जब हम Blogging की दुनिया में कदम रखते हैं या फिर खुद की वेबसाइट बनाते हैं तो कभी-कभी हमारा बजट इतना नहीं होता कि हम इसके लिए जरूरी चीजे DOMAIN, HOSTING आदि को खरीद सके. इसके लिए हमें कुछ फ्री ऑप्शन की तलाश होती है ताकि हम कम बजट के साथ ब्लॉगिंग शुरू कर सके और जानकारी को लोगों तक पहुंचा सकें. ब्लॉगिंग के लिए डोमेन तो कम रेट में मिल जाते हैं लेकिन Hosting Service खरीदने के लिए हमें ज्यादा पैसों की जरूरत होती है. अगर आप Free Hosting की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ हम आपको 10 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको Free Web Hosting ऑफर करती हैं.
Contents
Free Hosting No Ads
Free Hosting के लिए Freehostingnoads.net एक काफी अच्छी वेबसाइट है. ये आपको फ्री होस्टिंग के साथ कई सारे फीचर्स ऑफर करती है.
– इस पर आप अपना खुद का Domain Host कर सकते हैं.
– इस पर होस्टिंग के लिए आपको 20 GB तक का स्पेस मिलता है.
– इस पर आपको Free Email की सुविधा मिलती है.
– इस पर आप बिना किसी विज्ञापन के Hosting कर सकते हैं.
– इस पर आपको कई तरह के Domain Free में मिल जाते हैं.
Biz
फ्री होस्टिंग के लिए www.biz.nf भी एक काफी अच्छी वेबसाइट है. फ्री होस्टिंग के साथ ये वेबसाइट आपको कई तरह के और भी फीचर्स ऑफर करती है.
– इस पर आपको होस्टिंग के लिए 1000 MB तक का स्पेस फ्री मिलता है.
– इस पर कई तरह के डोमेन आपको फ्री में मिल जाते हैं.
– इस पर Hosting करने पर आपको होस्ट सर्विस की तरफ से कोई विज्ञापन नहीं मिलते हैं.
– इस होस्टिंग सर्विस पर आपको FTP Access भी मिलता है.
– इस होस्टिंग के साथ आपको 1 Free POP3 Email मिलता है जिसका उपयोग आप अपनी वेबसाइट के लिए कर सकते हैं.
– इस पर आपके अकाउंट का Activation काफी जल्दी हो जाता है.
Byethost – Free Web Hosting With cPanel
अगर आपकी WordPress वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपके लिए ये काफी Best Free Hosting Service है. www.byethost.com आपको फ्री होस्टिंग के साथ और भी कई सारे फीचर्स ऑफर करती है.
– इस पर आप एक क्लिक के साथ WordPress Installation कर सकते हैं.
– यहाँ आप 200 GB तक का DATA हर महीने ट्रांसफर कर सकते हैं.
– यहाँ पर आपको 5500 MB तक का Space मिलता है.
– इसका cPanel काफी आसान है और इसका इंटरफेस काफी ईज़ी है.
– इस पर आपको कोई विज्ञापन नहीं मिलता है.
OOOWebhost
फ्री होस्टिंग के लिए इसे सबसे बढ़िया वेबसाइट कहा जाता है. www.000webhost.com एक काफी अच्छी वेबसाइट है जो फ्री होस्टिंग के साथ और भी सर्विस ऑफर करती है.
– इस पर आप एक क्लिक पर WordPress को install कर सकते हैं.
– यहाँ आपको 100 GB तक की Bandwidth मिल जाती है.
– यहाँ पर आपको 1.5 GB तक की स्पेस फ्री मिल जाती है.
– इसका C Panel Interface काफी ईज़ी है जो आपको उपयोग करने में आसान रहता है.
– इसमें भी आपको किसी तरह के विज्ञापन नहीं मिलते हैं.
Free Hostia
अगर आप फ्री होस्टिंग के साथ एक अच्छी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपकी काफी मदद कर सकती है. https://www.freehostia.com/ पर आप 1 क्लिक के साथ अपनी खुद की वेबसाइट को फ्री में क्रिएट कर सकते हैं.
– यहाँ पर आपको 5 होस्टेड डोमैन मिल जाते हैं.
– यहाँ आपको 250 MB तक का होस्टिंग स्पेस मिलता है.
– इस पर आप 6 जीबी तक का Monthly Traffic ला सकते हैं.
– इस पर आपको 3 ईमेल अकाउंट मिलते हैं.
– इन सभी के अलावा आपको यहाँ 10 एमबी का MySQL Storage फ्री मिल जाता है.
5GB Free
आप खुद की नई वेबसाइट शुरू करना चाह रहे हैं तो ये https://www.5gbfree.com/ आपके लिए एक बहुत ही अच्छी चॉइस है. यहाँ पर फ्री होस्टिंग के साथ आपको कई तरह की सर्विस मिल जाती है.
– इस पर आपको 20 जीबी का Bandwidth फ्री मिल जाता है.
– इस पर आपको 5 जीबी तक का फ्री डिस्क स्पेस मिलता है.
– इस पर आपको FTC account का Access मिल जाता है.
Award Space
Award Space फ्री वेब होस्टिंग के लिए एक काफी अच्छी वेबसाइट मानी जाती है. https://www.awardspace.com/ एक विज्ञापन फ्री वेबसाइट है जो होस्टिंग के साथ-साथ आपको कई तरह की फ्री सर्विस देती है.
– इस पर आपको 5 GB तक का Bandwidth मिल जाता है.
– इस पर आपको 1 GB का वेब स्पेस मिल जाता है.
– इस पर आपको 1 ईमेल अकाउंट मिलता है.
– इस पर आपको FTP Access मिलता है.
Free Hosting EU
अगर आप किसी छोटे बिजनेस के लिए खुद की वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए https://www.freehostingeu.com/ काफी अच्छी वेबसाइट साबित हो सकती है. इस पर फ्री होस्टिंग के साथ कुछ और भी सर्विस फ्री मिलती है.
– इस पर आपको 4 GB तक का Bandwidth मिलता है.
– इस पर आपको 200 MB तक का डिस्क स्पेस मिलता है.
– इस पर कोई विज्ञापन नहीं आते हैं .
– इस पर आपको एक ईमेल अकाउंट मिलता है.
– इस पर आपको एफ़टीपी एक्सेस मिलता है.
U Host Full
अगर आपको एक ऐसी फ्री होस्टिंग सर्विस चाहिए जिसका Uptime काफी अच्छा हो तो आप http://www.uhostfull.com/ को चुन सकते हैं. ये वेबसाइट काफी अच्छी है और फ्री होस्टिंग के साथ कुछ और सर्विस देती है.
– इस पर आपको Bandwidth 1000 GB तक की मिलती है.
– इस पर आपको 1000 GB तक का डिस्क स्पेस मिलता है.
– इस पर आपको कोई Advertisement नहीं दिये जाते हैं.
– इस पर आपको 2 MySQL Database की सुविधा मिल जाती है.
– इस पर आपको 2 Email account की सुविधा मिल जाती है.
– इस पर आपको FTP Access भी मिल जाता है .
Free Hosting
अगर आपको अपनी वेबसाइट के लिए Unlimited Bandwidth चाहिए तो https://www.freehosting.com/ काफी अच्छी चॉइस है. ये आपको फ्री होस्टिंग के साथ कई और सर्विस भी देती है.
– इस पर आपको 10 GB तक का डिस्क स्पेस मिलता है.
– इस पर आपको Unlimited Bandwidth मिलती है.
– इस पर आप सिर्फ एक वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं.
– इस पर आपको 1 MySQL Database की सर्विस मिलती है.
– इस पर आपको किसी तरह के Sub Domains की सुविधा नहीं मिलती है.
अगर आपका बजट कम है और आपके पास फिलहाल में ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है तो आप FREE HOSTING ले सकते हैं इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन यदि आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है तो फ्री वेब होस्टिंग आपको तकलीफ दे सकती है क्योंकि इस पर आप लिमिटेड यूजर्स ( Blog Traffic ) ही ला सकते हैं.
Web Hosting क्या है, Web Hosting के लिए कौन सी Company Best हैं?
Free Web Hosting में होती है ये समस्याएं, Website को होता है नुकसान
CDN क्या है, CDN किसी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है?
ज्यादा यूजर्स आने की स्थिति में आपकी वेबसाइट बंद होने की संभावना हो जाती है क्योंकि ये इतने ज्यादा यूजर्स को नहीं एक्सेस करने देती है.