PSB Loans in 59 Minutes Online Loan Apply कैसे करे पूरी जानकारी

जीवन में पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए या तो हम किसी रिश्तेदार से पैसे उधार लेते हैं या किसी बैंक के जरिये लोन लेते हैं. जब आप Bank से Loan  लेते हैं तो आपको काफी सारे Document की जरूरत पड़ती है. लेकिन Online Loan लेना काफी आसान होता है. आप बैंक के जरिये ही ऑनलाइन लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. ऑनलाइन लोन लेने के लिए वैसे तो कई सारे Platform और App internet पर मौजूद है लेकिन हाल ही में एक बैंक ने नया प्लेटफॉर्म लॉंच किया है जिस पर आप कुछ ही समय में लोन पा सकते (Apply for Personal Loans online)हैं. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम है Psbloansin59minues.

Kya Hai psbloansin59minutes?

Psbloansin59minutes एक वेबसाइट है. इस Website को Punjab National Bank (PNB) ने लॉंच किया है. इसका मकसद आपको जल्दी से जल्दी ऑनलाइन लोन दिलवाना है. अगर आप घर बैठे लोन चाहते हैं वो भी कम समय में तो आपको इस वेबसाइट पर जरूर आना चाहिए. इनका दावा है की आप इसकी मदद से 59 मिनट में ऑनलाइन लोन पा सकते हैं. हालांकि लोन लेने के लिए आपको यहां भी कुछ जरूरी डॉकयुमेंट जैसे Aadhar Card, PAN Card और अच्छे Cibil Score की जरूरत पड़ेगी.

Online Loan Kaise Milega

इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन लोन के लिए आपको सबसे पहले इनकी वेबसाइट https://www.psbloansin59minutes.com/ पर जाना होगा. यहां पर आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी. इन्हें सही-सही भरना है. इन जानकारी में आपसे आपका नाम, आपकी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. इन्हें भरकर आप Get OTP पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे OTP की जगह पर दर्ज करें. इसके बाद इनकी शर्तों को माने और Proceed बटन पर क्लिक करें. (शर्तें मानने से पहले अच्छी तरह पढ़ और समझ लें.)

यहां पर कई बैंक के लोन की यह सुविधा देती हैं आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहे उस बैंक के  नीचे दी गई लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

  • psbloansin59minutes.com/sbi
  • psbloansin59minutes.com/pnb
  • psbloansin59minutes.com/bob
  • psbloansin59minutes.com/ubi
  • psbloansin59minutes.com/boi
  • psbloansin59minutes.com/obc
  • psbloansin59minutes.com/canarabank
  • psbloansin59minutes.com/syndicatebank

लिंक ओपन करने पर एक और पेज खुलेगा जिसमें आपसे कुछ और जानकारी ली जाएगी आगे आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे Bank Statement for last six months, GST Identification Number, Director/Owners details: basic, personal, educational & ownership details, Income tax returns. इसके आगे इस पेज पर आपसे लोन की राशि पूछी जाएगी,

आप लोन किस काम के लिए ले रहे हैं ये पूछा जाएगा. आपके द्वारा ये जानकारी देने के बाद सिस्टम आपकी Applications को स्टडी करेगा. स्टडी करने के बाद आपकी एप्लिकेशन को सिस्टम ब्रांच से जोड़ देगा. ब्रांच आपकी एप्लिकेशन को देखेगी और तय करेगी की आप लोन लेने के पात्र हैं या नहीं. अगर पात्र हैं तो बैंक आपका लोन अप्रूव कर देगी. अगर आप पात्र नहीं है तो आपका लोन डिसअप्रूव हो जाएगा.

ऑनलाइन कौन से लोन मिलेंगे? 

इस वेबसाइट पर अगर आप लोन लेते हैं या लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप कई तरह के लोन पा सकते हैं. इन लोन में Business Loan, Home Loan, Personal Loan, Auto Loan, Mudra Loan शामिल है. आप इन सभी तरह के लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन लोन लेना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें आपको बीच में किसी व्यक्ति को कमीशन नहीं देना पड़ता है. आप सीधे बैंक से जुडते हैं और वहाँ से लोन लेते हैं. हालांकि PNB कोई पहली बैंक नहीं है जो ऑनलाइन 1 घंटे में लोन दे रही है. यहा पर कुछ अन्य बैंक ने भी इस सुविधा को शुरू कर दी है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *