Laptop खरीदें या Computer? ये सवाल हर उस व्यक्ति के मन में रहता है जो कंप्यूटर या लैपटाप खरीदना चाहता है. अब आपको लैपटाप खरीदना चाहिए या फिर कंप्यूटर इस सवाल का जवाब कई सारे फैक्टर पर निर्भर करता है. यहाँ हम कुछ जरूरी पॉइंट के माध्यम से आपको ये बताएँगे कि आपको लैपटाप खरीदना चाहिए या फिर कंप्यूटर?
Contents
कंप्यूटर क्या होता है?
What is Computer? कंप्यूटर को हम Desktop भी कहते हैं. ऐसा कंप्यूटर जिसमें सीपीयू, मोनिटर, माऊस, कीबोर्ड सबकुछ अलग-अलग होता है. इसे आप अपने साथ हर जगह लेकर नहीं जा सकते.
लैपटाप क्या होता है?
What is Laptop? लैपटाप कंप्यूटर का एक छोटा रूप होता है जिसमें सीपीयू, माऊस, मोनिटर, कीबोर्ड सबकुछ एक ही डिवाइस के अंदर होता है. इसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं और उसके साथ काम कर सकते हैं.
Laptop या Computer क्या खरीदें?
दोनों में से क्या खरीदना है (Laptop v/s computer) इसका अंतिम फैसला तो आपका ही रहता है लेकिन यहाँ हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनकी वजह से आप ये तय कर पाएंगे कि आपको लैपटाप लेना चाहिए या फिर कंप्यूटर लेना चाहिए?
कंप्यूटर का बजट
किसी भी चीज को खरीदने के लिए बजट बहुत मायने रखता है. अगर दोनों की कीमतों की बात करें तो लैपटाप कंप्यूटर के मुक़ाबले काफी महंगा होता है. जैसे जो कंप्यूटर आप 20 हजार रुपये की कीमत पर बनवा सकते हैं उस स्पेसिफिकेशन के लैपटाप के लिए आपको करीब 40 से 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
कंप्यूटर का उपयोग
बजट के बाद जो दूसरी सबसे जरूरी चीज है वो है कि आप इसका क्या उपयोग करेंगे. यदि आप मीटिंग आदि में presentation के लिए इसे खरीद रहे हैं तो आपको लैपटाप ही लेना चाहिए लेकिन यदि आप इसे घर में या ऑफिस में काम करने के लिए खरीद रहे हैं तो आपको कंप्यूटर ही लेना चाहिए.
कंप्यूटर का परफॉर्मेंस
हम सभी जानते हैं कि परफॉर्मेंस के मामले में कंप्यूटर हमेशा लैपटाप से आगे रहते हैं. जितना पैसा आप लैपटाप पर खर्च करते हैं उतना यदि आप कंप्यूटर पर खर्च करते हैं तो लैपटाप से 2 से 3 गुना अच्छा प्रदर्शन करने वाला कंप्यूटर बनवा सकते हैं.
कंप्यूटर का डिस्प्ले
कंप्यूटर में आप चाहे जितनी उतनी बड़ी डिस्प्ले लगा सकते है. इसमें अलग से डिस्प्ले लगाने का फीचर होता है लेकिन लैपटाप में ये फीचर नहीं होता है. लैपटाप में जो स्क्रीन फिट होती है उसे आप बड़ा नहीं कर सकते और न ही किसी मोनिटर के साथ इसे उपयोग कर सकते है.
ये कुछ फैक्टर थे जिनके आधार पर आप ये तय कर सकते हैं कि आपको क्या खरीदना चाहिए.
कंप्यूटर क्यों खरीदें?
हर डिवाइस की अपनी कुछ विशेषता होती है जिसके आधार पर हम उसे खरीदते हैं. (Why you should purchase computer?) मार्केट में कंप्यूटर और लैपटाप दोनों खूब बिक रहे हैं लेकिन आपको कंप्यूटर ही क्यों लेना चाहिए आपको ये भी जान लेना चाहिए.
– कंप्यूटर लैपटाप के मुक़ाबले सस्ता होता है. आप नया कंप्यूटर खरीदें या पुराना आपको बहुत सस्ते में बहुत अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ कंप्यूटर मिल जाता है. वहीं लैपटाप आपको काफी ज्यादा कीमत के साथ मार्केट में मिलता है.
– कंप्यूटर में आप समय के साथ काफी सारी चीजे बदल सकते हैं. जैसे RAM, Hard Disk, Processor, Graphic Card आदि. आप सही समय आने पर इसके हार्डवेयर को कम खर्च के साथ अपग्रेड कर सकते हैं.
– कंप्यूटर पर आप चाहे जितना उतना बड़ा स्क्रीन साइज का मोनिटर लगा सकते हैं. अगर आप गेमिंग, विडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग आदि करना चाहते हैं तो आपके लिए कंप्यूटर बेस्ट होता है क्योंकि आप इसमें बड़ी स्क्रीन लगा सकते हैं.
– कंप्यूटर के हार्डवेयर में यदि कोई चीज खराब होती है तो वो आसानी से मिल जाती है और कंप्यूटर कम खर्च के साथ रिपेयर भी हो जाता है वहीं लैपटाप में कोई चीज खराब होने पर उसे पूरी तरह बदलाना पड़ता है. लैपटाप की रिपेयरिंग में खर्च भी काफी ज्यादा होता है.
– कंप्यूटर को हम एक जगह पर रखकर इस्तेमाल करते हैं इस कारण ये लंबे समय तक अच्छी तरह चलता है. वही लैपटाप को हम कहीं भी इस्तेमाल करते रहते हैं इस वजह से उसमें कभी-कभी जल्दी समस्याएँ आ जाती है. हालांकि कई लैपटाप कई सालों तक बिना खराब हुए भी चलते हैं.
– हेवी फाइल को प्रोसैस करने के लिए कंप्यूटर बेस्ट होता है. हेवी फाइल के साथ काम करने के लिए जो कंप्यूटर असेंबल होता है वैसा लैपटाप लेने के लिए आपको करीब 1 से 1.5 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
लैपटाप क्यों खरीदें?
एक तरफ जहां कंप्यूटर गुणों की खान है वहीं लैपटाप भी कुछ कम नहीं है. इसमें भी काफी कमाल की विशेषताएँ हैं जिनके कारण (Why you should purchase laptop?) आपको इन्हें खरीदना चाहिए.
– लैपटाप भले ही महंगा हो लेकिन आप इसे स्मार्टफोन की तरह कहीं भी ले जा सकते हैं और कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
– लैपटाप में सारी चीजे जैसे मोनिटर, कीबोर्ड, माऊस, कैमरा, माइक सभी चीजें एक ही डिवाइस में मिल जाती हैं.
– कॉलेज में टेक्निकल फील्ड की पढ़ाई करने वालों को कॉलेज के दौरान लैपटाप ही खरीदना चाहिए क्योंकि उन्हें कई तरह के कार्य अपने क्लासरूम तो कई कार्य अपने घर पर करने होते हैं.
– लैपटाप की मदद से भी आप वो सभी काम कर सकते हैं जो आप कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं. बस फर्क इतना है की इसमें आप एक बड़ी स्क्रीन को नहीं लगा सकते.
अब लैपटाप खरीदें या फिर कंप्यूटर इस सवाल का जवाब आपको मिल ही गया होगा. अगर आपका काम बाहर ज्यादा होता है और आपको ज्यादा हेवी फाइल के साथ काम नहीं करना होता है तो आप लैपटाप खरीद सकते हैं. लेकिन यदि आपको अपने घर या ऑफिस में काम करना रहता है और आप विडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग, कोडिंग आदि करते हैं तो आपको डेस्कटॉप ही खरीदना चाहिए.
कम्प्युटर/लैपटाप हैंग क्यों होता है, हैंग होने से कैसे बचाएं?
Computer Laptop Driver कैसे Download ओर Install करें
Processor क्या होते हैं, कम्प्युटर के लिए कौन सा प्रॉसेसर चुने ?
यदि आपका बजट अच्छा है तो आप लैपटाप खरीद सकते हैं लेकिन उसी बजट में एक बहुत अच्छा पीसी बनवा सकते हैं. जिसकी परफ़ोर्मेंस काफी ज्यादा दमदार होगी और स्क्रीन साइज भी बड़ा होगा. लैपटाप की जगह जब आप कंप्यूटर पर काम करेंगे तो आपका अनुभव ही अलग होगा. अगर दोनों में से बेहतर की बात की जाये तो डेस्कटॉप ही लैपटाप से बेहतर है. क्योंकि आप भले ही कितना महंगा लैपटाप ले लो वो कंप्यूटर की बराबर नहीं कर पाता है.