Googlebot क्या है (What is Googlebot In Hindi) गूगल बॉट कैसे काम करता है?

Internet पर ढेर सारे काम करने के लिए Google के ढेर सारे प्रॉडक्ट हैं जिनमें से एक खास प्रॉडक्ट है Googlebot . गूगल बॉट के बारे में काफी कम लोग जानते हैं क्योंकि आमतौर पर लोगों को इसका उपयोग करना ही नहीं पड़ता लेकिन जो Publisher या Blogger हैं उन्हें Googlebot के बारे में जरूर जानना चाहिए. गूगल बॉट उनके काफी काम का होता है. Googlebot की मदद से ब्लॉगर अपनी Website के कंटैंट को गूगल के पेज और Searching में ला सकते हैं. (Googlebot Kya Hai In Hindi) गूगल बॉट ही एक ऐसा टूल है जो ब्लॉगर की ट्रेफिक जनरेट करने में काफी मदद करता है और यूजर्स को सीधे आपकी वेबसाइट तक लाता है.

गूगल बॉट क्या है?

Googlebot Google का ही प्रॉडक्ट है जिसका काम होता है इन्टरनेट पर मौजूद वेबसाइट के कंटैंट को फिल्टर करके एक यूजर के सामने लाना. अगर आपको कोई भी Webpage गूगल पर रैंक करवाना है तो आपको गूगल बॉट की मदद लेनी ही पड़ेगी. या यूं कहें की Googlebot इसमें आपकी मदद करेगा. गूगल बॉट गूगल द्वारा उपयोग किया जाने वाला Web Crawler Software है जो गूगल के सर्च इंजन तकम दूसरी वेबसाइट के कंटैंट लाने में मदद करता है. इन्टरनेट पर कई अलग-अलग प्रकार के वेब क्रॉलर हैं. जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जानकारी के लिए काम करते हैं.

गूगल बॉट कैसे काम करता है?

Googlebot के काम करने के तरीके को समझने से पहले हमें Google Search Engine के काम करने के तरीके को समझना होगा. गूगल पर दो तरह के इंसान आते हैं. पहले होते हैं विजिटर जो किसी जानकारी को खोजते हैं. जैसे की हम सभी लोग जो किसी न किसी जानकारी के लिए गूगल की मदद लेते हैं विजिटर कहलाते हैं. दूसरे होते हैं पब्लिशर. ये वो लोग होते हैं जो Visitor के लिए जानकारी जुटाते हैं और उसे गूगल पर पब्लिश करते हैं. अब गूगल पर एक ही तरह की जानकारी कई तरीकों से कई वेबसाइट पर उपलब्ध है. यानि की अगर आप ये जानना चाहते हैं की आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें तो इस पर आपको हजारो वेबसाइट पर हजारों आर्टिक्ल मिल जाएंगे और यूट्यूब पर भी कई सारे विडियो मिल जाएंगे.

अब इन्टरनेट तो सूचनाओं का समुद्र है. इस समुद्र में से आपके द्वारा खोजी गई जानकारी को लाने का काम किसी व्यक्ति के बस का तो नहीं है क्योंकि वो इतनी जल्दी आपको इतनी सारी जानकारी नहीं दे पाएगा. तो गूगल ने इस काम के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया जिसका नाम Googlebot है. इसे आप एक तरह का रोबोट भी समझ सकते हैं. इसका काम ये होता है की इन्टरनेट पर जितनी भी वेबसाइट हैं उनके कंटैंट को गूगल तक पहुंचाए. उसे उस Keywords और कैटेगरी के आधार पर फिल्टर करे. और जरूरत पड़ने पर उसे विजिटर के सामने लाकर तुरंत पेश करे. Googlebot जब ये काम कर देता है तो गूगल को इस काम के लिए लोगों को रखने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे विजिटर का काम भी आसानी से हो जाता है और पब्लिशर को भी सही Traffic उसकी वेबसाइट पर मिल जाता है.

गूगल बॉट के प्रकार Types of Google Bot

गूगल अभी तक बहुत सारे बॉट बना चुका है जिन्हें वो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उपयोग करता है.

1) Desktop Googlebot

गूगल का डेस्कटॉप बॉट किसी भी वेब पेज को Desktop वर्जन में Crawl करता है. मतलब जब आप कम्प्युटर या लैपटाप के ब्राउज़र पर सर्च करते हैं तो डेस्कटॉप गूगल बॉट ही आपके सामने सारे रिजल्ट लाकर रखता है.

2) Mobile Googlebot

लोगों के पास आजकल कम्प्युटर से ज्यादा स्मार्टफोन है. इसलिए अधिकतर कम्प्युटर के काम स्मार्टफोन में होने लगे हैं. आज कुछ भी सर्च करना हो तुरंत लोग अपने फोन पर गूगल करते हैं और उन्हे पता लग जाता है. मोबाइल के सर्च इंजन पर Crawling का काम मोबाइल गूगल बॉट करता है. मोबाइल गूगल बॉट किसी भी ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना देता है ताकि विजिटर को कोई दिक्कत न हो.

3) Image Googlebot

गूगल पर कंटैंट के अलावा फोटो भी काफी सर्च होती है. जिन्हें हम किसी न किसी नाम से ही सर्च करते हैं. गूगल का इमेज गूगल बॉट अपने पास इन सभी फोटो की indexing करके रखता है. जिससे जब कोई यूजर उस नाम से फोटो को सर्च करे तो उसे सही रिजल्ट मिल सके.

4) Video Googlebot

विडियो के मामले में यूट्यूब एक बेहद बड़ा प्लेटफॉर्म है. इस पर करोड़ों-अरबों विडियो मौजूद हैं. इन विडियो को भी लोग डायरेक्ट सर्च करते हैं और गूगल को इनके रिजल्ट बताने पड़ते हैं.इसलिए गूगल इन्हें भी Crawling करके रखता है. और अपने All Result में इन्हें शो करता है.

5) News Googlebot

गूगल पर फीचर्ड कंटैंट के अलावा बहुत सारी वेबसाइट ऐसी भी हैं जो सिर्फ न्यूज़ पर काम करती है. इन्टरनेट पर कई विजिटर भी ऐसे होते हैं जो न्यूज़ जानना चाहते हैं तो इनके लिए Google News Googlebot बनाया है. गूगल अलग-अलग वेबसाइट के जरिये न्यूज़ की इंडेक्सिंग भी करके रखता है.

6) Adsense Googlebot

गूगल का एक प्लेटफॉर्म गूगल एडसेंस भी है जिसके जरिये वेबसाइट पब्लिशर पैसा कमाते हैं. गूगल ने एडसेंस के लिए भी बॉट बनाया है जो ये तय कर सके की किस तरह के पेज पर कौन सा एड दिखाना है ताकि एड सही यूजर को दिख सके.

7) Book Googlebot

गूगल का एक सेक्शन गूगल बुक का भी है. जिस पर ढेर सारी किताबें उपलब्ध हैं. कई विजिटर गूगल पर बुक सर्च करते  हैं. तो यूजर इस बॉट के जरिये गूगल मेनू में Book पर जाकर अपने काम के रिजल्ट देख सकता है.

अगर आप अपनी Website पर ज्यादा यूजर चाहते हैं तो अपनी वेबसाइट की Google indexing जरूर करें. जिससे गूगल आपके हर एक पेज को Crawl कर सके और आपकी वेबसाइट पर ट्रेफिक आ सके.  कई बार कुछ वेबसाइट पर ट्रैफिक न आने का कारण Crawling न होना होता है.

Google Drive ने किया बदलाव, अपने आप डिलीट हो सकती हैं फ़ाइल!

Google Question Hub क्या है ,इसका उपयोग कैसे करें, इसके क्या फायदे हैं?

Google Meet क्या है गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करें?

Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे

इसके अलावा कुछ पेज ऐसे भी होते हैं जिनकी Crawling आप नहीं करवाना चाहते तो आप उसे Crawling से छुपा सकते हैं. गूगल बॉट का इस्तेमाल आप सीधे तौर पर नहीं कर सकते लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट की इंडेक्सिंग करते हैं तो ये आपकी मदद करता है. 

Related Posts

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

web publishing

Web Publishing क्या है, वेब पब्लिशिंग के फायदे?

Web Development की Field में कई तरह के Terms का उपयोग किया जाता है जिनमें से Web Publishing एक खास term है जिसका उपयोग आमतौर पर ब्लॉगर्स…

AJAX KYA HAI

AJAX Full Form: AJAX क्या है, जानिए AJAX का पूरा नाम?

AJAX एक ऐसी टर्म है जिसे Web Development में उपयोग किया जाता है. आजकल Dynamic Website बनाने में इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस लेख…

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

website backup

WordPress Website Backup कैसे लें, जानिए आसान तरीका?

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी वेबसाइट सबसे अच्छी दिखे, उस पर अच्छा कंटेन्ट जाए और उस पर ढेर सारा ट्रैफिक आए. लेकिन इन सब में हम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *