Fiverr क्या है अकाउंट कैसे बनाएँ, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं?

Fiverr Kya Hai in Hindi –  कई लोग होते हैं जो अपने Talent के बेस पर अपने Free Time में Online काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें काम मिल नहीं पाता है. ऑनलाइन काम करने के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म है लेकिन इन Platform में से कितने आपके काम में आएंगे इस बारे में आपको कोई नहीं बता सकता. इस Article में हम आपको एक बेहतरीन Online Platform के बारे में बताने वाले हैं जिस पर आप अपने टेलेंट के बेस पर Online काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. Fiverr Se Paise Kaise Kamaye जिस प्लेटफॉर्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम फीवर (Fiverr) है.

Fiverr क्या है?

Fiverr (Online Marketplace for Freelance Services) एक वेबसाइट है जहां आप एक Freelancer बनकर काम कर सकते हैं. यहाँ आप अपने काम का बजट बता सकते हैं उस बजट के आधार पर यदि कोई व्यक्ति अपने काम के लिए आपको हायर करना चाहेगा तो कर लेगा. आप अपने काम के समय को भी यहाँ बता सकते हैं. आप चाहे तो यहाँ Part Time या Full Time जॉइन हो सकते हैं. अगर आप अपनी जॉब के साथ पार्ट टाइम में कोई काम करना चाहते हैं ओर घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो ये काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है. इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे तरीके के काम मिलते हैं. हालांकि काम मिलने के लिए आपको अच्छी तरह काम भी आना चाहिए.

Fiverr पर क्या काम होते हैं?

Fiverr पर कई तरह के काम होते हैं लेकिन इन कामों को करने के लिए आपका इन फील्ड में Expert होना जरूरी है. अगर आप अभी काम सीख रहे हैं तो आपको यहाँ काम करने और काम मिलने में थोड़ी मुश्किल हो जाती है. Fiverr पर आपको ये काम मिल पाते हैं.

Photo Editing

अगर आप बहुत अच्छे Photo Editor हैं तो आप यहाँ Photo Editing करके पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपका एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर होना जरूरी है.

Logo Designer

आज के जमाने में हर व्यक्ति अपना Business Setup करना चाहता है ऐसे में उसे लोगो बनवाने की भी जरूरत पड़ती है. अगर आप एक अच्छे लोगो Editor हैं तो यहाँ आप लोगो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको Photoshop, Coral Draw और Adobe illustrator की अच्छी जानकारी होना चाहिए. क्ष

Content Articles Writing

अगर आपको लिखना पसंद है और आप किसी भी Topic पर अच्छे Articles लिखना जानते हैं, बहुत समय से वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं तो आप Fiverr पर जॉइन हो सकते हैं. यहाँ आप 600 से 800 शब्दों के आर्टिक्ल के 5 Dollar कमा सकते हैं.

Video Editing

अगर आप Video Editor हैं और Video Editing Software के बारे में आपकी अच्छी नॉलेज है तो आप फीवर पर विडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं. इस पर Video Editing के कई अलग-अलग ऑप्शन उपलब्ध हैं जिन्हें आप अकाउंट बनकर देख सकते हैं.

Fiverr Gig कैसे बनाएं?

Fiverr से पैसे कमाना चाहते हैं तो Gig बनाना होगा. आप Gig के द्वारा ही अपने काम को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको फीवर की Official वेबसाइट www.fiverr.com पर जाना है. और Become a seller पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपने Email ID और password डालकर लॉगिन करना है. फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स फिल करनी है. डिटेल्स कुछ इस तरह रहेगी.

Availability : आपको दो तरह से काम मिल सकता है. एक तो फुल टाइम और दूसरा पार्ट टाइम.

Linked Accounts : यहाँ आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक कर सकते हैं.

Language : आप किस भाषा में फीवर पर काम करना चाहते हैं.

Skill : यहाँ पर आपको अपनी फील्ड सिलेक्ट करनी है जिसमे आप काम करना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ आपको अपने Experience Level को भी सिलेक्ट करना है.

Education : इसमें आपको बताना है की आपने पढ़ाई में क्या किया है?

Certificate : आप जिस फील्ड को चुनते हैं उसमें आपके पास कोई Certificate हैं तो आप उनकी डिटेल्स इसमें डाल सकते हैं.

Profile Photo : इसमें आपको अपनी एक फोटो डालनी है.

Description : इसमें आपको 150 शब्दों में अपना बायो लिखना है.

ये सारी जानकारी फिल करने के बाद Continue and Create Gig पर क्लिक करें. इस तरह आप अपने लिए एक गिग बना सकते हैं.

Fiverr पर काम कैसे मिलता है?

How To Make Money On Fiverr – Fiverr पर आपने अकाउंट बना लिया तो आपको काम मिल जाए ऐसा जरूरी नहीं है. यहाँ काम पाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करना होगी. काम पाने के लिए आपको अपनी सर्विस को सेल करना होगा. यानि आप जो काम करना चाहते हैं आप उसे कितने प्राइज़ में करेगे. इसके लिए गिग बनानी होती है. इसके लिए अपने फीवर अकाउंट में जाएं और Start Selling पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने पेज ओपन होगा उसमें Create A Gig लिखा होगा उस पर क्लिक करें इसमें आपको अपनी सर्विस का गिग बनाना है और उसे सेल करना है. इसमें निम्न जानकारी देना होती है.

Gig Title : इसमें अपनी सर्विस का Gig title देना है. यानि जो काम आप करना चाहते हैं उसे सर्विस में रखें.

Category : जिस सर्विस पर आपने Gig बनाया है उस Category को सिलेक्ट करें.

Cover Photo : अपनी सर्विस एक लिए एक अच्छा कवर फोटो लगाएं.

Gig Gallery : यहां पर आप अपनी या अपने काम की Photo लगा सकते हैं.

Description : यहां आपको अपनी सर्विस का विवरण लिखना है. आप लोगों को क्या सर्विस देंगे, किस तरीके से देंगे, उस पर कोई ऑफर देंगे या नहीं.

Tag : इसमें आपको अपनी सर्विस से संबन्धित TAG लगाने हैं ताकि जिसे उस सर्विस की डिमांड है वो आपको खोज सके.

अब Save and Continue पर क्लिक करें और आपका Service Sales का GIG बन गया. अब आप काम पाने के लिए तैयार हैं. जब आपको काम मिल जाता है तो Fiverr की ओर से आपको पेमेंट किया जाता है. ये कमाई आप Paypal के जरिये ले सकते हैं.

Podcast क्या होता है, Podcast से पैसे कैसे कमाएं?

MPL App क्या है,MPL से पैसे कैसे कमाएं?

Online Work 10 से 20 हजार रुपये महीना कैसे कमाएं

सिर्फ 20 हजार से शुरु कर सकते हैं यह 10 बिजनेस, कमाई लाखो में होगी

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके

ये था फीवर से पैसे कमाने का तरीका. ऐसे और भी कुछ प्लेटफॉर्म हैं आप चाहे तो उन पर भी जा सकते हैं. लेकिन किसी भी Online Freelancing Platform पर जाने से पहले ये सुनिश्चित कीजिये की क्या आप उस काम में एक्सपर्ट हैं. अगर आप एक्सपर्ट हैं तो Free समय में आप उस काम को कर सकते हैं.

Related Posts

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

ondc kya hai

ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का…

how-to-earn-money-by-watching-ads.png

विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए (Ads देखों पैसा कमाओ)

Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तो मेरा नाम रणजीत सिंह है और Techshole.com का संस्थापक हूँ. यह पोस्ट में आपके साथ साझा करने वाला हूँ. आज…

must-read-10-books-on-how-to-become-a-rich

अमीर बनना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें ये 10 किताबें

अमीर बनना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है क्योंकि ये दिमाग और मेहनत दोनों का ही काम है.  अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो…

Youtube View Product

Youtube View Product क्या है, View Product कैसे Enable करें?

Youtube Video देखते समय एक नया ऑप्शन दिखाई देने लगा है जिसका नाम View Product है. अगर आप भी एक Youtube Creator हैं या फिर यूट्यूब वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *