Input Device Kya Hai इनपुट डिवाइस के प्रकार कौन से हैं?

Computer के बारे में जब हम पढ़ते हैं तो Input Device का जिक्र आता है. Input Device Kya hai? Input Device कौन से हैं? इस बात को लेकर भी हम अक्सर कन्फ्युज होते हैं. लेकिन इस बार Input Device को लेकर आपका सारा कन्फ़्यूजन दूर हो जाएगा.

Input Device की जानकारी काफी लोगों को होती है लेकिन वे Input और Output Device के बीच फर्क नहीं कर पाते. अगर आप Input Device के काम करने के तरीके बारे में ही जान जाए तो आप ये पता लगा सकते हो कि कौन सी डिवाइस इनपुट डिवाइस है. 

Input Device क्या है? (Input Device in Hindi) 

Input Device Kya hai? इसका जवाब काफी आसान है.

ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिनके माध्यम से हम किसी डिवाइस जैसे कंप्यूटर या लैपटॉप को अपने कार्य करवाने के लिए निर्देश दे सके, या फिर जिन डिवाइस के जरिये हम कंप्यूटर या लैपटाप को कुछ करने का इनपुट देते हैं, उन्हें Input Device कहते हैं. 

Input Device एक तरह के हार्डवेयर होते हैं जो आपके ऑर्डर पर ही कार्य करते हैं. Input Device को अगर सरल भाषा में समझे तो ऐसे उपकरण जो कंप्यूटर या लैपटॉप में Input देने के काम आते हैं, उन्हें Input Device कहा जाता है.

इनपुट डिवाइस किसी कंप्यूटर में अलग से भी लगाया जा सकता है और पहले से भी उसमें लगा हुआ आ सकता है. ये उस डिवाइस की बनावट पर निर्भर करता है. 

इनपुट डिवाइस कौन से हैं? (Best Example for Input Device)

Input Device Kya hai? इस बारे में तो आप जान ही गए हैं. चलिए अब बात करते हैं कि Input Device कौन से होते हैं. मतलब आपके कंप्यूटर के कौन से डिवाइस को हम इनपुट डिवाइस कहते हैं.

किसी भी डिवाइस के काम करने के तरीके के आधार पर आप खुद भी ये पता लगा सकते हैं कि वो इनपुट डिवाइस है या आउटपुट डिवाइस है. एक बार आप खुद सोचिए कि कंप्यूटर में ऐसे कौन-कौन से डिवाइस है जिनका उपयोग आप अपने कंप्यूटर को कमांड देने के लिए करते हैं. 

कीबोर्ड, माउस, माइक, टच स्क्रीन, बायोमेट्रिक सेंसर, स्कैनर, ओसीआर रीडर, ओएमआर रीडर ये सभी Input Device के ही उदाहरण हैं. 

इनपुट डिवाइस के प्रकार (Types of Input Device) 

इनपुट डिवाइस के कोई अलग-अलग प्रकार नहीं होते. लेकिन कार्य के आधार पर अलग-अलग इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है.

1) Keyboard

Keyboard कंप्यूटर का एक प्रमुख इनपुट डिवाइस है. इसकी मदद से आप कंप्यूटर को काफी सारी कमांड देते हैं. कीबोर्ड आपके काफी सारे इनपुट को कंप्यूटर तक भेजता है.

– कीबोर्ड की मदद से आप शब्द लिख सकते हैं.

– कीबोर्ड की मदद से आप शॉर्ट कमांड दे सकते हैं.

– इसकी मदद से आप किसी प्रोग्राम को ओपन कर सकते हैं.

– आप इसकी मदद से किसी भी चीज को कॉपी कर सकते हैं.

– इसकी मदद से आप Calculation के लिए कमांड भी दे सकते हैं.

आपके अधिकतर Input सिर्फ और सिर्फ Keyboard के जरिये ही दिये जाते हैं. Keyboard कंप्यूटर में तो अलग से लगाना पड़ता है लेकिन Laptop में ये Inbuilt होता है. 

2) Mouse

Input Device का दूसरा सबसे बढ़िया Example माउस (Mouse) है. Keyboard के बाद जो दूसरी सबसे ज्यादा Input Device उपयोग होती है वो माउस है.

– इसकी मदद से आप किसी भी सॉफ्टवेयर को ओपन कर सकते हैं.

– आप किसी भी फाइल को सिलेक्ट कर सकते हैं.

– किसी भी फाइल को आप कहीं भी मूव कर सकते हैं.

– स्क्रीन पर आपको जहां क्लिक करना है आप इसकी मदद से कर सकते हैं.

– आप किसी फाइल को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं.

– किसी फाइल को डिलीट करने का कार्य भी माउस के द्वारा किया जा सकता है.

– आप स्क्रीन को इसकी मदद से Zoom कर सकते हैं.

– आप अपने कंप्यूटर को इसकी मदद से बंद कर सकते हैं.

Mouse में दो बटन होते हैं. एक Left Click होता है जिसका उपयोग किसी फाइल, फोल्डर या प्रोग्राम को सिलेक्ट करने और उसे ओपन करने के लिए किया जाता है. Mouse का एक और बटन होता है जिसे Right Click कहा जाता है. किसी फाइल पर कर्सर ले जाकर Right Click करने से उसकी Properties और option सामने आ जाते हैं. 

3) Joystick

Joystick का उपयोग एक आम कंप्यूटर यूजर कम ही करता है लेकिन ये भी एक Input device है. आप इसकी मदद से माउस की तरह ही कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते हैं. इसका अधिकतर उपयोग वीडियो गेम खेलने में या Simulator Training में किया जाता है.

4) Scanner

Scanner भी एक Input Device है. क्योंकि इसकी मदद से स्कैन कर सकते हैं और वो Scan की हुई फाइल सीधे सेव होती है कंप्यूटर में. मतलब ये ऐसी डिवाइस है जो कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए ही कार्य कर रही है. स्कैनर की मदद से आप किसी भी प्रिंट किए गए कागज या फोटो को स्कैन कर सकते हैं और उसे एक डिजिटल फोटो के रूप में अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं.

5) Microphone

कंप्यूटर में आजकल कई कार्य आपकी आवाज से भी होने लगे हैं और कंप्यूटर तक आपकी आवाज ले जाने का कार्य करता है Microphone. इसकी मदद से आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

आप सोच रहे होंगे कि Microphone कैसे इनपुट डिवाइस है. असल में Microphone आपसे इनपुट लेता है, आपको कोई Output देता नहीं है. Mice की मदद से आप सिर्फ कंप्यूटर के अंदर अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हैं, उसे सुन नहीं सकते. उसके लिए आपको स्पीकर की जरूरत पड़ेगी जो एक आउटपुट डिवाइस है.

6) Pantab (Graphic Tablet) 

आजकल Online Education और Graphic Designing में Pantab का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाने लगा है. ये भी एक Input Device है क्योंकि आप इसकी मदद से एक माउस की तरह ही कंप्यूटर को Input देते हैं. इसका पूरा कार्य Mouse की तरह ही होता है. आप माउस के स्थान पर इसे इस्तेमाल करते हैं इसलिए इसे एक Input device कहा जाता है. 

7) Light Pen

Light Pen एक ऐसी device है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ भी लिख सकते हैं, चित्र बना सकते हैं. ये भी एक Input Device है क्योंकि ये आपके ऑर्डर को कंप्यूटर तक पहुंचाती है. 

Input Device के Example

आप अभी तक काफी सारी Input Device के बारे में जान चुके हैं. यहाँ आप Input Device Example की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. जिससे आपको कभी भी ये कन्फ़्यूजन न रहे कि कौन सी डिवाइस Input Device है?

Keyboard, Mouse, Scanner, Jyostics, Track Ball, Light Pen, Touch Screen, Microphone, Graphic Tablet, Barcode Reader, Biometric Machine, Digital Camera, Web Camera, OMR Reader, OCR Reader

Input Device Kya hai? Input Device Best Example इन दोनों बातों को आप अच्छी तरह समझ गए होंगे. Input Device के बारे में बस यही याद रखें कि हमसे Input लेती है, जो Device हमसे किसी कार्य को करने के लिए Input ले रही है उसे ही हम Input Device कहेंगे. 

Anycast कैसे काम करता है, Anycast की कीमत कितनी होती है?

Modem Kya होता है यह Kaise काम करता है

Projector कैसे काम करता है, प्रोजेक्टर के कितने प्रकार हैं?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *