Xiaomi RedmiBook 13 Laptop Feature And Specification

Redmi ने Smartphone के मामले में भारत में एक बड़ा मार्केट तैयार किया है. स्मार्टफोन के बाद ही Redmi ने कई सारी चीजे जैसे Smart TV, Fit Band, Earphones, Speaker आदि भी लॉंच किए जो भारत के मार्केट में काफी बिके. इन सभी की सफलता के बाद Redmi अब अपना Laptop भारत में लॉंच करने जा रहा है. Redmi भारत में Redmi Book 13 के नाम से एक Laptop लॉंच करने जा रहा है जिसके बारे में कहा जा रहा है की इसकी Price अन्य लैपटाप की तुलना में कम हो सकती है.

Redmi Book 13

Redmi के बारे में तो आप सभी जानते हैं की ये चीन की कंपनी Xiaomi का सब Brand है जो भारत में Smartphone और अन्य Product को बेचता है. कई चीजों की Manufacturing भारत में ही की जाती है. अब यही कंपनी भारत में Redmi Book 13 को Launch करने वाला है. हालांकि चीन में इसे पहले लॉंच कर दिया गया है. कहा जा रहा है की इसके काफी सारे फीचर चीन में लॉंच हुए MI Laptop की तरह ही होंगे.

Redmi Book 13 Redmi Laptop Display Feature

इसमें 178 डिग्री व्यूविंग एंगल और 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशो के साथ 13.3 इंच की स्क्रीन दी हुई है. इसमें फुल एचडी एंटी क्लियर डिस्प्ले है. डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए इसमें NVIDIA GeForce 940MX का High performance GPU तथा 1GB की Graphic Card दी हुई है. इसका डिस्प्ले काफी पतला और कम बेजल वाला है.

Redmi Laptop Processor

Redmi Book 13 में 6th जनरेशन का Intel Core i5 Processor दिया हुआ है. ये प्रॉसेसर आपके लैपटाप को काफी फास्ट बना देता है. इसकी मदद से पावर कम लगती है और आपका लैपटाप तेजी से काम करता है.

Redmi Laptop Battery

Redmi Book 13 में कंपनी के अनुसार battery Life काफी अच्छी है. अगर आप इसे एक बार चार्ज कर लेते हैं तो आप इसे 9.5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी चार्जिंग भी काफी फास्ट होती है. आप आधे घंटे में इसे 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. चार्जिंग के लिए इसमें 1C Fast Charging Port दिया हुआ है.

Redmi Laptop Speaker

Redmi Book 13 में Dual Speaker दिये हुए हैं जो Dolby Audio को Support करते हैं. इस Laptop पर आपको साउंड का काफी अच्छा Experience होने वाला है. इस लैपटाप की सुरक्षा की बात करें तो इसे आप पासवर्ड से तो अनलॉक कर ही सकते हैं साथ ही आप इसे अपने फिटबैंड से भी Unlock कर सकते हैं.

Xiaomi Mi TV E43K : 11,700 रुपये में लॉंच हुआ 43-Inch Full-HD Screen का Xiaomi Smart TV

MI Outdoor Bluetooth Speaker : एमआई के ब्लुटूथ स्पीकर की कीमत और फीचर्स

Top 5 Waterproof Bluetooth speaker जिनकी कीमत है सिर्फ 500

Redmi Book 13 में कई कमाल के Feature होने वाले हैं जो आपके लैपटाप चलाने के अनुभव को बदल कर रख देंगे. Redmi का Laptop भारत में कब लॉंच होगा इस बात को आप सब बहुत ही जल्द जान जाएंगे. कंपनी का इसके फीचर के बारे में कहना है की ये काफी Heavy work करने वाला Laptop होगा. इसमें आप Gaming और Video Editing जैसे काम आसानी से कर पाएंगे. अगर ये Laptop इस तरीके का होता है तो इसकी कीमत (Redmibook 13 Price in India) थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *