Black Box क्या होता है Plane Crash का पता कैसे लगता है

Black Box Kya Hai In Hindi जब भी कोई प्लेन या हेलीकाप्टर क्रैश होता है तो Black Box का नाम सामने आता है. Black Box क्या होता है? इस बारे में काफी कम ही लोग जानते हैं. आमतौर पर देश के आम नागरिक जो कभी प्लेन में नहीं बैठे हैं वो Black Box के बारे में बिलकुल भी नहीं जानते हैं.

Black Box कोई आज के समय की चीज नहीं है. ये काफी समय पहले से Aeroplan और Helicopter में उपयोग होता आ रहा है. लेकिन हमेशा इसका जिक्र प्लेन या हेलीकाप्टर के क्रैश होने के समय ही किया जाता है. क्योंकि इसका असल उपयोग तभी किया जाता है.

Black Box का नाम सामने आते ही आपके दिमाग में कई सवाल आते हैं. जैसे Black Box Kya hai? Black Box का क्या उपयोग है? Black Box का Plane Crash से क्या लेना-देना है? अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल आ रहे हैं तो इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे.

Black Box क्या होता है? (Black Box Explain in Hindi) 

Black box का नाम हमेशा क्रैश के समय ही लिया जाता है. जानकार कहते हैं कि Black Box मिलने पर प्लेन या हेलीकाप्टर के क्रैश होने का पता लगा लिया जाएगा. लेकिन इस Black Box में ऐसा क्या होता है जिससे दुर्घटना के कारण का पता लग पाये.

असल में Black Box एक Electronic Device होती है जो Cockpit पायलट की बातचीत को रिकॉर्ड करती है. इसके अलावा ये फ्लाइट की सभी गतिविधियों का डाटा भी रिकॉर्ड करके रखता है. इसे मजबूत टाइटेनियम के बॉक्स में पैक किया जाता है. जिस वजह से प्लेन के क्रैश होने पर ये सुरक्षित रहता है. प्लेन में आग लग जाए, प्लेन समुद्र में गिर जाये या फिर कुछ और दुर्घटना हो जाए. हर स्थिति में Black Box सुरक्षित रहता है.

यही कारण है कि प्लेन या हेलीकाप्टर के क्रैश होने पर सबसे पहले Black Box का जिक्र किया जाता है. इससे ये पता चल जाता है कि क्रैश होने से पहले प्लेन या हेलीकाप्टर की क्या स्थिति थी?

Black Box का इतिहास (History of Black Box)

Black Box हमेशा से प्लेन में नहीं थे. प्लेन जब शुरू किए गए थे तब उनमें Black Box नाम की कोई डिवाइस नहीं लगाई जाती थी. उस समय हवाई जहाज का इतना चलन भी नहीं था. लेकिन साल 1950 के दशक में हवाई जहाज का चलन तेजी से बढ़ गया. जिसके कारण प्लेन क्रैश होने जैसी समस्या आए दिन होने लगी. तब इनके कारण का पता नहीं लगा पाने की वजह से Black Box जैसी डिवाइस को ईजाद किया गया.

उस समय प्लेन क्रैश क्यों हुआ इसका पता लगाने के लिए एक डिवाइस की जरूरत पड़ी. एक ऐसी डिवाइस जो प्लेन क्रैश होने के बाद भी महफूज रहे और सारा डाटा सेव करके रखे. तब साल 1953 में एक Aeronautical Engineer डेविड वारेन ने Black Box नाम की डिवाइस बनाई.

Black Box पिछले दो से तीन घंटे की प्लेन की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है और उसके जरिये ही ये पता लगाया जाता है कि प्लेन क्रैश के समय प्लेन की कंडीशन कैसी रही होगी? क्या कारण रहा होगा जिसके चलते प्लेन क्रैश हो गया. इसलिए जानकार प्लेन क्रैश होने के बाद Black Box के बारे में कहते हैं.

Black Box कैसे काम करता है? (How Black Box Works?) 

Black Box को समझने के लिए उसके काम करने के तरीके के बारे में जानना बेहद जरूरी है. Black Box दो तरीके से काम करता है. कई सारी फ्लाइट में दोनों तरह के Black Box होते हैं तो कुछ में सिर्फ एक तरह का होता है. ये फ्लाइट पर निर्भर करता है कि उसे किस तरह के Black Box की जरूरत है.

Flight Data Recorder (FDR)

FDR फ्लाइट में होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड करने का काम करता है. जैसे विमान किस दिशा में था, कितनी ऊंचाई पर था, ईधन कितना था, उसकी स्पीड कितनी थी, केबिन का तापमान कितना था. इस तरह के करीब 80 से ज्यादा आंकड़े FDR रिकॉर्ड करता है.
FDR का काम 25 घंटे से अधिक की जानकारी इकट्ठा करने का होता है. ये बॉक्स 11000 डिग्री सेल्सियस के तापमान को 1 घंटे तक सहन कर सकता है साथ ही 260 डिग्री सेल्सियस के तापमान को 10 घंटे तक सहन कर सकता है. इसका सीधा सा मतलब है कि यदि प्लेन ब्लास्ट भी हो जाए तो Black box सेफ रहेगा.

Cockpit Voice Recorder (CVR)

इसका काम होता है Cockpit में अंतिम दो घंटो में क्या बातचीत की गई है उसे रिकॉर्ड करना. ये इंजन की आवाज, इमरजेंसी अलार्म की आवाज, केबिन की आवाज और कॉकपिट की आवाज को रिकॉर्ड करता है. इसकी मदद से ये आसानी से पता किया जा सकता है कि हादसे के पहले विमान में क्या बातचीत की जा रही थी. विमान का माहौल कैसा था?

Black Box काले रंग का क्यों नहीं होता? (Why Black Box is not Black Color?) 

Black box के नाम से प्रतीत होता है कि ये काले रंग का होगा. लेकिन ये लाल या ऑरेंज कलर का होता है. काफी सारे लोग सोचते हैं कि जब इसका नाम Black Box है तो ये काले रंग का क्यों नहीं होता.

असल में जब विमान में कोई हादसा होता है या फिर विमान क्रैश होता है तो विमान कहीं भी गिर सकता है. वो जंगल हो सकता है, समुद्र हो सकता है या कोई शहरी क्षेत्र हो सकता है. अगर Black Box काले रंग का हुआ तो उसे रात में ढूँढना या घने जंगल में ढूँढना बेहद मुश्किल होगा.

लाल और ऑरेंज रंग के बॉक्स पर नजर जल्दी जाती है. ये किसी भी स्थिति में आसानी से देखा जा सकता है. इसलिए black box काले रंग का ना होकर लाल या नारंगी रंग का होता है.

Black Box करीब एक महीने तक बिना किसी बिजली के काम करता है. जानकारी के मुताबिक ये ये गिरने के बाद प्रत्येक सेकंड पर बीप की आवाज निकलता रहता है, इसके अलावा यदि ये समुद्र में गिरता है तो तरंग के माध्यम से संकेत भेजता रहता है. इस वजह से इसे ढूँढना आसान हो जाता है.

OLA से कार कैसे अटैच करें,ओला से गाड़ी अटैच के लिए जरूरी दस्तावेज़

499 में बुक हो रहा e-Scooter, 100 रुपये में चलेगा 400 KM

TVS Raider : कम बजट में पूरा होगा Stylish Bike का सपना, 125 CC Engine के साथ खरीदें ये बाइक

Black Box कोई रहस्यमयी बॉक्स नहीं है. असल में इसमें सेव हुए डाटा की मदद से ये पता लगाया जा सकता है की कोई विमान हादसा कैसे हुआ? इसलिए जानकार हादसे के वक़्त Black Box को ढूँढने पर ज्यादा ज़ोर देते हैं. अब आप Black box के सभी रहस्यों के बारे में जान गए होंगे.

Related Posts

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

IMDB Rating kya hai

IMDB Rating क्या होती है, IMDB का पूरा नाम क्या है?

सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखना है या नहीं आजकल इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. लोग पहले फिल्म की IMDB Rating Check…

Indian Police Ranks

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

ऐसे कई सारे युवा होते हैं जो पुलिस में जाना चाहते हैं. Police की आमतौर पर वर्दी तो एक जैसी होती है लेकिन उन पुलिसकर्मियों में काफी…

Dubai visa apply rules procedure in hindi

Dubai Visa Rules : दुबई जाना चाहते हैं तो जानिए कैसे बनवाएँ वीजा?

Dubai visa apply rules procedure in hindi दुबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल सभी को अपनी तरफ आकर्षित…

How To Become a Successful Businessman

Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

How To Become a Successful Businessman दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं. कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से नौकरी करनी होती है, कुछ होते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *