CMD in Hindi: सीएमडी क्या है, क्यों इस्तेमाल किया जाता है?

काफी सारे लोग कंप्यूटर पर काम करते हैं, और काफी सारे लोग कंप्यूटर सीख रहे हैं. अगर आप कंप्यूटर की दुनिया में नए हैं और थोड़ा बहुत कंप्यूटर चलाना जानते हैं तो आपने CMD का नाम तो सुना ही होगा या किसी व्यक्ति ने आपके सामने इसका जिक्र किया होगा. CMD क्या होता है? (CMD in Hindi) CMD का क्या उपयोग है? इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं? यदि आप कंप्यूटर सीख रहे हैं तो इन सभी बातों की जानकारी आपको होनी चाहिए.

CMD क्या है? (What is CMD in Hindi?) 

सबसे पहले हम ये जानते हैं कि कंप्यूटर में CMD क्या होता है. (CMD Full Form) CMD का पूरा नाम Command Prompt होता है. इसका उपयोग कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए किया जाता है. लेकिन हर व्यक्ति बिना जानकारी के इसे निर्देश नहीं दे सकता. इस पर निर्देश देना थोड़ा पेचीदा काम है.

CMD विंडोज में दिया जाने वाला ऐसा प्रोग्राम है जिसमें हम Keyboard के द्वारा कुछ शब्द या लाइन लिखकर कमांड देते हैं. ये CLI यानी Command Line Interface पर काम करता है. मतलब इसका इस्तेमाल हम सिर्फ कीबोर्ड के द्वारा ही कर सकते हैं. इसे उपयोग करने के लिए माऊस का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है.

कैसे काम करता है CMD? (How to use CMD?)

हम सभी जो कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं वो दो तरीकों से काम करता है. इसमें एक तरीका होता है GUI जिसका पूरा नाम Graphical user Interface होता है. इसमें आपको कंप्यूटर के चलाने के लिए कई सारे आइकॉन स्क्रीन पर दिखाई देते हैं. आप उनका इस्तेमाल करने के लिए बस माऊस से उन पर क्लिक करते हैं और वो अपना काम कर देते हैं.

जैसे आपको कंप्यूटर के D Drive में जाकर कोई फाइल सर्च करनी है तो आप Desktop पर जाकर My Computer के icon पर क्लिक करेंगे, उसके बाद D Drive पर क्लिक करके उसके अंदर जाकर फाइल को देखेंगे. तो कंप्यूटर को चलाने का ये तरीका जीयूआई कहलता है. आजकल इसका सबसे ज्यादा उपयोग होता है. क्योंकि ये काफी आसान है और काफी यूजर फ्रेंडली है.

कंप्यूटर को चलाने का दूसरा तरीका CMD के द्वारा है. इसमें आप Computer को कीबोर्ड की मदद से किसी प्रोग्राम को शुरू करने के लिए निर्देश देते हैं. आपको कंप्यूटर में कुछ भी बदलाव करने हो आप CMD के द्वारा कर सकते हैं.

CMD का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? (How to open CMD?)

CMD का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसे आप बहुत ही आसानी के साथ अपने कंप्यूटर में शुरू कर सकते हैं.
– सबसे पहले Start icon पर क्लिक करें.
– Run प्रोग्राम पर जाइए.
– यहाँ CMD टाइप कीजिये.

बस इस तरह आपका Command Prompt शुरू हो जाएगा. अब इसे आप निर्देश दे सकते हैं. लेकिन इसे उपयोग करने की सबसे बड़ी समस्या ये है कि आपको इसकी कमांड को याद रखना पड़ता है. अगर आपको वो याद नहीं है तो आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

जैसे कंप्यूटर में यदि आपको Google Chrome को ओपन करना है तो आप सीधे Chrome के आइकॉन पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेते हैं लेकिन यही काम जब आपको CMD के जरिये करना पड़ता है तो आपको वहाँ लिखना पड़ता है ‘start chrome’ तब अपने आप Google Chrome स्टार्ट हो जाता है. इस तरह आपको ढेर सारी कमांड याद रखना पड़ती है.

CMD के उपयोग (Use of CMD) 

CMD के बारे में आप काफी कुछ जान चुके हैं. जैसे CMD क्या होता है, कैसे इस्तेमाल होता है? चलिये अब ये जानते है कि हम CMD की मदद से क्या-क्या काम कर सकते हैं.

– इसके जरिये आप अपने Disk drive को अच्छी तरह मैनेज कर साकते हैं. इसे मैनेज करने के विकल्प आपको GUI में भी मिलते हैं लेकिन CMD में आपको पावरफुल टूल्स मिलते हैं.

– इसके जरिये आपको सिस्टम की सारी जानकारी सिर्फ एक कमांड के जरिये मिल जाती है. इसके लिए आपको बस systeminfo लिखना होगा. आपके कंप्यूटर के क्या Configuration है सारी जानकारी आपको मिल जाएगी.

– CMD के जरिये आप टास्क को अच्छी तरह मैनेज कर सकते हैं. आप अपनी बैकग्राउंड एक्टिविटी को इसमें आसानी से देख सकते हैं और उन्हें बंद भी कर सकते हैं.

– सीएमडी आपको Networking के एडवांस ऑप्शन देता है. इसमें आप एक कमांड के द्वारा अपना आईपी देख सकते हैं, अपनी इन्टरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं. IP देखने के लिए ipconfig Command Insert करें तथा इन्टरनेट स्पीड के लिए ping कमांड का इस्तेमाल करें.

Important CMD Commands

CMD का उपयोग करने के लिए आपको कुछ प्रमुख सीएमडी कमांड के बारे में पता होना चाहिए. यदि आपको ये याद रहती हैं तो आप थोड़ा बहुत सीएमडी को चला सकते हैं.

Start

इस कमांड का उपयोग किसी भी प्रोग्राम को स्टार्ट करने के लिए किया जाता है. जैसे आपको अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने के लिए क्रोम या मोज़िला को स्टार्ट करना है तो आपको सीएमडी ओपन करने के बाद उसमें Start Chrome लिखना होगा. बस वो स्टार्ट हो जाएगा.

Color

यदि आप CMD में दिख रहे टेक्स्ट का कलर चेंज करना चाहते हैं तो आपको बस लिखना होगा Color 0a इसके बाद अपने आप कलर चेज़ हो जाएगा. इसमें 0 बैकग्राउंड कलर के लिए है और a फॉन्ट के कलर के लिए. इन अक्षर और संख्या को आप बदलते रहेंगे तो दोनों चीजों के रंग भी बदलते रहेंगे.

Echo

कमांड प्रॉम्प्ट की मदद से यदि आप किसी मैसेज को प्रिंट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Echo लिखना होगा और उसके बाद स्पेस देकर वो मैसेज लिखकर एंटर करना होगा.

Del

किसी फाइल को डिलीट करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता है. लेकिन ध्यान रहे आपके पास उस फाइल का पूरा नाम होना चाहिए जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं. जैसे आप Cat नाम के एक फोटो की डिलीट करना चाहते हैं जो JPEG फ़ारमैट में है. तो आपको लिखना होगा del cat.jpeg

Bootable Pen Drive कैसे बनाएँ, Bootable Pen Drive Software कौन सा है?

IP Address Kya Hai कैसे पता करे

Without Coding Mobile Apps कैसे बनाएँ , एप बनाने वाली बेस्ट वेबसाइट

ये कुछ Common CMD Command थी. जिनका उपयोग आप कर सकते हैं. कुछ कमांड आप ऊपर देख चुके हैं. जैसे आईपी चेक करना, Internet Speed Check करना. अगर आप इन्टरनेट या कंप्यूटर सिक्योरिटी, वेब डेवलपमेंट आदि में जाना चाहते हैं तो आपको इसका उपयोग जरूर आना चाहिए. सीएमडी आपके कंप्यूटर का ही एक हिस्सा है जो आपको कंप्यूटर को अच्छी तरह चलाने में मदद करता है.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *