WhatsApp 6 New Features Video Call से Status तक किए खास बदलाव

WhatsApp Messaging App दुनिया भर में खासतौर पर भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Chatting App है. हालांकि इसे सिर्फ चैटिंग ऐप कहना गलत होगा क्योंकि इससे आप चैटिंग के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं. WhatsApp ने अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए लॉकडाउन के माहौल में कुछ बदलाव किए हैं. अगर आप WhatsApp चलाते हैं तो आपको पता होना चाहिए की WhatsApp पर क्या New Feature है और क्या नए WhatsApp Update आए हैं (WhatsApp 6 New Features In Hindi). WhatsApp ने पिछले कुछ दिनों में App में खास 6 Update किए हैं.

WhatsApp Group Video Call Limit Increased

WhatsApp के जरिये आप चैटिंग के अलावा Video call भी कर सकते हैं. देखा जाए तो WhatsApp के जरिये काफी अच्छी-ख़ासी Video Calling होती है जिसके कारण अधिकतर लोग WhatsApp इसी पर विडियो कॉलिंग करना मुनासिब समझते हैं. WhatsApp में एक बार में आप 4 लोगों के साथ विडियो कॉलिंग कर सकते थे लेकिन अपडेट होने के बाद आप 8 लोगों के साथ विडियो कॉलिंग कर सकते हैं. पहले अगर आप कई लोगों को विडियो कॉलिंग करना चाहते थे तो आपको एक-एक करके उन्हें जोड़ना होता था लेकिन अब आप एक ही बार में 8 लोगों को Video Calling पर जोड़ सकते हैं.

Forward Limit Increased

WhatsApp एक ऐसा माध्यम है जहां पर आप तेजी से दूसरे व्यक्तियों तक जानकारी को पहुंचा सकते हैं लेकिन भारत में इसका प्रयोग गलत और भ्रामक जानकारी को फैलाने के लिए ज्यादा किया जा रहा था. इसी के चलते पहले WhatsApp पर Message Forward की लिमिट को घटाया गया था. पहले इसकी लिमिट 30 व्यक्तियों की हुआ करती थी लेकिन बाद में व्हाट्सऐप ने के बार में 5 व्यक्तियों को फॉरवर्ड करने का नियम बनाया. अब कोरोना लॉकडाउन के चलते व्हाट्सऐप ने फॉरवर्ड को सिर्फ 1 व्यक्ति के लिए रखा है. आप एक बार में एक ही व्यक्ति को Message Forward कर सकते हैं.

Fingerprint Lock

व्हाट्सऐप को लॉक करने के लिए अभी तक Pattern Lock और Password का उपयोग होता था लेकिन अब आप इसे Fingerprint के जरिये लॉक कर सकते हैं. अपने व्हाट्सऐप को फिंगरप्रिंट की मदद से लॉक करने के लिए Setting में जाए, इसके बाद Privacy में जाए. यहाँ आपको Fingerprint Lock का Option दिखाई देगा. इस पर क्लिक करे. यहाँ आपको अपना Finger Scan करना है और आपका फिंगर प्रिंट लॉक सेट हो जाएगा. इसके बाद जब भी आप अपना व्हाट्सऐप ओपन करेंगे आपको फिंगर की जरूरत पड़ेगी. बिना आपके फिंगरप्रिंट के कोई भी व्यक्ति आपका WhatsApp नहीं खोल पाएगा.

Call Waiting Support

पहले जब आप किसी से Calling पर बात कर रहे होते थे और व्हाट्सऐप पर कोई कॉल आता था तो वो आपको आता हुआ दिखाई नहीं देता था. आप उसे उस समय रिसिव नहीं कर पाते थे. लेकिन अब व्हाट्सऐप ने अपडेट करके इस समस्या से छुटकारा पा लिया है. WhatsApp में अब किसी भी व्यक्ति से कॉल पर बात करने के दौरान आप व्हाट्सऐप पर आए कॉल को भी रिसिव कर सकते हैं. यानि अब अगर किसी व्यक्ति का Call Whatsapp पर आया तो वो कटेगा नहीं जब तक की आप उसे नहीं काटेंगे.

Group Privacy System

Whatsapp के Platform पर आप कई सारे ग्रुप से जुड़े होंगे. ये ग्रुप आपकी जान-पहचान वालों के होंगे. जैसे आपके दोस्त, रिश्तेदार आदि. लेकिन कई बार ऐसा होता ही की कोई भी व्यक्ति आपको किसी भी व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ देता है जहां आप जुड़ना नहीं चाहते. ऐसी स्थिति में आप कुछ समय ग्रुप के आते हुए Message से परेशान होते हैं और उसके बाद उस WhatsApp Group से Exit (Left) हो जाते हैं.

लेकिन WhatsApp एक ऐसा Feature लेकर आया है जिससे अब आपको नहीं जानने वाला व्यक्ति आपको किसी Whatsapp Group में नहीं जोड़ सकेगा. आपको वही व्यक्ति Whatsapp Group में जोड़ पाएगा जो आपके कांटैक्ट में शामिल होगा. इसके लिए आपको अपने व्हाट्सऐप की Settings में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ेगा. इसके बाद Account पर जाए. इसमें Privacy के बाद Groups पर जाएं. Group पर क्लिक करे और यहाँ आपसे पूछा जाता है की आपको ग्रुप में कौन-कौन Add कर सकता है. अब अपने हिसाब से किसी एक ऑप्शन को चुन लें.

Change in Whatsapp Status in Hindi

व्हाट्सऐप पर आप जो Status रोज Upload करते हैं. वो पहले 30 सेकंड का हुआ करता था. अब इसे अपडेट करके कम कर दिया गया है. अब आप सिर्फ 15 Second तक का WhatsApp Video Status में डाल सकते हैं. यानि आप अब कम टाइम का Video डाल सकते हैं. लेकिन आप यहाँ चाहे जितने उतने विडियो को डाल सकते हैं.

WhatsApp Messenger Fingerprint Lock कैसे सेट करें

Whatsapp Money Making Idea, Whatsapp से पैसा कैसे कमाए?

नंबर शेयर किए बिना कैसे चलाएं WhatsApp

Whatsapp Personal Photo का Sticker Kaise Banaye

Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover

तो ये थे WhatsApp के नए Features जिन्हें व्हाट्सऐप ने पिछले कुछ दिनों में अपडेट किया है. इनमें से कुछ फीचर्स से आपका फायदा होगा तो कुछ से सोशल वर्ल्ड का. आपमें से कई लोगों को WhatsApp के 15 सेकंड वाले Status Feature से दिक्कत हुई होगी, Forward Option से दिक्कत हुई होगी लेकिन WhatsApp ने ये सब काफी सोचसमझ कर किया है (Whatsapp Tips and Tricks in Hindi) तो परेशान होने की जगह इन ऑप्शन का समय-समय पर और सही प्रयोग करे.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *