Laxmi Mittal Biography: राजस्थान का लड़का बना स्टील किंग, जीता है लग्जरी लाइफ

स्टील बिजनेस का नाम लेते ही दुनियाभर के लोगों के दिमाग में एक ही नाम आता है और वो है लक्ष्मी मित्तल (Laxmi Mittal Jivani) का. इन्हें स्टील किंग भी कहा जाता है. इसकी वजह ये है कि स्टील के बिजनेस के मामले में ये टॉप के बिजनेसमैन हैं. ये एक भारतीय है लेकिन यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं. ये वहाँ सबसे अमीर भारतीय है. एक समय ऐसा भी था जब लक्ष्मी मित्तल दुनियाभर के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप 10 पर थे.

लक्ष्मी मित्तल जीवनी | Laxmi Mittal Biography in Hindi

लक्ष्मी मित्तल का जन्म 15 जून 1950 (Laxmi Mittal Birthdate) को भारत के राजस्थान के चुरू शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम मोहनलाल मित्तल है. इनका परिवार पहले राजस्थान में रहता था और फिर ये कोलकाता चले गए थे. कोलकाता जाकर इनहोने स्कूलिंग की और कॉलेज की पढ़ाई की. लक्ष्मी के पिता इस्पात के बिजनेस में थे इसलिए लक्ष्मी मित्तल को भी शुरू से ही इस्पात के बिजनेस में इन्टरेस्ट था.

लक्ष्मी मित्तल के बिजनेस की शुरुआत  | Laxmi Mittal Business

लक्ष्मी मित्तल को अपने पिता के स्टील बिजनेस में तो इन्टरेस्ट था ही लेकिन 70 के दशक में जब वे भारत में अपना स्टील बिजनेस शुरू करना चाहते थे तब सरकार स्टील के उत्पादन पर अपना नियंत्रण रखती थी. इस वजह से उन्होने दूसरे देश में अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा.

लक्ष्मी मित्तल के पिता ने इन्डोनेशिया में जमीन खरीदी थी. साल 1975 में लक्ष्मी मित्तल इन्डोनेशिया गए और अपने पिता की जमीन पर एक स्टील प्लांट की स्थापना की. साल 1976 में ये स्टील प्लांट शुरू हुआ. इसका नाम पी टी इस्पात इंडो इन्डोनेशिया रखा गया. इसके बाद ये एक के बाद एक स्टील प्लांट खड़े करते चले गए. इनहोने अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए स्टील प्लांट का अधिग्रहण करना शुरू किया. लक्ष्मी मित्तल ऐसे स्टील प्लांट को चुनते थे जो घाटे में चल रहे हो. उनका अधिग्रहण करके वे उसे अपने हिसाब से तैयार करते थे और अपने बेहतरीन प्रबंधन से वे उसे मुनाफे में ले आते थे.उनका मानना था कि नए स्टील प्लांट शुरू करने में काफी ज्यादा समय लगता है. ऐसे में वे बने-बनाए स्टील प्लांट पर अपना पैसा लगाकर इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ सकते हैं.

लक्ष्मी मित्तल के पास एक समय ऐसा भी आया जब वो स्टील इंडस्ट्री में दूसरे स्थान पर आ गए. पहले स्थान पर उस समय आर्सेलर नाम की कंपनी थी. ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी थी जबकि मित्तल ग्रुप इस मामले में दूसरे नंबर पर आता था. लक्ष्मी मित्तल ने आर्सेलर ग्रुप का भी अधिग्रहण कर लिया. इसके बाद स्टील की दुनिया में हाहाकार मच गए. इस कंपनी को खरीदने के बाद लक्ष्मी मित्तल स्टील जगत में सबसे टॉप के बिजनेसमैन बन गए. लक्ष्मी मित्तल एक ऐसे बिजनेसमैन बने जिनहोने स्टील कंपनियों को एक करने का काम किया. दुनिया में पहली मल्टीनेशनल स्टील कंपनी बनाने का श्रेय उन्हें ही जाता है.

भारत में क्यों नहीं लक्ष्मी मित्तल का कारोबार | Why Laxmi Mittal Business not in India?

लक्ष्मी मित्तल का नाम आप कई बार समाचार में सुनते होंगे. लेकिन भारत में मित्तल ग्रुप का कारोबार आपको कम या न के बराबर दिखाई देता है. असल में लक्ष्मी मित्तल ने भारत में बिजनेस करने की काफी कोशिश की लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाये हैं. पिछले कुछ सालों से वे हिंदुस्तान में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ समय पहले दिवालिया हो चुकी एस्सार स्टील बिकने के लिए बाजार में आई थी तब मित्तल ने भी इसके लिए बोली लगाई थी लेकिन कुछ कारणों से उनकी बोली को खारिज कर दिया गया. इससे पहले भी वे झारखंड और ओड़ीशा में स्टील प्लांट लगाने के लिए सरकार से बात कर चुके हैं लेकिन कई दिक्कतों के चलते वे अभी तक प्लांट नहीं लगा पाये हैं.

कैसी लाइफ जीते हैं लक्ष्मी मित्तल | Luxury Life of Laxmi Mittal

इन्टरनेट पर आपने लक्ष्मी मित्तल के बारे में काफी कुछ पढ़ा होगा. जैसे वो करोड़ों के बंगले में रहते हैं, उनके पास करोड़ों की कार है. तो चलिये इनके बारे में भी कुछ जानते हैं.

# बंगला

लक्ष्मी मित्तल के पास करोड़ों रुपये के इंग्लैंड में कई सारे बंगले हैं. साल 2004 में लक्ष्मी मित्तल ने ब्रिटेन के किंगस्टन पैलेस गार्डन में एक बंगला खरीदा था. इसकी कीमत 400 करोड़ रुपये थी. ये उस वक़्त का सबसे महंगा घर था. इसमें उन्हीं संगमरमर के पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है जिनका इस्तेमाल ताजमहल बनाने के लिए किया गया है.

इसके बाद इसी जगह पर लक्ष्मी मित्तल ने दूसरा बंगला खरीदा जो 800 करोड़ रुपये का था. इसकी खास बात ये है कि इसमें पोर्टलैंड के महंगे पत्थरो और लाल ईंटों का उपयोग किया गया है. ये घर लक्ष्मी मित्तल ने अपने बेटे के लिए खरीदा था.

इसके बाद किंगस्टन पैलेस ग्रीन्स में उन्होने अपनी बेटी के लिए 500 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था. इसे उन्होने अपनी बेटी वनिशा को गिफ्ट किया था.

वैनिटी वैन

बंगलों के अलावा मित्तल खुद की एक प्राइवेट वैनिटी वेन भी रखते हैं. इसमें बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम, कार गैरेज है. इस वैन का इसेमाल मित्तल परिवार वेकेशन के लिए करते हैं. इसकी कीमत का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितने में बनी होगी.

याट

laxmi mittal yacth

लक्ष्मी मित्तल के पास एक ओर जहां करोड़ों रुपये के बंगले हैं वहीं दूसरी ओर इनके पास एक प्राइवेट याट भी है. इसकी कीमत करीब 1008 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसमें आपको हर तरह की सुविधा मिलती है.

शादी में खर्च किए 514 करोड़

laxmi mittal daughter wedding

दुनिया की सबसे महंगी शादी की लिस्ट निकाली जाए तो उसमें लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी जरूर शामिल होगी. क्योंकि इस शादी में 514 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. ये शादी 6 दिन तक पेरिस में चली थी. इसके लिए एफिल टावर पर फायरवर्क कराया गया था. इसमें दुनियाभर से 1000 अथितियों को बुलाया गया था जिन्हें चांदी के इन्विटेशन कार्ड भेजे गए थे. इसके अलावा भी काफी सारा पैसा कई सारी चीजों पर खर्च किया गया था.

Jamshedji Tata Biography : भारतीय उद्योग के जनक जमशेद जी टाटा

रतन टाटा जीवनी: कैसे बने देश के बड़े बिजनेसमैन, कौन है रतन टाटा की पत्नी?

Hindustan Unilever Product List: हिंदुस्तान यूनिलीवर कैसे बनी भारत की सबसे बड़ी कंपनी?

लक्ष्मी मित्तल एक बेहतरीन बिजनेसमैन है और वे दुनियाभर में अपना नाम कमा चुके हैं. आज भी वे स्टील जगत में स्टील किंग के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि स्टील के बिजनेस पर उनकी पकड़ कमाल की है. भले ही वे भारत में बिजनेस न कर रहे हो लेकिन भारत के लोग उनसे प्रेरणा जरूर लेते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *