim क्या है, Micro SIM और eSIM में क्या अंतर होता है?

Sim Swap कैसे होता है, Sim Swapping से कैसे बचें?

इस तरह बिना SIM Card के करें Call

प्रीपेड और पोस्टपेड सिम के बारे में आप जान गए लेकिन इन दोनों में से आपको कौन सी सिम लेना चाहिए ये सवाल जरूर आपके दिमाग में आ रहा होगा. तो आप प्रीपेड सिम को खरीद सकते हैं क्योंकि आजकल इसमें काफी बेहतरीन प्लान आने लगे हैं. वहीं पोस्टपैड में इनके मुक़ाबले थोड़े महंगे प्लान होते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *