SSC MTS Bharti: एसएससी में निकली बम्पर भर्ती, 3600+ पदों पर करें आवेदन

एसएससी भारत का सबसे बड़ा भर्ती आयोग है. इसके जरिये साल भर में जितने पदों पर भर्ती की जाती है मुश्किल है किसी और आयोग के द्वारा इतने पदों पर भर्ती की जाती हो. हाल ही में SSC MTS 2022 Notification जारी किया है जिसमें 3600 से भी ज्यादा पद हैं. इन पदों पर आप आवेदन कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं.

SSC MTS क्या है? (What is SSC MTS in Hindi?) 

SSC MTS केंद्र सरकार की Group ‘C’ Job है जो नॉन गैजेट होती है. एमटीएस का Full Name ‘Multi-Tasking Staff’ होता है. इन्हें देश के विभिन्न विभागों, आयोग में MTS के रिक्त पदों के लिए भर्ती किया जाता है. एमटीएस में कई तरह के पद होते हैं जो ग्रुप सी के अंतर्गत होते हैं.

इसमें आवेदन करने पर आप भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय, विभाग, संवैधानिक आयोग, सांविधिक आयोग आदि में नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा एमटीएस के तहत हवलदार की भी भर्ती निकली है. जिसके तहत आप सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार बन सकते हैं.

 एसएससी एमटीएस योग्यता (SSC MTS Eligibility) 

SSC MTS 2022 Bharti में यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी योग्यताओं का भी पता होना चाहिए. Notification के अनुसार इससे संबन्धित निम्न योग्यता है.

– आवेदक भारत का नागरिक हो.

– नेपाल और भूटान के नागरिक भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

– सीबीएन में हवलदार और एमटीएस के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी आपका जन्म 1997 से 2004 के बीच होना चाहिए.

– सीबीआईसी में हवलदार और एमटीएस के पदों पर आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी आपका जन्म 1995 से 2004 के बीच होना चाहिए.

– आयु सीमा में विशेष वर्गों को छूट दी गई है. जैसे एससी और एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष, पीडबल्यूडी को 10 वर्ष की छूट दी गई है.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का दसवी पास होना अनिवार्य है.

इन सभी योग्यताओं के साथ आप एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन हवलदार के पदों के लिए आपका शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है. इसके बारे में जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं.

एसएससी एमटीएस सिलेक्शन प्रोसेस (SSC MTS Selection Process in Hindi) 

SSC MTS में सिलेक्ट होने के लिए आपको 4 लेवल पार करने होंगे. जो इस तरह हैं.

1) Paper-I : Computer Based Examination

2) Paper-II : Descriptive

3) Physical Efficiency Test (PET)

4) Physical Standard Test (PST)

एसएससी एमटीएस एक्जाम पैटर्न (SSC MTS Exam Pattern) 

SSC MTS Exam Pattern की बात करें तो. इसमें सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है. इसमें 4 विषय से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस तरह कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है.

Part

Subject

Number of Questions/Marks

Time Duration

I

General English

25/25

90 Minute

II

General Intelligence & Reasoning

25/25

III

Numerical Aptitude

25/25

IV

General Awareness

25/25

 

इसमें दूसरा पेपर Descriptive होता है. ये कुल 50 अंकों का होता है. इसमें आपको एक छोटा निबंध और एक लेटर लिखना होता है. इसे हल करने के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जाता है.

 इसमें तीसरा लेवल Physical Efficiency Test (PET) होता है.

– इसमें पुरुषों को 15 मिनट में 1600 मीटर दौड़ लगानी होती है.

– महिलाओं को 20 मिनट में 1 किमी दौड़ना होता है.

– पुरुषों को 30 मिनट में 8 किमी साइकिल चलानी होती है.

– महिलाओं को 25 मिनट में 3 किमी साइकिल चलानी होती है.

इसका चौथा लेवल Physical Standard Test (PST) होता है. इसमे आपके शरीर का परीक्षण किया जाता है. इसके अनुसार

– पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 157.5 सेमी होनी चाहिए.

– महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेमी होना चाहिए.

– पुरुष उम्मीदवारों का सीना 76 सेमी तथा 5 सेमी फुला हुआ होना चाहिए.

– महिलाओं का वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए.

 जो आवेदक इन चारों लेवल को पार कर जाता है वो इसमें सिलेक्ट हो जाता है. इसके बाद दस्तावेज़ की जांच करने के बाद आपको जॉइनिंग दे दी जाती है.

एसएससी एमटीएस सिलेबस (SSC MTS Syllabus) 

एसएससी की ओर से एमटीएस के लिए जो नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है उसमें इसका सिलेबस भी दिया गया है. इस पूरी परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. जिनका सिलेबस आप नीचे पढ़ सकते हैं.

SSC MTS English Language Syllabus

Candidates’ understanding of the basics of English Language, its vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms and its correct usage, etc. and writing ability would be tested.

 SSC MTS General Intelligence and Reasoning Syllabus

space visualization, problem solving, analysis, judgment, decision making, visual memory, discriminating observation, relationship concepts, figure classification, arithmetical number series, non-verbal series etc. The test will also include questions designed to test the candidate’s abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationship, arithmetical computation and other analytical functions.

 SSC MTS Numerical Aptitude Syllabus

It will include questions on problems relating to Number Systems, Computation of Whole Numbers, Decimals and Fractions and relationship between Numbers, Fundamental arithmetical operations, Percentages, Ratio and Proportion, Averages, Interest, Profit and Loss, Discount, use of Tables and Graphs, Mensuration, Time and Distance, Ratio and Time, Time and Work, etc.

SSC MTS General Awareness Syllabus

Questions will be designed to test the ability of the candidate’s general awareness of the environment around him and its application to society. Questions will also be designed to test knowledge of current events and of such matters of everyday observation and experience in their scientific aspects as may be expected of an educated person. The test will also include questions relating to India and its neighboring countries especially pertaining to Sports, History, Culture, Geography, Economic scene, General Polity including Indian Constitution, and Scientific Research etc.

एसएससी एमटीएस के लिए यदि आप योग्य हैं तो इसके सिलेबस को पढ़कर इसकी तैयारी में जुट जाएँ. साथ ही physical की तैयारी भी शुरू कर दें.

Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?

SSC Exam क्या है, SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

Women Entry in Army: लड़कियां कैसे करें इंडियन आर्मी जॉइन, जानिए 5 रास्ते?

इन दोनों की तैयारी करके ही आप इसमें नौकरी पा सकते हैं. Computer Based exam की तैयारी के लिए आप जो भी टेस्ट देंगे उन्हें आप कम्प्युटर पर ही प्रैक्टिस करें. क्योंकि ये टेस्ट आपको बहुत ही स्पीड के साथ कंप्यूटर पर देना होता है.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *