Event Management में करियर कैसे बनाएं कोर्स फीस और कॉलेज की जानकारी

Event Management Career Course fee In Hindi  – हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ हटकर करना चाहता है. इसके लिए वो अपना करियर किसी ऐसी फील्ड में बनाता है जिसमें अच्छा पैसा भी हो और काम करने में मजा भी आए. अगर आप अपना करियर ऐसी किसी फील्ड में बनाना चाहते हैं तो इवेंट मैनेजमेंट एक कमाल की फील्ड है. जहां आप इवेंट मैनेजर बनकर अपने काम को एंजॉय कर सकते हैं और लोगों को खुश कर सकते हैं. इवेंट मैनेजमेंट क्या है? (What is Event Management?) इवेंट मैनेजमेंट के कोर्स कौन से हैं? इवेंट मैनेजर कैसे बनें? (How to Become an Event Manager?) इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस कैसे शुरू करें? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे.

Event Management क्या है?

आपके घर में शादी हो या बर्थडे का फंक्शन हो. ऐसे कई सारे आयोजनों में काफी सारा काम होता है जिसे सही तरीके से करना एक बहुत ही कठिन टास्क होता है. कई बार आप जैसा सोचते हैं वैसा हो नहीं पाता लेकिन Event Management में आप जैसा सोचते हैं वैसा ही आपका आयोजन किया जाता है.

दरअसल इवेंट मैनेजमेंट किसी आयोजन को सही तरीके से और जैसा सामने वाला चाहता है वैसा आयोजन करने को कहा जाता है. आपने कई शादियों में देखा होगा कि उनमें काफी सारा पैसा खर्च हो जाता है पर शादी ढंग से नहीं हो पाती है.

आयोजन को पूरा करने में घर के काफी सारे लोग भी परेशान हो जाते हैं. तो घर के लोग परेशान न हो और आपका आयोजन अच्छे से हो जाए इसके लिए इवेंट मैनेजमेंट की कंपनियों को आपको अपने आयोजन की ज़िम्मेदारी देनी होती है. वो आपके बजट के अनुसार आपके इवेंट को सही तरीके से कराने की ज़िम्मेदारी लेते हैं.

Event Manager कैसे बनें?

How to Become an Event Manager? इवेंट मैनेजर बनने के लिए आपको कोर्स करना होता है. लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप बिना कोर्स किए इवेंट मैनेजर नहीं बन सकते. इसके लिए कुछ आपमें कुछ स्किल्स का होना जरूरी होता है. जैसे आपके बातचीत करने का तरीका, आप क्रिएटिव तरीके से कैसे किसी छोटे आयोजन को यादगार बना सकते हैं, आप किसी आयोजन को किस-किस तरीके से आयोजित कर सकते हैं, आप उस आयोजन में लगने वाली सामग्रियों का प्रबंध किस तरीके से कर सकते हैं. इन सब विशेषताओं के साथ आप इवेंट मैनेजर बन सकते हैं. आप ये मानिए कि अगर आप एक इवेंट मैनेजर हैं तो आपको लोगों के शादी के कार्यक्रम, बर्थ डे पार्टी, पॉलिटिकल सभा आदि आयोजित करना होती है.

एक इवेंट मैनेजर को सिर्फ यही नहीं करना होता है बल्कि आपको अपने इवेंट का प्रचार-प्रसार भी करना होता है. कई बार कुछ ऐसे इवेंट भी होते हैं जिनमें प्रचार की जरूरत होती है. तो ऐसे में आपको बहुत ज्यादा क्रिएटिव तरीके से काम करना होता है. इस फील्ड में सफल होने के लिए आपका क्रिएटिव होना बेहद जरूरी है.

Event Management Course

इवेंट मैनेजमेंट के कई कोर्स उपलब्ध हैं जिनमें आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री, और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स तक कर सकते हैं. सर्टिफिकेट, डिग्री और Diploma Course के लिए आपका कम से कम 12th पास होना जरूरी है. वैसे अगर आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं तो आपको कम से कम 12वी पास होना ही पड़ेगा. इवेंट मैनेजमेंट के कोर्स निम्न हैं.

1) सर्टिफिकेट कोर्स इन इवेंट मैनेजमेंट (Certificate Course in Event Management)

2) डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (Diploma in Event Management)

3) बैचलर इन इवेंट मैनेजमेंट (Bachelor in Event Management)

4) बीएससी इन इवेंट मैनेजमेंट (BSC in Event Management)

5) बीए इन इवेंट मैनेजमेंट (BA in Event Management)

6) बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट (BBA In Event Management)

7) मास्टर इन इवेंट मैनेजमेंट (Master in Event Management)

8) एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट (MBA in Event Management)

Event Management Online Course

इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स यदि आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए IGNOU द्वारा डिप्लोमा कोर्स आयोजित कराया जाता है जो 1 साल से 3 साल का है. इसकी फीस 8 हजार रुपये है. इसमे आप 12वी पास होकर एडमिशन ले सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए दी गई लिंक (http://www.ignou.ac.in/ignou/aboutignou/school/soce/programmes/detail/661/2) पर क्लिक करें.

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है?

Event Management Course is How Many Years? इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कितने साल का होता है ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का कोर्स करना चाहते हैं. अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो आपका कोर्स 3 से 6 महीने का हो सकता है, अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो ये 1 साल से 3 साल का हो सकता है, अगर आप डिग्री कोर्स करना चाहते है तो ये 3 साल से 4 साल का हो सकता है और अगर आप इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद 2 साल और लगेंगे.

Event Management Course Fee

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स की फीस भी इसके कोर्स पर निर्भर करती है लेकिन आप मान के चलिये कि यदि आप सर्टिफिकेट कोर्स भी करेंगे तो आपको कम से कम 5 से 6 हजार रुपये की जरूरत होगी. इसके ऊपर आप जैसे-जैसे कोर्स करना चाहेंगे वैसे-वैसे आपकी फीस बढ़ती जाएगी. अगर आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपकी फीस 50 हजार से 1 लाख के बीच हो सकती है.

Best College of Event Management In India

इवेंट मैनेजमेंट के लिए वैसे तो कई सारे कॉलेज देशभर में उपलब्ध हैं लेकिन हम यहाँ आपको देश के कुछ बेस्ट इवेंट मैनेजमेंट कॉलेज के बारे में बता रहे हैं.

1) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइन्स, दिल्ली

2) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई

3) इन्टरनेशनल सेंटर फॉर इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली

4) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इवेंट्स, जबलपुर

5) कॉलेज ऑफ इवेंट्स एंड मीडिया, पुणे

Best Company for Event Management

Event Management Course करने के बाद यदि आप किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि देश की Top Best Event Management Company कौन सी हैं. देश में कई सारी ऐसी कंपनियाँ हैं जो बड़े-बड़े इवेंट कर चुकी हैं इनमें काम करके आप अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं. देश की टॉप 10 इवेंट मैनेजमेंट कंपनी निम्न हैं.

1) Wizcraft

2) Percept

3) Tafcon

4) Cineyug

5) Pegasus

6) 70 EMG

7) Encompass Events

8) Procam Running

9) Showtime Group

10) WOW Events

इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस कैसे शुरू करे? How to Start an Event Management Business?

कई लोगों का मन जॉब करने में नहीं लगता है और वो खुद का Business करना चाहते हैं तो आप इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको खुद की इवैंट मैनेजमेंट एजेंसी खोलनी होगी और लोगों को काम करने के लिए हायर करना होगा.

हालांकि यदि आप इस बिजनेस में आना ही चाहते हैं तो आपको पहले किसी अच्छी कंपनी से काम का अनुभव ले लेना चाहिए और इस Business में लगने वाली जरूरी चीजों के लिए लोगों से अच्छे संबंध बनाने चाहिए. जैसे आपको केटरिंग, टेंट, डीजे, लाइटिंग, होटल आदि से जुड़े लोगों से अच्छे संबंध बनाकर रखने चाहिए. जब आप अपना बिजनेस शुरू करेंगे तो यही लोग आपको सपोर्ट करेंगे और आपके काम को बेहतर बनाएँगे.

इवेंट मैनेजमेंट एक बहुत ही अच्छी फील्ड है. इसके लिए आपका क्रिएटिव होना तो जरूरी है ही साथ ही आपको टेक्नोलॉजी की भी अच्छी समझ होनी चाहिए. अगर ये दोनों आपके अंदर हैं तो आप बड़ी-बड़ी कंपनियों को इवेंट मैनेजमेंट में पीछे छोड़ सकते हैं. आप जितना ज्यादा Technology का इस्तेमाल करेंगे आप उतना ही अच्छा इवेंट ऑर्गनाइज़ कर पाएंगे.

News Reporter कैसे बनें न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता? Journalism Course Details in Hindi

Online Class कैसे शुरू करें, ऑनलाइन सेटअप की पूरी जानकारी

Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?

स्टार्टअप सफल (Business Startup Mistakes) करने में कभी न करें ये गलतियाँ

अगर आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो आप कोई भी कोर्स करके इसकी बारीकियों को समझ सकते हैं लेकिन आप बिना बारीकियों को समझे इवेंट मैनेजमेंट के मैदान में न उतरें क्योंकि इस फील्ड में गलती होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है और ये गलतियाँ आपके करियर को बिगाड़ सकती है. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *