e-Challan कट गया है तो घर बैठे भरें फाइन, ये है प्रोसेस

traffic e challan payement online process in hindi सड़क पर वाहन चलाते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है.जरा सी भी लापरवाही वाहन चलाने वाले और वाहन से टकराने वाले दोनों व्यक्ति की जान ले सकती है या उनके जीवन को खराब कर सकती है. दुर्घटनाओं में कमी हो और सड़क पर सुरक्षा बनी रहे इसके लिए सरकार ने ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules Challan)  को बनाया है और लागू भी किया है. लेकिन जाने-अंजाने में भूल हो ही जाती है और ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन हो जाता है. 

जब भी कभी आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और पकड़े जाते हैं तो आपको ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चालान भरना पड़ता है. लेकिन आजकल तकनीक काफी बदल चुकी है. हर चौराहे पर कैमरे होते हैं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर उनके गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उनका चालान ऑनलाइन काट (Traffic Online Challan) दिया जाता है और पोस्ट के जरिये घर भेज दिया जाता है. इस चालान को आप चाहे तो आरटीओ ऑफिस जाकर भर सकते है या फिर ऑनलाइन (e-Challane Online) भी भर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन ई-चालान भरना चाहते हैं तो उत्तरप्रदेश ट्रैफिक विभाग द्वारा एक बहुत ही अच्छी पहल की गई है जिसके द्वारा आप घर बैठे चालान भर सकते हैं.

चालान भरने की ऑनलाइन सर्विस (Traffic Challan Online Payment) 

वाहन का चालान कटने पर उसे भरना जरूरी होता है नहीं तो आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है. कई लोग चालान भरने के लिए आरटीओ ऑफिस जाते हैं इससे आपका समय भी खराब होता है और आपका पैसा भी खर्च होता है लेकिन यही काम आप घर बैठे या नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर भी भर सकते हैं. उत्तर प्रदेश ट्रैफिक विभाग की ओर से जारी इस सर्विस में आप घर बैठे ई चालान भर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ उत्तरप्रदेश ट्रैफिक विभाग की वेबसाइट http://traffic.uppolice.gov.in/ पर जाना होता है. 

ऑनलाइन ई चालान कैसे भरें? (How to fill Online Traffic Challan?) 

अगर आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. जैसे नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया है, रेड लाइट जंप की है या स्पीड लिमिट से ज्यादा पर गाड़ी चलाई है. तो आपको जुर्माना देना होता है. चालान भरने के लिए आपको 60 दिन की छूट मिलती है. अगर कोई व्यक्ति इससे ज्यादा अवधि के बाद भी चालान का पेमेंट नहीं करता है तो उसे कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है.

ई चालान भरने के तरीका (Online Traffic Challan Submit Process) 

अगर आप चालान को ऑनलाइन तरीके से भरना चाहते हैं तो नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाएँ.

– यहां अपने वाहन की डिटेल्स फिल करें. जैसे गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर और कैप्चा कोड. 

– इसके बाद Get Details पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर आपको आपके चालान की डिटेल्स मिल जाएगी.

– इसमें ही आपको Pay Now का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

– इसमें आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.

क्या होती है Virtual Digital Assets, भारत में कितना है डिजिटल असेट्स पर टैक्स?

Jay Anmol Ambani Biography : 24 की उम्र से संभाला बिजनेस, अनिल अंबानी के लिए लाये थे ‘सौभाग्य’

LIC ला रहा है भारत का सबसे बड़ा IPO Investment, एलआईसी ग्राहक ऐसे करें निवेश

इस तरह आप घर बैठे, बिना कहीं पर जाये ऑनलाइन ई चालान पेमेंट कर सकते हैं और असुविधा से बच सकते हैं. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *