Media.net क्या है Media.net Account कैसे बनाएँ?

Media.net Kya hai? Media.net कैसे काम करता है? Blogger के लिए Media.net काफी उपयोगी है क्योंकि इसकी मदद से वे पैसा कमा सकते हैं. इसलिए Media.net की पूरी जानकारी उन्हें होना जरूरी है. 

Blogger के लिए अच्छी कमाई मायने रखती है. कोई भी ब्लॉगर अपनी वेबसाइट से कमाने के लिए तरह-तरह के जरिये ढूँढता है. हालांकि अधिकतर ब्लॉगर सिर्फ और सिर्फ गूगल एडसेंस पर ही निर्भर होते हैं लेकिन इन्टरनेट पर पैसा कमाने के लिए सिर्फ गूगल एडसेंस ही नहीं है बल्कि और भी काफी सारे प्लेटफॉर्म है. जिनमें से एक खास प्लेटफॉर्म Media.net है जहां पर ब्लॉगर अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

Media.net Kya hai? Media.net Full Information आप इस लेख में पढ़ सकते हैं.

Media.net Kya hai?

Media.net एक Advertising Platform है जो ब्लॉगर को पैसा कमाने का मौका देता है. ये Yahoo Bing की तरफ से पेश किया गया एक एड नेटवर्क है. 

Blogger की कमाई का एक प्रमुख जरिया Google Adsense होता है. इस पर आप गूगल द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापन को अपनी साइट पर दिखाते हैं और उसके बदले में गूगल आपको पैसे देता है.

Google Adsense से विज्ञापन पाने के लिए आपको उनकी गाइडलाइन को पूरा करना पड़ता है. कभी-कभी उस गाइडलाइन को पूरा करने में काफी वक़्त लग जाता है और आपका Google Adsense account approve नहीं हो पाता. 

ऐसे में Media.net आपको कमाई करने का मौका देता है. ये भी Google Adsense की तरह ही एक Advertising Platform है जो आपको साइट के लिए Contextual Advertisement देने का कार्य करता है. 

Media.net से विज्ञापन पाने के लिए आपको किसी तरह की कोई गाइडलाइन पूरी करने की जरूरत नहीं होती है. ये बस आपकी साइट और कंटेन्ट को रिव्यू करते हैं और आपको विज्ञापन दे देते हैं. 

Contextual Ad Kya hai?

Media.net के जरिये आपको Contextual Ad मिलते हैं. ये इस तरह के एड होते हैं जो आपके Content के अनुसार दिखाए जाते हैं. आपकी साइट का कंटेंट ही निर्भर करेगा कि आपकी साइट पर कौन से एड दिखे.

 मान लीजिये आपने अपनी साइट पर एक पोस्ट लैपटॉप से संबंधित बनाई. अब उस पोस्ट पर लैपटॉप से संबंधित ही विज्ञापन नजर आएंगे. इस तरह के एड को ही Contextual Ad कहते हैं. 

ऐसे में आप यदि अपनी इनकम को और बढ़ाना चाहते हैं तो जो टॉप कीवर्ड्स होते हैं आपको उनके अकॉर्डिंग ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्टिकल बनाना चाहिए. ताकि आपको उनकी वर्ड के अनुसार अधिक पैसा मिल सके.

Media.net Features

Media.net कई सारे फीचर्स से लैस है. इसे इस्तेमाल करने पर आपको नीचे दिये गए फीचर्स मिलते हैं. 

contextual advertisements

इस पर आपको Contextual Ad मिलते हैं. मतलब जैसा Content आपकी साइट पर होगा वैसा ही एड आपकी साइट पर दिखाई देगा. 

High Revenue

इस पर अच्छा Revenue कमाना आपके हाथों में होता है क्योंकि एड आपकी साइट के कंटेन्ट के हिसाब से दिखाई देते हैं. ऐसे में आप अच्छे रेट देने वाले एड के लिए काम कर सकते. 

आप अपनी साइट पर ऐसा कंटेन्ट जनरेट कर सकते हैं जिससे आपको अच्छे रेट वाले एड मिले. इससे आप अपना Revenue बढ़ा सकते हैं. 

Mobile Ads

Media.net का ये एक खास फीचर है क्योंकि इसका इस्तेमाल करके आप काफी अच्छा रिवेन्यू कमा सकते हैं.

दुनिया में अधिकतर कंटेंट को मोबाइल के माध्यम से ही एक्सेस किया जाता है. ऐसे में इस पर आने वाले एड मोबाइल के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाते हैं. 

मोबाइल एडजस्ट हो जाने के कारण एड की विजिबिलिटी काफी अच्छी होती है और यूजर इंप्रेशन काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इसके कारण आपको ज्यादा पैसे मिलने की संभावना होती है. 

Media.net Account Manager

Ad Network को मैनेज करने के लिए एक बढ़िया Account Manger की जरूरत होती है जो Media.net आपको खुद देता है. इससे आपका काम काफी आसान हो जाता है.

Media.net पर जब आपका अकाउंट वेरिफ़ाई हो जाता है तो आपको साइट पर एड लगाने और उनसे कितनी कमाई हुई, कितने लोगों ने उन्हें देखा इन सभी को मोनिटर करने के लिए आपको Account Manager मिलता है. 

ये आपके Ad Account का पूरा हिसाब-किताब रखता है. इसके साथ ही जब भी आपको कभी मदद की जरूरत होती है तो इनकी टीम आपकी मदद भी करती है. 

One Account for Unlimited Websites

Media.net पर आपको एक बार अप्रूवल की जरूरत होती है. इसके बाद आप अपनी साइट पर इनके एड चला सकते हैं. लेकिन इनका काम सिर्फ यही खत्म नहीं हो जाता है.

अगर आपके पास एक से ज्यादा साइट भी है तो आप उन पर भी इससे मिलने वाले एड को लगा सकते हैं. लेकिन पहले आपको हर साइट के लिए अप्रूवल लेना होगा. 

आपको हर साइट के लिए अलग-अलग अकाउंट बनाने की जरूरत Media.net पर नहीं पड़ती है. आप एक ही account के जरिये ढेर सारी वेबसाइट पर एड अप्रूवल ले सकते हैं. 

Media.net Account Kaise banaye

Media.net account बनाना आसान नहीं है क्योंकि इस पर आप सीधे जाकर लॉगिन करके अकाउंट नहीं बना सकते हैं. इसके लिए एक अलग तरीका है जिसे media.net के द्वारा ही तैयार किया गया है.

Media.net account बनाने के लिए आपके पास Reference Invitation होना जरूरी है. ये वो व्यक्ति भेजता है जो पहले से Media.net का इस्तेमाल कर रहा हो. 

आप किसी के द्वारा भेजे गए Invitation में apply करके Media.net account बना सकते हैं. इसके लिए पहले आपको अपनी पर्सनल डीटेल देनी होगी. इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के डीटेल देनी होगी.

इस तरह आप Media.net Account बना पाएंगे. इस पर आप खुद से अकाउंट नहीं बना सकते हैं. किसी व्यक्ति के इन्विटेशन की आपको जरूरत होगी. यदि कोई ऐसा है जो पहले से Media.net का इस्तेमाल करता है तो आप उसके जरिये इन्विटेशन ले सकते हैं.

Media.net कम ट्रेफिक वाले नए ब्लॉगर के लिए काफी अच्छा है. यदि उन्हें इन्विटेशन मिल जाता है तो वो इसके जरिये बिना एडसेंस के भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें Google Adsense पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे बहुत ही तेजी के साथ ग्रो कर सकते हैं. 

पैसा कमाने के लिए Best हैं ये Top 8 Affiliated Program

AdMob क्या है, AdMob से Ad Unit कैसे बनाएं? AdMob Se Paise Kaise Kamaye

PopAds क्या है, Website पर Ad के लिए कैसे करें Register?

CPM, CTR, CPA, CPL, CPC, CPS क्या होते हैं, इनका कैसे Use होता है

Media.net को एक्सेस करना बिलकुल गूगल एडसेंस की तरह ही है. इसमें भी आपको एड लगाने के लिए कोड दिये जाएंगे जिन्हें आपको अपनी साइट पर प्लेस करना होगा. इसके बाद जीतने लोग देखेंगे उसी हिसाब से आपको इसका पेमेंट मिलता रहेगा. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *