Computer RAM की Usable Memory कम बताता है कैसे ठीक करें?

जिन लोगों के पास कम्प्युटर या लैपटाप है उन्हें आमतौर पर एक समस्या आती है. कभी-कभी उन्हें लगता है की उनके Computer में RAM तो अच्छी है लेकिन फिर भी उनका Computer Hang हो रहा है. फिर जाकर वो रैम को चेक करते हैं तो देखते हैं की उनकी रैम तो 4 GB की है लेकिन उसके आगे 2GB Usable लिखा है. यानि की 4GB RAM लगवाने के बाद भी आप उपयोग सिर्फ 2 GB ही कर सकते हैं. तो कम्प्युटर में अगर RAM की मेमोरी या Usable Memory (Usable Memory Kaise Sahi Kare) कम बताए तो उसे कैसे ठीक करें?

Usable Memory क्या है?

Usable Memory वो मेमोरी है जिसे आप उपयोग कर सकते हैं. आमतौर पर Usable Memory Word को RAM (Random Access Memory) के लिए उपयोग किया जाता है. इसमें एक बात का ध्यान रखें की अगर आपकी RAM 4 GB है और उसमे 3 GB से ज्यादा Usable Memory बता रहा है तब तो चिंता करने की कोई बात नहीं है लेकिन 4 GB Ram होने के बाद 2 या 1.5 जीबी ही यूजेबल मेमोरी बता रहा है तो चिंता की बात है.

Usable Memory कैसे चेक करें?

Usable Memory को चेक करना काफी आसान है.

– सबसे पहले My Computer के Icon पर Right Click करें.

– कई सारे ऑप्शन आएंगे उनमें से Properties को चुनें.

– Properties में अपनी नजर Installed Memory (RAM) पर डालिए. वही आपको आपकी RAM और Usable Memory की जानकारी मिलेगी.

Usable Memory कम होने के कारण

Microsoft के अनुसार Usable Memory के कम होने के कई कारण है.

– आपने जो रैम जिस Device में लगाई है उस डिवाइस द्वारा उतना हिस्सा Reserve किया गया हो जिसे वो कम बता रहा है.

– Motherboard के Memory को उपयोग करने के आधार पर भी Usable Memory कम हो सकती है.

– BIOS Version और Setting के कारण भी Usable मेमोरी कम हो सकती है.

Usable Memory की Problem कैसे ठीक करें?

How To Fix Usable Memory RAM Less Than Installed आप चाहे तो बिना अपने Computer को Format करे या किसी हार्डवेयर दुकान पर ले जाए बिना Usable Memory की समस्या को ठीक कर सकते हैं. इसे ठीक करने के लिए आपको बस अपने कम्प्युटर की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे.

– सबसे पहले आपको Start पर क्लिक करना है. जिसे आप Menu भी कहते हैं.

– इसके बाद Run को ओपन करना है.

– Run मे आपको msconfig लिखना है. इतना लिखते ही System Configuration Window आ जाएगी.

– इस विंडो में आपको Boot नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– Boot में आपको Advance Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– Advance Option में आपको Maximum Memory का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन के सामने एक चेकबॉक्स रहता है. वहाँ से आपको चेकबॉक्स हटाना है. फालतू की जितनी भी मेमोरी होगी वो सब क्लियर हो जाएगी.

Hibernate Mode, Sleep Mode और Shutdown Mode में से कौन सा चुनें?

Refurbished Product क्या होता है, रिफर्बिश्‍ड डिवाइस के क्या फायदे नुकसान हैं?

Processor क्या होते हैं, कम्प्युटर के लिए कौन सा प्रॉसेसर चुने ?

Hard Disk Partition क्या है, हार्ड डिस्क पार्टिशन कैसे करते हैं?

ये Settings करने के बाद आपसे Computer Restart करने के लिए कहा जाएगा. अपने कम्प्युटर को Restart करें और फिर चेक करें. आपकी जो कम Usable Memory आ रही थी वो अब काफी हद तक बढ़ जाएगी. इस तरह आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *