News Reporter कैसे बनें न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता? Journalism Course Details in Hindi

News आप सभी लोग देखते होंगे. उसमें आपने News Reporter को भी देखा होगा. कई बार उसे देखकर ये ख्याल भी आया होगा की News Reporter कैसे बनते हैं. News Reporter बनने की क्या योग्यता होती है? News Reporter बनने के लिए कौन सा Course करना पड़ता है?

News Reporter क्या होता है?

News Reporter बनने के लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है की News Reporter क्या होता है? News Reporter एक ऐसा व्यक्ति होता है जो खबरों का संकलन करता है और उन्हें जनता के सामने पेश करता है. ये काम सुनने में बहुत आसान लगता है लेकिन वास्तव में ये काम बहुत मुश्किल है. खबरों का संकलन करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है. अपने आसपास पैनी निगाह रखनी पड़ती है, बहुत सारे लोगों से कांटैक्ट बनाने पड़ते हैं तब जाकर आपको समय पर कोई सही खबर मिल पाती है.

News Reporter बनने के लिए योग्यता Qualification to Become a News Reporter

News Reporter बनने के लिए शैक्षणिक योग्यतों (Educational Qualification) के अलावा आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएँ होनी चाहिए जो एक News Reporter के लिए और उसके करियर के लिए जरूरी होती है.

– News Reporter बनने से पहले आप ये पता लगाए कि आप किस फील्ड के News Reporter बनना चाहते हैं. जैसे आपको बिजनेस, क्राइम, राजनीति, बॉलीवुड आदि.

– इसके बाद आपको इन फील्ड में महारत हासिल करनी होती है. महारत हासिल करने से ये मतलब नहीं है कि आपको PhD करना है. आपको उस फील्ड में उपयोग हो रही चीजों, शब्दों, योजनाओं, नियमों आदि सभी चीजों का ज्ञान होना चाहिए.

– आपमें बोलने की कला अच्छी होनी चाहिए. आप सही समय पर सही सवाल कर सके ऐसी कला आपमें होनी चाहिए.

– आप एक अच्छे श्रोता भी होना चाहिए क्योंकि कोई व्यक्ति बोल रहा है और आप उसे बीच में टोकेंगे तो उसे भी खराब लगेगा. इसलिए आप पहले उसे सुनें और फिर अपने सवाल पूछें.

– सवाल पूछने के साथ-साथ आपमें जवाब देने की भी कला होनी चाहिए. कई बार जब आप किसी व्यक्ति का इंटरव्यू लेते हैं या किसी व्यक्ति से सवाल करते हैं तो वो कुछ सवाल आपसे ही पूछ लेता है. इसलिए आप हाजिर जवाब भी होने चाहिए.

– अगर आप टीवी न्यूज चैनल (Tv News Channel) में न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आपको कैमरा के सामने बोलना भी आना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए की आपने कोई बहुत अच्छी खबर खोजी है और आप उसके बारे में कैमरा के सामने कुछ बोल ही नहीं पा रहे हैं.

– आप भारत में News Reporter बन रहे हैं इसलिए आपकी हिन्दी लिखने और बोलने दोनों में बहुत अच्छी होना चाहिए साथ ही आपको इंग्लिश का भी ज्ञान होना चाहिए. जब आप कोई खबर लिख रहे हैं या कैमरा के सामने बोल रहे हैं तो आपके शब्दों का चुनाव बहुत अच्छा होना चाहिए.

News Reporter कैसे बनें? How to become a News Reporter?

अब सवाल आता है कि News Reporter कैसे बनें? News Reporter बनने के लिए आपको सबसे पहले तो 12वी पास करनी है वो भी कम से कम 50% अंकों के साथ. अगर आप 12th Maths से करते हैं तो बहुत अच्छा है. अगर अन्य विषय से करते हैं तब भी कोई दिक्कत नहीं. 12वी पास करने के बाद आपको News Reporter बनने के लिए कोर्स करने होते हैं जो देश में अलग-अलग University द्वारा चलाये जा रहे हैं.

Bachelor of Art (Journalism) बैचलर ऑफ आर्ट (जर्नलिज़्म)

इस कोर्स को आप 12वी के बाद कर सकते हैं. after 12th Journalism Course ये तीन साल का होता है. इसमें जर्नलिज़्म यानी पत्रकारिता के बारे में बताया जाता है. इसमें पत्रकारिता के अलग-अलग क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाती है.

Bachelor of Science (Animation & Multimedia) बैचलर ऑफ साइन्स (एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया)

इस कोर्स को करने के लिए आपका 12वी में मैथ्स होना जरूरी है. ये एक टेक्निकल कोर्स होता है. इसे करने से आप न्यूज़ चैनल, प्रिंट मीडिया, में बड़े पदों जैसे पर काम कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको Animation, Multimedia, Graphic Designing, Video Making आदि सिखाये जाते हैं. इसे भी आप 12वी के बाद ही कर सकते हैं.

Bachelor of Journalism and Mass Communication बैचलर ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन

ये कोर्स पत्रकारिता एवं उससे जुड़े दूसरे विषयों के लिए है. इस कोर्स में आप बेसिक से एडवांस लेवल की पत्रकारिता के बारे में पढ़ सकते हैं. इसे करने के बाद आप Print, online और मीडिया में जा सकते हैं.

रिपोर्टिंग कितने तरह के होते हैं?

Political Reporting राजनैतिक रिपोर्टिंग

राजनीति हमारे देश का एक अहम हिस्सा है जिसकी वजह से कई देश के कई सारे न्यूज़ चैनल और अखबार चल रहे हैं. अगर देखा जाए तो देश के मीडिया में सबसे ज्यादा Reporting Politics की ही की जाती है. इसके अंतर्गत संसद, विधानसभा, मंत्रालय, राजनैतिक पार्टियों, विपक्ष पार्टियों कि गतिविधियों पर नजर रखनी होती है. इस तरह की रिपोर्टिंग रिपोर्टर के लिए काफी फायदेमंद होती है क्योंकि इसमें उनके कई बड़े नेताओं के साथ अच्छे संबंध बन जाते हैं.

Business Reporting बिजनेस रिपोर्टिंग

देश की तरक्की में सबसे ज्यादा योगदान बिजनेस का होता है. बिजनेस कि खबरों को आम जनता तक पहुंचाने का काम ही बिजनेस रिपोर्टिंग में आता है. इस क्षेत्र में आपको बिजनेस से जुड़ी तकनीकी चीजों की जानकारी होनी चाहिए. जैसे Stock Market, Mutual Fund, Insurance, Bank आदि. आपको कोशिश ये करनी होती है की बिजनेस की जो खबरें बहुत ही उलझी हुई भाषा में होती है जिसे आम लोग समझ नहीं पाते उसे सरल भाषा में प्रस्तुत करना होता है.

Sports Reporting स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग

जितनी हमारे देश में पॉलिटिक्स की चर्चा होती है उतनी ही हमारे देश में स्पोर्ट्स की चर्चा रहती है. इसमें भी खासतौर पर क्रिकेट की. अगर आप स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग करना चाहते हैं तो इसमें कई सारे खेल जैसे Cricket, Hockey, Football, Tennis, Basketball आदि की बारीकियों को समझना होगा. उनके नियमों को समझना होगा. इन खेलों में किन तकनीकी शब्दों का प्रयोग होता है उन्हें समझना होगा. तब जाकर आप एक अच्छे खेल पत्रकार बन पाएंगे.

Crime Reporting क्राइम रिपोर्टिंग

अखबार हो या न्यूज़ चैनल सभी में क्राइम की अपनी एक जगह होती है. काफी लोग दिलचस्पी के साथ क्राइम की खबरें पढ़ते हैं और देखते हैं. क्राइम रिपोर्टिंग के लिए आपका दिमाग काफी पेचीदा होना चाहिए. इसके लिए आपको जुर्म की प्रवृत्ति, जुर्म के लिए दंड, IPC और CRPC की धाराओं के बारे में पता होना चाहिए.

Film and Culture Reporting फिल्म एवं कल्चर रिपोर्टिंग

जो लोग बॉलीवुड में रुचि रखते हैं उन्हें फिल्म रिपोर्टिंग को चुनना चाहिए. एक बात का ध्यान रखें की यदि आप इस क्षेत्र में जा रहे हैं तो आपको फिल्मी सितारों की ज़िंदगी से जुड़े हर पहलू की जानकारी होनी चाहिए तभी आप उनके बारे में अच्छी खबरे ला पाएंगे, उनके बारे में तथ्य पता कर पाएंगे.

न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी News Reporter Salary

News Reporter की सैलरी पूरी तरह उसके क्षेत्र और अनुभव पर निर्भर करती है. अगर आप नए हैं तो हो सकता है की कोई संस्थान आपको 10 हजार रुपये प्रतिमाह दे या उससे भी कम दे.

Online Class कैसे शुरू करें, ऑनलाइन सेटअप की पूरी जानकारी

MP Jail Prahari Recruitment : जेल प्रहरी की तैयारी कैसे करें?

Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

CA (Chartered Accountant) कैसे बने, CA Course, Paper और Fees की जानकारी?

लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा और आप काम करने में दक्ष होते जाएंगे वैसे-वैसे अपने आप आपकी सैलरी लाखो मै बढ्ने लग जाएगी.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *