Driving License Suspend: जब्त हो सकता है ड्राइविंग लाइसेन्स, भूलकर भी न करें ये 7 गलतियाँ

सड़क पर किसी भी वाहन को चलाने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड लाइसेन्स (Driving License) और गाड़ी के कागजात होने चाहिए. अगर आपके पास ये सभी नहीं है और आप वाहन चलाते पकड़े गए तो आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आपके पास लाइसेन्स है (Driving License Suspend in India) तो पुलिस उसे भी जब्त कर सकती है.

यदि आपके द्वारा कोई ऐसा कार्य किया जाता है जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है तो आपका लाइसेन्स कुछ महीनो के लिए जब्त (License Suspended) हो सकता है. ऐसा कुछ खास परिस्थितियों में ही होता है लेकिन हमें वाहन चलाते वक़्त इन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारा लाइसेन्स जब्त होने की नौबत न आए.

ड्राइविंग लाइसेन्स जब्त क्यों होता है? (Why Driving License Suspend in India?)

ड्राइविंग लाइसेन्स जब्त होने के कई कारण (Driving License Suspend Reason) होते हैं लेकिन एक प्रमुख कारण ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना होता है. ट्रैफिक के नियम आपकी और सड़क पर चल रहे लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं.

लेकिन कई लोग बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और पकड़े जाते हैं. ऐसी स्थिति में उनका ड्राइविंग लाइसेन्स जब्त होने की संभावना रहती है. तो चलिये जानते हैं किन स्थितियों में आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो सकता है.

1) तेज रफ्तार (Fast Speed Traffic Rules)

सड़क पर तेज रफ्तार में वाहन चलाना आजकल फैशन बन गया है. कई युवा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं, गाड़ी पर वीडियो बनाकर डालते हैं कि उन्होने कितनी तेज स्पीड से गाड़ी चलाई. लेकिन आपकी तेज रफ्तार आपका ड्राइविंग लाइसेन्स जब्त करवा सकती है.

सड़कों पर कितनी रफ्तार में गाड़ी चलानी है इसके लिए बोर्ड लगे होते हैं. लेकिन लोग इसे नजरअंदाज करते हैं और तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हैं. यदि किसी सड़क पर पुलिस चेकिंग के दौरान आप तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेन्स पुलिस द्वारा जब्त किया जा सकता है. इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ही गाड़ी चलानी चाहिए.

2) मोबाइल फोन का इस्तेमाल (Can we use mobile in Car)

कार में सफर करना काफी सारे लोगों को अच्छा लगता है. आजकल कार में कई सारे फीचर्स आने लगे हैं. आपकी कार आपके मोबाइल से सीधे कनैक्ट हो जाती है. आप अपने फोन के जरिये म्यूजिक सुन सकते हैं, जीपीएस नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, कॉल अटेण्ड कर सकते हैं. लेकिन ट्रैफिक नियमों के मुताबिक आप कार में सिर्फ जीपीएस नेविगेशन का ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा यदि आपने फोन का इस्तेमाल किया और ऐसा करते हुए अगर आप पकड़े गए तो आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है. कार में फोन पर बात करना भी गैर कानूनी है. लेकिन फिर भी काफी सारे लोग कार में ब्लुटूथ के माध्यम से बात करते हैं. ऐसा करने पर आपका ड्राइविंग लाइसेन्स जब्त हो सकता है.

 3) जेब्रा क्रासिंग को पार करना (Zebra Crossing rules in India)

जब आप किसी चौराहे पर अपने वाहन को रोकते हैं तो वाहन को रोकने के लिए एक लाइन बनाई जाती है. उस लाइन पर जेब्रा क्रासिंग होता है. ट्रैफिक नियमों के मुताबिक आपको अपने वाहन जेब्रा क्रासिंग से पीछे रखने होते है.

अगर आप जेब्रा क्रासिंग पर अपने वाहन रखते हैं तो आप पर कानूनी कार्यवाही होती है क्योंकि जेब्रा क्रासिंग पैदल व्यक्ति को रोड पार करने के लिए बनाया गया है. अगर आप अपनी कार या बाइक से जेब्रा क्रासिंग को रेड लाइट पर पार कर देते हैं या जेब्रा क्रासिंग पर या जेब्रा क्रासिंग पार करके अपनी गाड़ी रोकते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेन्स जब्त हो सकता है.

4) फुटपाथ पर ड्राइविंग (Driving Rules in India)

वाहन को चलाने के लिए सड़क दी गई और पैदल लोगों को चलने के लिए फुटपाथ दिया गया है. लेकिन काफी सारे लोग अपनी गाड़ी को फुटपाथ पर चलाने लगते हैं. काफी सारे बाइक वाले ट्रैफिक से बचने के लिए फुटपाथ पर अपनी गाड़ी चलाते हैं. ट्रैफिक नियमो के मुताबिक फुटपाथ पर गाड़ी चलाना कानूनी अपराध है. इसके लिए आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है और आपका ड्राइविंग लाइसेन्स जब्त हो सकता है.

5) हॉर्न का इस्तेमाल (Pressure Horn rules in India)

किसी व्यक्ति के पीछे से गाड़ी आ रही है उसे ये सूचित करने के लिए हर गाड़ी में हॉर्न दिया जाता है. लेकिन काफी सारे लोग अपने हॉर्न को मोडीफ़ाई करवाते हैं और तेज आवाज वाला हॉर्न लगवाते हैं. इन हॉर्न को प्रेशर हॉर्न कहा जाता है. आपने काफी सारी गाड़ियों में इन्हें देखा भी होगा. इनकी आवाज तेज होती है. किसी व्यक्ति के पीछे से अचानक इसे बजा दिया जाए तो वो डर भी जाता है. इस तरीके के हॉर्न का इस्तेमाल पूरे देश में प्रतिबंधित है. प्रेशर हॉर्न लगवाना एक तरह का मोडीफिकेशन होता है जो मान्य नहीं होता है. यदि कोई वाहन प्रेशर हॉर्न वाला पाया जाता है तो उस पर भारी जुर्माना लगता है साथ ही उस व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेन्स भी जब्त हो सकता है.

6) पब्लिक रोड पर रेस लगाना (Racing rules in India)

तेज स्पीड में गाड़ी चलाना कई युवाओं को पसंद है साथ ही कई सारे युवा रेसिंग का भी शौक रखते हैं. रेसिंग के लिए अलग ट्रैक होते हैं लेकिन काफी सारे युवा पब्लिक रोड पर ही रेसिंग करने लगते हैं. इस कारण काफी सारे दुर्घटना भी होती है. ऐसी स्थिति में कई बार इंसान की जान भी चली जाती है. कोई भी व्यक्ति यदि पब्लिक रोड पर रेस करता नजर आता है तो ट्रैफिक पुलिस उस पर कानूनी कार्यवाही कर सकती है. उस व्यक्ति पर भरी जुर्माना लग सकता है साथ ही उसका लाइसेन्स जब्त हो सकता है.

7) एंबुलेंस को रास्ता न देने पर  (Traffic rules in India)

एंबुलेंस एक ऐसा वाहन होता है जिसे लोगों की जान बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जब भी एंबुलेस कहीं से गुजरती है तो साइरन बजाती हुई निकलती है. साइरन बजाने का मतलब ये होता है कि लोग उसे रास्ता दें, एंबुलेंस में रोगी होता है जिस पर जान का खतरा होता है. इसलिए लोगों को उसे रास्ता देना भी चाहिए. लेकिन कुछ लोग अपनी जल्दबाज़ी में एंबुलेंस को रास्ता नहीं देते. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं  और ऐसा करने पर आप पर जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही आपका लाइसेन्स भी जब्त हो जाएगा.

Online Bus Ticket Booking कैसे करें, 5 Best Bus ticket booking app

Voter ID Card के लिए करें Online Apply, ऐसे करें Voter ID Card Download

Golden Visa क्या होता है, किन भारतीयों को मिल चुका है गोल्डन वीजा?

हमेशा गाड़ी चलाते वक़्त हम सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. सभी ट्रैफिक रुल्स को हमारी सेफ़्टी के लिए बनाया गया है. गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की छोटी सी लापरवाही किसी व्यक्ति की जान ले सकती है.

Related Posts

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

IMDB Rating kya hai

IMDB Rating क्या होती है, IMDB का पूरा नाम क्या है?

सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखना है या नहीं आजकल इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. लोग पहले फिल्म की IMDB Rating Check…

Indian Police Ranks

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

ऐसे कई सारे युवा होते हैं जो पुलिस में जाना चाहते हैं. Police की आमतौर पर वर्दी तो एक जैसी होती है लेकिन उन पुलिसकर्मियों में काफी…

Dubai visa apply rules procedure in hindi

Dubai Visa Rules : दुबई जाना चाहते हैं तो जानिए कैसे बनवाएँ वीजा?

Dubai visa apply rules procedure in hindi दुबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल सभी को अपनी तरफ आकर्षित…

How To Become a Successful Businessman

Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

How To Become a Successful Businessman दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं. कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से नौकरी करनी होती है, कुछ होते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *