Refurbished Product क्या होता है, रिफर्बिश्‍ड डिवाइस के क्या फायदे नुकसान हैं?

जब हम बाजार में कोई Product खरीदने जाते हैं तब या तो वो Brand New यानी नया होता है और या तो वो Second Hand  यानी पुराना होता है. लेकिन बाजार में आजकल एक टर्म खूब प्रचलन में है ‘Refurbishment‘ ये टर्म खासतौर पर किसी डिवाइस जैसे Mobile, Laptop, Tablet, Computers के लिए खूब उपयोग होता है. इनकी कीमत आमतौर पर नए डिवाइस से कम होती है और इसी चक्कर में जो लोग Refurbished के बारे में नहीं जानते वो Refurbish Device Product को Order कर देते हैं. इन्हें ऑर्डर करने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए की (What is a Refurbish Device) रिफर्बिश डिवाइस क्या होती है? रिफर्बिश का क्या मतलब Refurbished Meaning in Hindi रिफर्बिश्ड डिवाइस खरीदना चाहिए या नहीं? इसके क्या फायदे नुकसान हो सकते हैं?

Refurbished Product क्या होते है?

कई डिवाइस ऐसी होती है जो नयी होती है पर ठीक से काम नहीं करती, उनमें नए होने के साथ ही कुछ गड़बड़ आ जाती है या किसी भी Technical या Physical Problem के चलते उसे वापस कंपनी भेज दिया जाता है. इसके बाद कंपनी उस खामी को सुधारकर उसे वापस बेचने के लिए भेज देती है तो इस तरह के डिवाइस को रिफर्बिश्ड डिवाइस या Refurbished Product कहते हैं. Refurbished Device को हम न तो एक दम नया बोल सकते हैं और न ही पुराना बोल सकते हैं. ये नए और पुराने के बीच में होता है.

क्या रिफर्बिश्ड डिवाइस पर वारंटी होती है?  Refurbished Device Have a Warranty?

रिफर्बिश्ड डिवाइस (Refurbished Device) पर आपको वारंटी मिलती है लेकिन उतनी नहीं जितनी एक नए डिवाइस पर मिलती है. जैसे अगर आपने कोई Smartphone नया लिया तो उस पर एक साल की वारंटी होगी. वहीं अगर आप एक Refurbished Smartphone खरीदेंगे तो उस पर 3 महीने या 6 महीने की Warranty होगी. आप सोच रहे होंगे की इस तरह के डिवाइस कहां मिलते होंगे. तो इस तरह के डिवाइस E-Commerce Portal जैसे Ebay, Snapdeal, Amazon आदि पर मिल जाते हैं.

रिफर्बिश्ड डिवाइस खरीदते वक़्त सावधानी Caution When Purchasing Refurbished Device

आप कोई भी Refurbished Device ले रहे हैं तो आपको सावधानी के साथ उसकी जांच करनी चाहिए नहीं तो आपका ही नुकसान हो सकता है.

– Refurbished Gadgets खरीदने से पहले ये देखें की आप किस कंपनी का रिफर्बिश्ड डिवाइस खरीद रहे हैं. आप किसी ऐसी कंपनी का Refurbished Gadgets कभी न खरीदें जिसका नाम ही आपने न सुना हो. आप उस कंपनी का रिफर्बिश्ड डिवाइस खरीदें जिस पर आपको भरोसा हो.

– Refurbished Device वारंटी दी जाती हैं लेकिन गलती से भी ऐसी कोई Refurbished Product न खरीदें जिसकी कोई वारंटी न हो. अगर ऐसी कोई डिवाइस आपके घर आ गई तो आप उसे कभी वापस नहीं कर पाएंगे.

– Refurbished Product खरीदने के साथ यह सुनिश्चित कर लें की उसके साथ Accessories मिल रही है या नहीं.

– Refurbished Product खरीदने से पहले कंपनी की Term and Condition अच्छे से पढ़ लें. Warranty किस तरह की है ये भी पढ़ लें. इसके बाद ही इसे खरीद लें.

– Refurbished Product खरीदने से पहले उसके लॉंच होने की तारीख या साल पर नजर डालें. अगर उसकी लांचिंग बहुत पहले यानि की दो साल से ज्यादा पहले हुई है तो उसे न खरीदें.

Refurbished Product में Grade का मतलब

रिफर्बिश्ड डिवाइस जब आप खरीदते हैं तो कंपनी उनकी Quality को Grade में बाँट देती है जिससे कस्टमर उसकी गुणवत्ता का पता लगा पाये. आपको भी इस बात के बारे में जानकारी होनी चाहिए की कंपनी की किस प्रकार की ग्रेड में क्या विशेषता होती है.

ग्रेड A : इसमें वे Refurbished Product  होते हैं जो एक दम नए होते हैं और उन्हें बेचा न गया हो.

ग्रेड B : इस तरह के रिफर्बिश्ड डिवाइस नए तो होते हैं लेकिन इनमें Physical Damage जैसे खरोच आदि होते हैं.

ग्रेड C: इस तरह के रिफर्बिश्ड डिवाइस को आप Second Hand बोल सकते हो क्योंकि इन्हें थोड़े समय के लिए इस्तेमाल किया होता है और इनमें किसी खराबी के कारण कंपनी को वापस दे दिया जाता है.

ग्रेड D: इस ग्रेड के Refurbished Device पूरी तरह सेकंड हैंड होते हैं. इन्हें अच्छी तरह इस्तेमाल के बाद या तो कंपनी को वापस दिया होता है या कंपनी ने इन्हें किसी Exchange Plan में वापस ले लिया होता है.

रिफर्बिश्ड डिवाइस खरीदने के फायदे Refurbished Product Advantages

रिफर्बिश्ड डिवाइस खरीदना अपने आप में एक जोखिम भरा काम है लेकिन इसके कुछ फायदे भी हैं.

– रिफर्बिश्ड डिवाइस आपको नयी डिवाइस से कम कीमत पर मिल जाती है. तो अगर आप कोई ऐसी डिवाइस लेना चाहते हैं जो आपके बजट से बाहर जा रही है तो आप Refurbished Device को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं.

– ये आपको दिखने में नए की तरह ही दिखेगा, कोई यह नहीं कह सकता की आपने कोई पुराना डिवाइस खरीद है.

– कंपनी इन्हें अच्छी तरह चेक करने के बाद ही बेचती है. इसलिए कंपनी इनके साथ वारंटी भी देती है.

Refurbished Device खरीदने के नुकसान (Refurbished Product Disadvantage)

– अगर आप कोई रिफर्बिश्ड डिवाइस खरीदते हैं तो इस बात कोई गारंटी नहीं होती है की उसके साथ में आपको उस डिवाइस की एक्सेसरीज़ मिल जाएगी. जैसे Smartphone  के साथ Charger, Earphone.

– Refurbished Device को खरीदने के बाद ये भी हो सकता है की वह उसी दिन या कुछ दिन बाद खराब हो जाए. इसलिए वारंटी पर जरूर ध्यान दें.

– Refurbished Device को अगर आप सोच रहे हैं की ये नई पैकिंग में आएगा तो ऐसा नहीं होगा. इसे सिंपल पैकिंग में ही दिया जाता है.

क्या Refurbished Device खरीदना सही है?

रिफर्बिश डिवाइस खरीदना काफी हद तक सही नहीं है अगर आप एक सही डिवाइस चाहते हैं तो क्योंकि ये काफी जोखिम भरा हो सकता है. रिफर्बिश डिवाइस अगर चलेगा तो काफी सालो तक काफी अच्छे से चलेगा और अगर नहीं चला तो कुछ दिनों में ही खराब हो जाएगा. इसके बाद बस आपको सर्विसिंग सेंटर के चक्कर लगाने हैं और अपने डिवाइस को ठीक करवाते रहना है. बाद में आपकी वारंटी खत्म हो गई तो आप उसे ठीक भी नहीं करवा सकते.

आप अगर कुछ पैसों की बचत के लिए Refurbished Device खरीद रहे हैं तो ऐसी गलती न करे. इससे अच्छा तो ये होगा की आप कुछ दिन और रुककर थोड़े पैसे इकट्ठे करके नया डिवाइस खरीद लें. इससे आपको नया वाला फील भी आएगा और आपका डिवाइस लंबे समय तक चलेगा भी.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *