Life Insurance Corporation (LIC) अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी को शेयर मार्केट में उतारने वाला है जिसके लिए जल्द ही LIC IPO लेकर आएगा. बताया जा रहा है कि भारत के इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (Biggest IPO in India) होगा. क्योंकि इसके माध्यम से एलआईसी 65 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश जुटा सकती है. इसके बदले में एलआईसी की सिर्फ 5 प्रतिशत हिस्सेदारी ही जाएगी.
Contents
कौन खरीद सकता है एलआईसी आईपीओ (Who eligible for LIC Shares ?)
एलआईसी आईपीओ को हर भारतीय नागरिक खरीद सकता है. लेकिन इसके लिए आपका Trading Account और Demat Account होना अनिवार्य है. मतलब आप पहले से ट्रेडिंग करते हैं तो एलआईसी आईपीओ में भी पैसा लगा सकते हैं. लेकिन यहाँ पर एलआईसी ने अपने Policy Holder को एक खास फायदा दिया है.
एलआईसी ने अपने आईपीओ का 10 प्रतिशत हिस्सा अपने पॉलिसी होल्डर के लिए रिजर्व रखा है जिस पर Share खरीदने वालों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसका मतलब ये है कि मान लीजिये एलआईसी 1 लाख आईपीओ को लेकर आता है 100 रुपये के रेट पर. तो करीब 10 हजार आईपीओ एलआईसी कस्टमर के लिए रिजर्व रहेंगे और इन आईपीओ की कीमत उन्हें 95 रुपये ही चुकानी पड़ेगी.
एलआईसी आईपीओ में कैसे निवेश करें? (How to invest in LIC IPO?)
एलआईसी आईपीओ में कोई भी lic policy holder investment कर सकता है. लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
– जो भी व्यक्ति आईपीओ खरीदना चाहता है उसका Demat Account होना जरूरी है.
– जो भी एलआईसी पॉलिसी होल्डर आईपीओ को खरीदना चाहता है उसके लिए उसके पास एक्टिव एलआईसी पॉलिसी होना चाहिए. यदि उसने पॉलिसी को सरेंडर किया है या लेप्स किया है तो वो आईपीओ के रिजर्व हिस्से के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है.
– अगर आपके पास जाइंट पॉलिसी है तो आप किसी एक के नाम पर आईपीओ ले सकते हैं.
– वे सभी पॉलिसी होल्डर जो एलआईसी के रिकॉर्ड में हैं वो एलआईसी आईपीओ खरीद सकते हैं.
Demat Account कैसे खुलवाएँ? (How to open Demat Account?)
LIC का IPO खरीदने के लिए आपके पास Demat Account का होना बेहद जरूरी है. इसलिए यदि आप एलआईसी आईपीओ खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द Demat Account खुलवा लें. Demat Account आप कैसे खुलवा सकते हैं इसका प्रोसेस आप नीचे पढ़ सकते हैं.
– Demat Account खुलवाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
– आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए.
– आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए.
– आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए.
– आपके पास एक निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
– Demat account खुलवाने के लिए आप किसी ट्रेडिंग ब्रोकर प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं.
– यहाँ आप अपनी जरूरी डिटेल्स फिल करके तथा अपने डॉकयुमेंट अपलोड करके अपना Demat Account बना सकते हैं.
IPO क्या होता है? (What is IPO in Hindi?)
एलआईसी देश का सबसे बड़ा आईपीओ ला रहा है लेकिन आईपीओ क्या होता है क्या आप इस बारे में जानते हैं.
IPO का पूरा नाम Initial Public Offering होता है. कोई भी कंपनी जब मार्केट में स्थापति हो जाती है और अच्छा बिजनेस करने लग जाती है तो उसे अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है. ये पैसा कंपनियाँ अपनी हिस्सेदारी को मार्केट में बेचकर ले सकती है.
इसके लिए भी कंपनियों के पास दो विकल्प होते हैं. एक विकल्प तो ये होता है कि कंपनियाँ सीधे खुद कोई इन्वेस्टर ढूंढ ले और कंपनी का कुछ हिस्सा उन्हें दे दें. जैसे किसी बड़ी रकम के बदले कंपनी का 10 प्रतिशत उस इन्वेस्टर को दे दिया.
वहीं दूसरा तरीका आईपीओ वाला होता है. इसमें कंपनियाँ अपने कुछ प्रतिशत हिस्से के कई सारे शेयर बनाती है और इन्हें आम जनता के बीच शेयर मार्केट में लाया जाता है. शेयर मार्केट में प्रति शेयर की कीमत के हिसाब से इन्हें खरीदा जाता है. जितने शेयर कंपनी के बिकते जाते हैं कंपनी के पास उतना पैसा इकट्ठा होता जाता है. और जितना ज्यादा पैसा कंपनी के पास इकट्ठा होगा उतनी ही ज्यादा कंपनी की वैल्यू बढ़ेगी.
किसी भी कंपनी की वैल्यू उसमें आए investment के आधार पर तेजी से बढ़ती है.
आईपीओ शेयर मार्केट में आने की पहली स्टेज है. कोई भी कंपनी जब पहली बार Share Market में आती है तो उसे अपना आईपीओ लांच करना होता है. इसके बाद ये शेयर मार्केट में ट्रेड होने लगती है.
Share Market से पैसा कैसे कमाते हैं? (How to earn money from Share ?)
Share Market से पैसा कमाने का गणित बिलकुल किसी शेयर को खरीदने और उससे मुनाफा कमाने की तरह है.
आईपीओ को आप जब खरीदते हैं तो किसी कीमत पर खरीदते हैं. जैसे मान लीजिये कि आपने किसी एक Share को 100 रुपये में खरीदा. अब कंपनी के Share तेजी से बिक रहे हैं. ऐसे में कंपनी की वैल्यूशन बढ़ रही है. कंपनी की वैल्यूशन जब बढ़ती है तो आपके पास मौजूद IPO का दाम भी बढ़ता है. हो सकता है आपके द्वारा खरीदा गया 100 रुपये का आईपीओ 110 रुपये का हो जाए या फिर 1000 रुपये का हो जाए. जब आपके शेयर के अच्छे दाम मिले आप उसे बेच दे. आपका मुनाफा हो जाएगा. इस तरह आप Share से पैसा कमा सकते हैं.
किसी भी Share पर पैसा लगाने से पहले आपको दस बार सोचना चाहिए क्योंकि आपका लगाया गया पैसा डूब भी सकता है. जब भी कोई आईपीओ लांच होता है तो शुरू में उसकी खूब हाइप बनाई जाती है. खूब बढ़ा-चढ़ाकर उसके बारे में बताया जाता है. इस चक्कर में काफी सारे लोग आईपीओ खरीद लेते हैं लेकिन उन्हें ज्यादा समय तक होल्ड नहीं कर पाते.
शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है Stock Market में कैसे निवेश करें?
ITR File करने वालों को ही मिलते हैं ये 8 फायदे
Upstox क्या है, (What is Upstox?) इस पर पैसे कैसे कमाएं, Free Demat Account कैसे खोलें?
Money Saving Tips पैसे बचाने के लिए अपनाए ये नियम
जब कोई इन्वेस्टर ज्यादा समय तक आईपीओ को होल्ड नहीं कर पाएगा तो वो उसे जल्दी-जल्दी बेचेगा. ऐसे में यदि बहुत सारे व्यक्ति उस कंपनी के शेयर को एकदम बेचने लगे तो कंपनी की पूंजी घटने लगेगी, उसकी वैल्यूशन घटेगी और उसके शेयर के दाम भी घटेंगे. इसलिए शेयर मार्केट को रिस्क वाला मार्केट कहा जाता है.
इसमें आपको उन्हीं चीजों पर अपना पैसा लगाना चाहिए जिन पर आपको विश्वास हो. कोई भी कंपनी जिसके बारे में आप बहुत अच्छे से जानते हैं, उसके बिजनेस मॉडल को समझते हैं उसी पर पैसा लगाना चाहिए. वो कंपनी आपको अच्छे रिटर्न दे सकती है. लेकिन किसी के कहे में आकर यदि आप आईपीओ में पैसा लगाएंगे तो आपका नुकसान होने की संभावना बहुत ज्यादा रहेगी.