Foreign Studies Entrance Exam : विदेश में पढ़ाई के लिए देना होती है ये एक्जाम

Foreign Studies Entrance Exam विदेश से पढ़ाई करना कई स्टूडेंट्स का सपना होता है. काफी सारे स्टूडेंट्स इसके लिए खूब मेहनत भी करते हैं और विदेश में पढ़ाई का सपना पूरा करते हैं. अगर आप भी विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए कि विदेश में पढ़ाई (Study Abroad) के लिए कौन सी एंट्रैन्स एक्जाम देनी होती है. 

 विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको कुछ Entrance Exam भी देनी होती है. इनके स्कोरकार्ड के आधार पर ही आपका एडमिशन विदेशी यूनिवर्सिटी में किया जाता है. ये Entrance Exam Course के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. 

विदेश में एडमिशन के लिए Entrance Exam (Foreign Study Entrance Exam)

भारत से बाहर किसी देश में पढ़ाई के लिए आपको Entrance Exam देना होता है. इनमें आपको दो तरह की Entrance Test देना होता है. एक Entrance Test Language के लिए होता है. जैसे IELTS या TOEFL. इसके अलावा दूसरा Entrance Test आपके Course के हिसाब से आपकी Eligibility को test करने के लिए लिया जाता है. Foreign University Admission लेने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय 8 Entrance Exam है. 

1) PTE Kya hai?

PTE का Full form ‘Person Language Test’ होता है. इसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, कनाडा और इंग्लैंड जैसे देशों के द्वारा मान्यता प्राप्त है. ये एक लैंगवेज़ टेस्ट है जिसे आपकी English को परखने के लिए लिया जाता है.

– इसमें आपकी Reading, Writing, Speaking Ability को चेक किया जाता है.

– इसका स्कोरकार्ड दो सालों के लिए वैलिड होता है.

– इसे देने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है. लेकिन कम से कम आपकी उम्र 16 साल होनी चाहिए. 

– PET Exam Fees 13 हजार से 14 हजार रुपये के बीच है.

– एक साल में ये परीक्षा कई बार होती है. आप इसमें कभी भी भाग ले सकते हैं.

2) SAT kya hai?

SAT एक International Entrance Exam है जिसे US Society की संस्था College Board के द्वारा आयोजित किया जाता है. SAT Full Form ‘Scholastic Aptitude Test’ है. ये एक ऐसी परीक्षा है जिसे देकर आप विदेश की किसी भी यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन ले सकते हैं. 

– इस परीक्षा को 180 देशों की मान्यता प्राप्त है. इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया शामिल है.

– एक साल में ये 6 बार आयोजित होती है. 

– SAT Exam Fees 52 USD है. वहीं Essay Exam paper की फीस 68 USD हो जाती है.

– एक्जाम दो तरीके से होती है. एक में Essay शामिल होता है और दूसरे में Essay शामिल नहीं होता है.

– पूरा पेपर 1600 अंकों का होता है जिसमें Essay शामिल नहीं होता है.

– Essay के नंबर 24 होते हैं.

– ये पूरा टेस्ट 3 घंटे का होता है. इसमें 154 प्रश्न होते हैं. 

3) TOEFL Kya hai?

TOEFL एक Language Test है. इसे 150 देशों की 11 हजार यूनिवर्सिटी के द्वारा मान्यता प्राप्त है. इसे ETS के द्वारा आयोजित किया जाता है. TOEFL Full Form ‘Test of English as a Foreign Language’ है. 

जो लोग विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर काम करना चाहते हैं उन्हें ये परीक्षा देना जरूरी होता है. इसकी मदद से ये पता लगाया जाता है कि English Language पर आपकी कमांड कैसी है. 

– इसे देने के लिए आपका High School pass होना जरूरी है.

– आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए.

– इसके अटेम्प्ट को लेकर कोई सीमा नहीं है, इसे आप कितनी भी बार दे सकते हैं. बस दो अटेम्प्ट के बीच 12 दिन का कम से कम अंतराल होना चाहिए.

– TOEFL Fees 180 डॉलर है. 

– हर अटेम्प्ट में आपको एक नया स्कोरकार्ड मिलता है. आपके जिस अटेम्प्ट का स्कोर हाई होता है उसे ही आपके लिए मान्य किया जाता है.

– स्कोरकार्ड के वैधता दो साल होती है. 

– TOEFL का पूरा पेपर 3.5 घंटे का होता है जो 120 मार्क्स का पेपर होता है. 

4) GMAT Kya hai?

GMAT एक ऐसी परीक्षा है जिसके जरिये आप दुनियाभर के बिजनेस स्कूल्स में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. GMAT Full Form ‘Graduate management admission test’ है. 

GMAT को 110 देशों की यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त है. यदि आप दुनिया के किसी भी बिजनेस स्कूल में या MBA करने के लिए किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले GMAT ही देना होगी. 

– GMAT देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.

– GMAT Fees 250 डॉलर है. बदलाव करने पर आपको एक्स्ट्रा फीस देनी होती है.

– इसे साल भर में आप सिर्फ 5 बार ही दे सकते हैं. एक्जाम देने के कुल 8 मौके आपको मिलते हैं.

– GMAT Score Card Validity 5 साल की है. आप अपने स्कोरकार्ड से 5 साल के बीच किसी भी बिजनेस स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं. 

– ये पूरा एक्जाम 3.5 घंटे का होता है. इसमें कुल चार सेक्शन होता है और हर सेक्शन में आपको ब्रेक मिलता है. 

5) GRE Kya hai?

GRE को ETS के द्वारा आयोजित कराया जाता है. GRE को भी 180 देशों की यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है. आप इस एक्जाम को देकर 180 देशों की यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. GRE full Form ‘Graduate Record Examination’ है. इस एक्जाम को पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के एडमिशन के लिए लिया जाता है. 

– जीआरई को आप Engineering, Law, Arts, Humanities में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दे सकते हैं.

– जीआरई देने के लिए आपके पास एक वैध पासपोर्ट होना चाहिए.

– एक्जाम देने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी नहीं है लेकिन एडमिशन लेने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है.

– ये तीन घंटे 45 मिनट का टेस्ट होता है. इसमें दो टेस्ट होते हैं.

– एक टेस्ट जनरल टेस्ट होता है और दूसरा सब्जेक्ट टेस्ट होता है जिस विषय के साथ आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना हो. उससे संबंधी सवाल पूछे जाते हैं. 

– एक्जाम देने के लिए आपको 205 डॉलर फीस देनी होती है. 

– आप इस परीक्षा को साल भर में 5 बार दे सकते हैं. 

– पांचों में से आपका जो भी स्कोर अच्छा रहेगा आप उसे चुन सकते हैं और बाकी को डिलीट कर सकते हैं.

6) IELTS kya hai?

IELTS एक language test है. इसे Commonwealth countries की यूनिवर्सिटी के एडमिशन के लिए लिया जाता है. इसे ब्रिटिश काउंसिल, आईडीपी तथा कैम्ब्रिज के द्वारा लिया जाता है. आप तीनों में से किसी एक जरिये आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा को उन देशों की यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए देना होता है जो किसी समय पर British Empire की colony हुआ करती थी. जैसे आजादी से पहले भारत British Empire की Colony थी. इन्हें ही कॉमनवेल्थ कंट्री कहा जाता है.

– IELTS Full Form ‘International English Language Testing System’ है.

– ये एक तरह का Language test है और सभी कॉमनवेल्थ देशों में मान्य है.

– इसमें अटेम्प्ट की कोई सीमा नहीं है. सालभर में आप 48 बार इसे दे सकते हैं.

– इसका पेपर 2 घंटे 49 मिनट का होता है. इसमें चार सेक्शन होते हैं.

– इसमें 0 से 9 के बीच स्कोर रहता है. आप यदि 7 से ऊपर स्कोर लाते हैं तो चांस है आपका एडमिशन किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में हो जाए. 

– IELTS Fees 14700 रुपये है.

7) MCAT Kya hai?

MCAT एक प्रमुख Entrance exam है. इसके जरिये आप विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में मेडिकल कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं. इस परीक्षा को Association of American Medical Colleges (AAMC) के द्वारा आयोजित कराया जाता है. 

– MCAT Full Form ‘Medical College Admission Test’ है.

– इसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, केरेबियन आइलैंड के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.

– 21 देशों में इसे आयोजित किया जाता है.

– आप एक साल में 25 बार इस परीक्षा को दे सकते हैं.

– MCAT Fees $315 से $360 होती है.

8) LSAT Kya hai?

विदेश में जाकर यदि आप कानून की पढ़ाई यानि Law study करना चाहते हैं तो आपको LSAT देनी होती है. इसे Law Admission Council के द्वारा आयोजित किया जाता है. 

LSAT का पूरा नाम Law School Admission Test है. इसे आप विदेशी यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई के लिए दे सकते हैं. अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने इस एक्जाम को मान्यता दी है.

– ये एक्जाम आप साल भर में 6 बार दे सकते हैं.

– LSAT का पेपर 3 घंटे 30 मिनट का होता है.

– LSAT Exam Fees $180 है. 

LSAT के जरिये आप नीचे दी गई प्रमुख यूनिवर्सिटी में Law study के लिए Admission ले सकते हैं. 

Yale University-  Yale Law School

Harvard University – Harvard Law School 

Stanford University- Stanford Law School

Columbia University- Columbia Law School

University of Chicago- University of Chicago Law School

McGill University- Faculty of Law 

University of Toronto – Faculty of Law

विदेश में पढ़ाई करने से आपको भारत और दुनिया के अन्य देशों में अच्छा एक्सपोजर मिल सकता है. आप खुद जानते हैं कि भारत में विदेश से पढ़े हुए कैंडीडेट को ज्यादा सैलरी पर नौकरी मिलती है. इसके अलावा वे बड़ी आसानी के साथ विदेश में ही सेटल भी हो जाते हैं क्योंकि उन्हें पढ़ाई के दौरान ही वहाँ के कल्चर और करियर बनाने के तरीके के बारे में पता चल जाता है.

MBBS क्या होता है डॉक्टर कैसे बने? MBBS Course Admission Exam Syllabus College

B Pharm Course Details in Hindi 12वी के बाद करें फार्मेसी

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

भारत के काफी सारे युवा विदेश में पढ़ने जाते हैं लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि भारत में पढ़ाई का स्तर अच्छा नहीं है. भारत में भी IIT, IIM और AIIMS जैसे संस्थान में एडमिशन के लिए काफी तगड़ा Compititon रहता है. यहाँ पर पढ़ाई का स्तर अलग ही लेवल का है

Related Posts

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

web publishing

Web Publishing क्या है, वेब पब्लिशिंग के फायदे?

Web Development की Field में कई तरह के Terms का उपयोग किया जाता है जिनमें से Web Publishing एक खास term है जिसका उपयोग आमतौर पर ब्लॉगर्स…

AJAX KYA HAI

AJAX Full Form: AJAX क्या है, जानिए AJAX का पूरा नाम?

AJAX एक ऐसी टर्म है जिसे Web Development में उपयोग किया जाता है. आजकल Dynamic Website बनाने में इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस लेख…

website backup

WordPress Website Backup कैसे लें, जानिए आसान तरीका?

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी वेबसाइट सबसे अच्छी दिखे, उस पर अच्छा कंटेन्ट जाए और उस पर ढेर सारा ट्रैफिक आए. लेकिन इन सब में हम…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

web security kya hai

Web Security Kya hai, वेब हमले से कैसे बचे? 

इंटरनेट के जरिए हमारे स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, बैंक खाते आदि पर हमला किया जा सकता है. अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट है तो उस पर भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *