15 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगी Vaccine, ऐसे करें Registration

भारत में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन को शुरू किया गया था. जिसका पहला डोज़ लगभग सभी नागरिकों को लग चुका है. इसके दूसरे डोज़ की भी कवायद तेजी से चल रही है. इसी बीच भारत सरकार ने ऐलान किया है कि भारत के 15 से 18 साल के बच्चों को भी 3 जनवरी 2022 से वैक्सीन लगाई जाएगी. बच्चों को वैक्सीन लगाने का क्या प्रोसेस है? बच्चों का वैक्सीन के लिए क्या रजिस्ट्रेशन प्रोसेस है? इन सभी सवालों के जवाब आप यहां जानेंगे.

कैसे होगा बच्चों का Vaccine Registration (Children Vaccination Process) 

बच्चों की vaccine लगाने की घोषणा प्रधानमंत्री कर चुके हैं और ये Vaccination 3 जनवरी से शुरू भी हो जाएगा. लेकिन काफी सारे लोग इस बात को लेकर confuse हैं कि आखिर में बच्चों का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा.

– बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए Cowin App और Website पर जो Registration शुरू किया जाएगा.

– इसके लिए आपको पहले की तरह ही Cowin पर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

– इसके बाद अपने आधार नंबर के जरिये मेम्बर को एड करना होगा. आधार नंबर के जरिये आपका वेरिफिकेशन होगा और आपकी उम्र भी सामने आ जाएगी.

– हालांकि खबरों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि 10वी के स्कूल आईडी कार्ड के आधार पर भी ये vaccination registration किया जाएगा.

काफी सारे बच्चे ऐसे हैं जो 18 साल के हैं और वो 10वी में न होकर किसी बड़ी क्लास में या फिर छोटी क्लास में है. इसके अलावा काफी बच्चे ऐसे भी होंगे जो स्कूल भी नहीं जाते होंगे. उनके पास स्कूल आईडी नहीं होगा. ऐसे में संभावना है कि उनका रजिस्ट्रेशन उनके आधार कार्ड के द्वारा किया जाए.

किस उम्र के बच्चों को लगेगी वैक्सीन? (Age for Children Vaccination) 

पीएम मोदी ने अपने संदेश में ये जारी किया है कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का Vaccination किया जाएगा. इसका साफ मतलब है कि यदि आपका जन्म साल 2007 या उससे पहले हुआ है तो आप Vaccine लगवा सकते हैं.

किन देशों में हुआ बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन? (Children Vaccination Country Name) 

कोरोना की लहर ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है. दुनिया का ऐसा कोई देश नहीं बचा जहां कोरोना का प्रकोप न हुआ हो. ऐसे में हर देश ने अपने हिसाब से अहतियात बरते हैं. कई देशों में बड़ों से लेकर बच्चों तक का Vaccination किया गया है.

बच्चों को vaccine लगाने वाले देशों में जर्मनी, ब्रिटेन, कनाडा, डेनमार्क, स्पेन, फ्रांस, ग्रीस, आयरलैंड, जॉर्डन, मोरक्को, नामीबिया, जापान, सिंगापुर, मलेशिया, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, कोलम्बिया, ब्रिटेन,, स्विट्ज़रलैंड और नार्वे है. ये वो देश हैं जहां 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को vaccine का dose दिया जा चुका है.

इसके अलावा इटली, चेक रिपब्लिक, इजरायल, ओमान, सऊदी अरब, यूएई और अमेरिका में 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया है.

चीन, हाँगकाँग और अर्जेन्टीना ऐसे देश हैं जहां 3 साल से अधिक उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया है.
वहीं क्यूबा और वेनेजुएला ऐसे दो देश हैं जहां दो साल से अधिक उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया है.

5000 रुपये देगी सरकार, Corona Vaccine लगवाकर करें बस एक काम

18+ Covid Vaccination Registration कैसे करें, CoWin Certificate Download कैसे करें?

WHO क्या है, ये कैसे काम करता है?

भारत में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है. ऐसे में यदि कोई बच्चा 15 से 18 साल के बीच की उम्र का है तो वो अपना वैक्सीनेशन 3 जनवरी से नजदीकी वैक्सीन केन्द्रों पर करवा सकता है.

Related Posts

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

IMDB Rating kya hai

IMDB Rating क्या होती है, IMDB का पूरा नाम क्या है?

सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखना है या नहीं आजकल इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. लोग पहले फिल्म की IMDB Rating Check…

Indian Police Ranks

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

ऐसे कई सारे युवा होते हैं जो पुलिस में जाना चाहते हैं. Police की आमतौर पर वर्दी तो एक जैसी होती है लेकिन उन पुलिसकर्मियों में काफी…

Dubai visa apply rules procedure in hindi

Dubai Visa Rules : दुबई जाना चाहते हैं तो जानिए कैसे बनवाएँ वीजा?

Dubai visa apply rules procedure in hindi दुबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल सभी को अपनी तरफ आकर्षित…

How To Become a Successful Businessman

Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

How To Become a Successful Businessman दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं. कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से नौकरी करनी होती है, कुछ होते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *