Xiaomi Mi 10 5G Smartphones Feature

भारत में Xiaomi Mi ने आपना 5G Smartphones लॉंच कर दिया है. ये 5जी फोन है Xiaomi Mi 10 5G जिसे कुछ दिनों पहले चीन में लॉंच किया गया था. ये फोन अपने साथ कई सारे नए Feature और नया लुक लेकर आया है. अगर इस मॉडल को आप पुराने मॉडल के साथ में तुलना करोगे तो आप पिछले सभी मॉडल को भूल जाओगे. Mi 10 के क्या Feature हैं, Xiaomi Mi 10 5G Full phone Specifications क्या है और क्या Xiaomi Mi 10 5G  Price रहेगी? इन सभी बातों का जवाब आप जानेंगे.

Xiaomi Mi 10 5G

Mi 10 के भारत में लॉंच होते ही कई लोग इसे खरीदना चाहते हैं लेकिन आप इसे तुरंत नहीं खरीद सकते. इसे आप लॉकडाउन खुलने के बाद ही खरीद पाओगे. हालांकि कंपनी ने इसके Pre Order Booking का Option दिया है. Xiaomi MI 10 अपने आप में बेहद खास फोन है इसलिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करते हैं.

Mi 10 5G Camera

एमआई 10 का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका Camera. MI 10 में पीछे की तरफ चार कैमरे दिये हैं. जिसमें से सबसे काम का Camera 108 Mega Pixels का है. ये Camera Ultra Clear Primary Sensor के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 13 Mega Pixels का Ultra Wide Angle Camera है और 2-2 Mega Pixels के डेप्थ सेंसर और Macro Lens हैं. पीछे वाले कैमरे में आपको कई मोड मिलते हैं जैसे Night mode, AI mode, portrait mode, panorama mode, pro mode, photo timer, HDR mode, ultra wide angle mode आदि.

इसके बैक कैमरा से आप 8K और 4K Video Record कर सकते हैं. इसमें आपको Movie frame, macro slow motion video, 4K recording, 15 second short video recording, rear short video smart slimming, rear video beautification, shoot steady video जैसे फीचर मिलते हैं.

Front camera 20 mega pixels का है. इसमें आपको Panorama Selfie Mode, Full Screen Camera Frame, Palm Shutter, HDR Mode, Front Camera Flash, Selfie Timer, Eye Light, AI Beauty Mode, AI Makeup Photography Features मिल जाते हैं. इसकी मदद से आप 1080 Pixels और 720 Pixels के विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Xiaomi Mi 10 5G Processor

एमआई 10 ने अपने फोन में 5th Generation के Processor का उपयोग किया है. फोन में Qualcomm Snapdragon 865 SoC+X55 Modem प्रॉसेसर का उपयोग किया गया है. Graphics के लिए इसमें Adreno 650 GPU का उपयोग किया गया है.

Mi 10 Unlocking System

MI 10 में इन Display Fingerpring का ऑप्शन दिया हुआ है. यानि की इसके लिए कोई अलग से सेंसर नहीं है. आपको बस डिस्प्ले पर अपनी फिंगर रखनी है और आपका फोन Unlock हो जाएगा. इसके अलावा इसमें Face ID भी दिया हुआ है जिसकी मदद से आप अपने फोन को Unlock कर पाएंगे.

Xiaomi Mi 10 Display

इस फोन की दूसरी सबसे बड़ी हाइलाइट है इसकी स्क्रीन. Mi ने इस फोन में Curve Screen का प्रयोग किया है जो पहले Samsung ने उपयोग की थी. इस स्क्रीन के साथ इस फोन का लुक बहुत ही शानदार हो गया है. फोन में 6.67 इंचा का 3डी Curved E3 AMOLED Display दिया हुआ है.

Mi 10 Display Network

Phone 5जी और 4जी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा ये 5जी के साथ में 3G और 2G को Support करता है. ये Phone CDMA को सपोर्ट नहीं करता है. 5G को भी ये तभी सपोर्ट करेगा जब आपके रीज़न में टेलीकॉम ऑपरेटर आपको 5G की सुविधा दे रहा होगा. इनके अलावा इसमें एनएफ़सी की सुविधा है.

Mi 10 Other Features

– एमआई 10 में Dual Speaker दिया हुआ है जो आपके म्यूजिक के अनुभव को काफी यादगार बनाता है. इसके साथ ही इसमें डुयल Microphone भी दिये हुए हैं.

– ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसमें नया MIUI 11 दिया हुआ है जो अपने साथ कई तरह के खास फीचर्स लेकर आया है.

– फोन में 4780 mAH की Battery दी गई है. जिसे आप 30 वॉट के Fast Charger से चार्ज कर सकते हैं. चार्जींग के लिए इसमें Type C USB Port दिया गया है. इसके अलावा इसमें Wireless Reverse Charging का विकल्प भी दिया है.

– फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें LPDDR5 RAM का इस्तेमाल किया है. आपको ये दो वेरिएंट में मिल जाता है. पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB Internal Memory के साथ आता है. दूसरा Variants 8 GB Ram और 256 GB internal memory के साथ आता है.

Xiaomi Mi 10 Price

एमआई 10 दो Variants में लॉंच किया गया है.

इसके 8 GB रैम और 128 GB storage वाले वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है.

इसके 8 GB रैम और 256 GB storage वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है.

For More Details Xiaomi India Official Store Helps You

एमआई 10 की कीमत अन्य 5G फोन की तुलना में ज्यादा है लेकिन इसके फीचर्स कमाल के हैं. अगर आप एक अच्छे 5G फोन का इंतज़ार कर रहे थे तो MI उस इंतज़ार को पूरा करता है. एमआई का ये फोन कई सारे फीचर के साथ 5G तकनीक लेकर आया है. इसके अलावा इसका कर्व्ड लुक किसी भी व्यक्ति का दिल जीत सकता है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *