Spelling Mistakes के लिए बेस्ट हैं ये 10 Grammar Check Tools

10 best grammar mistake check tools English एक इंटरनेशनल लैंगवेज़ है. यानी इसका प्रयोग कई देशों में होता है. इन्टरनेट पर भी अधिकतर जानकारी आपको इंग्लिश में ही मिलती है. अगर आप भी कंप्यूटर पर या इन्टरनेट पर इंग्लिश कंटैंट से संबन्धित कोई कार्य करते हैं तो आपसे कई बार Spelling Mistakes हो जाती होगी जो कई बार पकड़ में नहीं आ पाती. क्योंकि हो सकता है (Grammar Check Karne Ka Tarika) जिस जगह पर आप लिखते हो वो आपको सही स्पेलिंग सजेस्ट न करता हो. ऐसे में इन्टरनेट पर कई टूल्स हैं जो आपको स्पेलिंग मिस्टेक और Grammar Mistake के बारे में बताएँगे. अगर आपने कुछ इंग्लिश में लिखा है तो उसमें कहाँ पर स्पेलिंग मिस्टेक है और कहाँ पर ग्रामर गलत है. ये सब आपको ये टूल्स सजेस्ट करेंगे.

Grammarly

इसे इन्टरनेट की दुनिया का बेस्ट Grammar tool माना जाता है. अगर आप इन्टरनेट पर कंटैंट लिखते हैं तो ये आपकी काफी मदद कर सकता है. Grammarly आपके कम्प्युटर के लिए एक Extension के रूप में काम करता है और ये Extension इन्टरनेट के सभी ब्राउज़र जैसे क्रोम, फायरफॉक्स, ओपेरा आदि के लिए उपलब्ध है. ये आपके राइटिंग एडिटर में ही स्पेलिंग मिस्टेक और ग्रामर मिस्टेक चेक करता है. आपके Writing Editor में ही इसका Icon Show होता है जहां क्लिक करके आप जान सकते हैं कि आपने किस जगह पर गलती है.

Ginger

Grammarly के बाद यदि कोई Grammar Tool अच्छा है तो वो Ginger है. Ginger Software भिहाई और Extension के रूप में भी उपलब्ध है. अगर आप Extension को डाउनलोड करते हैं तो आप इसका उपयोग सिर्फ अपने ब्राउज़र में ही कर पाते हैं. अगर आप सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करते हैं तो आप इसका पूरी तरह उपयोग कर पाते हैं. अगर आप अपनी Writing Skills को Boost करना चाहते हैं तो आप अपने कंप्यूटर में इसे जरूर इन्स्टाल करें.

Hemingway

अगर आपकी खुद की वेबसाइट है और आप उस पर English Content लिखने का काम करते हैं तो आप Hemingway को use कर सकते हैं. इसका उपयोग आप ऑनलाइन कर सकते हैं. ये पूरी तरह फ्री है. इस टूल की मदद से आप स्पेलिंग मिस्टेक और ग्रामर मिस्टेक तो चेक कर ही सकते हैं. साथ ही आप ये भी चेक कर सकते हैं कि आपके द्वारा लिखे गए कंटैंट की Readability कितनी है. आपके लिखे गए कंटैंट की Readability को स्कोर देता है जिसके आधार पर अप ये तय कर सकते हैं कि आपका कंटैंट कितना Readable है.

Language Tool

अगर आप English या फिर German, Polish, Russian या दूसरी भाषाओं में अपना कंटैंट लिखते हैं और उसकी ग्रामर चेकिंग करना चाहते हैं तो आप Language Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप इसका Extension डाउनलोड कर सकते हैं. इसका Extension क्रोम, फायरफॉक्स, गूगल डॉक्स आदि के लिए उपलब्ध है. ये आपके कंटैंट में स्पेलिंग की गलतियाँ तो बताता ही है साथ ही आपको ग्रामर मिस्टेक भी बताता है. इसका उपयोग आप 20 भाषाओं के लिए कर सकते हैं.

Grammar Check

Grammar Check एक ऑनलाइन टूल है जिस पर जाकर आप अपने कंटैंट में स्पेलिंग मिस्टेक और ग्रामर मिस्टेक निकाल सकते हैं. इसका उपयोग करने के लिए न तो आपको किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरूरत है और न ही किसी Extension को इन्स्टाल करने की. इसका उपयोग करने के लिए बस आपको इन्टरनेट चाहिए. आप इनकी वेबसाइट https://www.grammarcheck.net/editor/ पर जाएँ और अपने कंटैंट पेस्ट करें. इसके बाद Free Check पर क्लिक करें. आपके Content में जो भी गलतियाँ होंगी वो सब आपको पता चल जाएगी.

After the Dadline

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको After the deadline का उपयोग जरूर करना चाहिए. English Blogger के लिए ये काफी फायदेमंद टूल है. इनकी वेबसाइट Polishmywriting पर इनका After the deadline पेज है जहां पर आप अपने कंटैंट की स्पेलिंग मिस्टेक और ग्रामर मिस्टेक को चेक कर सकते हैं. पहले इसका उपयोग स्पेलिंग मिस्टेक के लिए किया जाता था लेकिन अब ग्रामर मिस्टेक के लिए भी होने लगा है. इसका क्रोम एक्सटेंशन भी उपलब्ध है. अगर आप इसे इन्स्टाल करते हैं तो ये सीधे आपको आपके वर्डप्रेस पर ही आपकी गलतियाँ बता देता है.

Virtual Writing Tour

English Writers के लिए ये काफी खास वेबसाइट है. इसकी वजह है इसके शानदार फीचर्स. इनकी वेबसाइट पर इंग्लिश ग्रामर, इंग्लिश स्पीकिंग और इंग्लिश एक्जाम से संबन्धित कई सारे फीचर्स हैं जो आपकी बेहद मदद करते हैं. जैसे आप इंग्लिश बोलना सीख रहे हैं तो आपका Punctuation सही है या नहीं. आप इस पर चेक कर सकते हैं. आप इस पर इंग्लिश को बोलकर लिख सकते हैं. आप यहाँ पर IELTS से संबन्धित टेस्ट दे सकते हैं. अगर आपको Essay की practice करना है तो उसे भी आप यहाँ पर कर सकते हैं. अगर आपने कुछ लिखा है या इनकी वेबसाइट पर बोलकर लिखा है तो आप उसमें स्पेलिंग मिस्टेक और ग्रामर मिस्टेक को भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इनके एक्सटेंशन को भी डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं.

Jetpack Proofreading

ये ब्लॉगर के लिए काफी खास है क्योंकि ये कोई टूल नहीं बल्कि WordPress के लिए एक Plugin है. इसकी मदद से आप word press के अंदर अपनी गलतियाँ देख सकते हैं. इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं जैसे आप स्पेलिंग मिस्टेक देख सकते हैं, आप ग्रामर चेक कर सकते हैं. इसमें स्पेलिंग मिस्टेक होने पर Red Color की लाइन आती है. Grammar mistake होने पर Green Color की लाइन आती है. और Style Suggestion के लिए Blue Color की लाइन आती है. ये टूल पूरी तरह फ्री नहीं है. अगर आप इसका उपयोग करने की सोच रहे हैं तो आपको इसका उपयोग करने के लिए इसके प्लान को खरीदना होगा.

White Smoke

White Smoke एक शानदार टूल हैं उन लोगों के लिए जो इंग्लिश कंटैंट राइटिंग का काम करते हैं. इसके दो तरह के वर्जन उपलब्ध हैं. एक आप अपने पूरे Desktop के लिए ले सकते हैं. यानी की एक सॉफ्टवेयर के रूप में और दूसरा आप इसे एक एक्सटेंशन के रूप में उपयोग कर सकते हैं. इन दोनों का उपयोग करने के लिए आपको इसके प्लान लेने होंगे. इसकी कोई भी सर्विस फ्री नहीं है.

Online Correction

इसे इंटरनेट पर सबसे ज्यादा Powerful Online Grammar Checker tool है. जिसका उपयोग आप स्पेलिंग चेक करने और ग्रामर चेक करने में कर सकते हैं. इस टूल की मदद से आपकी राइटिंग स्किल्स काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और आपको Proofreading करने में दिक्कत नहीं आएगी.

Online Study ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें, इसके क्या फायदे-नुकसान है?

व्यक्तित्व विकास कैसे करें, Personality Development के Tips

IQ Level क्या होता है, आई क्यू कैसे चेक करें?

अगर आप English Writing Work कर रहे हैं तो आपको अपने Computer or Laptop में इनमें से कोई एक टूल जरूर इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी गलतियों का पता आप जल्दी से लगा सकें. कई बार हम बहुत अच्छा काम करते हैं लेकिन हमारी Grammar Mistake की वजह से हमारा काम खराब हो जाता है और सामने वाले को लगता है की हमें कुछ नहीं आता. इसलिए आप इन टूल्स की मदद से अपनी इमेज को भी सुधार सकते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *