Jio Glass क्या है जियो ग्लास कैसे खरीद सकते हैं?

बदलते समय के साथ Technology भी तेजी से अपना रुख बदल रही है. पहले सूचनाओं का संसार मोबाइल, Computer और Laptop में दिखता था लेकिन अब ये सब कुछ एक चश्मे में सिमटने वाला है. यानि जो काम आप अपने स्मार्टफोन पर करते हैं अब वो काम आप सिर्फ चश्मे पर कर पाएंगे.

जियो अब एक ऐसा ही चश्मा लाने वाला है जो Smartphone का काम करेगा. इस चश्मे को जियो ग्लास ( Jio Glass ) नाम दिया गया है और जियो ने हाल ही में इसकी घोषणा की है तथा इसके कुछ फीचर्स बताए हैं.

जियो ग्लास क्या है? What is Jio Glass in Hindi

Jio Glass दिखने में एक चश्मे की तरह है. लेकिन ये कोई नॉर्मल चश्मा नहीं है. बल्कि ये एक पूरी स्मार्टफोन स्क्रीन है जो आपकी आँखों पर दिखाई देगी. आप इसे VR की तरह भी समझ सकते हैं. आपने VR Box (Virtual Reality Headset) लगा कर देखा होगा कि उसमें स्मार्टफोन के विडियो कैसे दोनों आँखों पर बराबर दिखाई देते थे. ये भी ठीक उसी तरह का होगा लेकिन इस पूरे चश्मे का कंट्रोल आपकी आँखों पर होगा.

दरअसल Jio Glass में आपको ग्लास पर आपको एक पूरी Display दिखेगी जो कुछ ऐप्स को सपोर्ट करेगी. इन ऐप्स को आप अपनी आँखों के जरिये ओपन और कंट्रोल कर सकेंगे.

अगर आपको किसी जगह की फोटो देखनी है या उसकी जानकारी पढ़नी है तो आप सीधे Jio Glass लगाए और सारी जानकारी आपकी आँखों के सामने आ जाएगी. ये सिर्फ एक चश्मा नहीं बल्कि पूरी की पूरी डिस्प्ले रहेगी जिस पर आप कुछ भी कर देख सकते हैं.

जियो ग्लास के फीचर्स Jio Glass Features

  • जियो ग्लास में कई कमाल के फीचर्स हैं जिन्हें जियो की वार्षिक बैठक में बताया गया है.
  • जियो ग्लास 75 ग्राम का नॉर्मल चश्मे वाला डिवाइस होगा.
  • आप जियो ग्लास की मदद से Video Calling कर सकेंगे और 3D मीटिंग कर सकेंगे जिसमें आप अपना 3डी अवतार क्रिएट करके किसी भी व्यक्ति के साथ मीटिंग कर सकेंगे. आप सिर्फ उसमें बोलेंगे और एक्स्प्रेशन देना आपके अवतार का काम होगा.
  • आप मीटिंग के दौरान Presentation, Document या कोई भी नॉर्मल फाइल को शेयर कर सकते हैं.
  • आप मीटिंग के दौरान अपने फोन की स्क्रीन को भी शेयर कर सकते हैं.
  • जियो ग्लास में आपको 25 ऐप्स मिलेंगे जो Entertainment, Learning, Gaming, Meeting, Shopping आदि के लिए होंगे.
  • इसका उपयोग सबसे ज्यादा मीटिंग, ऑनलाइन स्टडी और जानकारी सर्च करने के लिए किया जाएगा.
  • जियो ग्लास के बीचों-बीच एक कैमरा है जिसकी मदद से आप आगे क्या चल रहा है वो देख पाएंगे.
  • जियो ग्लास में साइड में एक स्पीकर भी दिया गया है.

जियो ग्लास कैसे खरीदें? How to buy Jio Glass?

जियो ग्लास के बारे में जानकारी पढ़ कर आपका मन भी हो रहा होगा कि आप भी इसे खरीद लें. लेकिन अभी आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा. जियो ने इसके बारे में सिर्फ जानकारी दी है. अपने प्रॉडक्ट को पूरी तरह लॉंच नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि जियो इसे अगले साल 5जी की लॉंचिंग के साथ ही लॉंच कर दे.

जियो ने इसके लॉंच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसलिए अभी सिर्फ अनुमान ही लगाए जा सकते हैं कि जियो इसे कब तक लॉंच कर सकता है. जियो ग्लास की कीमत कितनी है इस बारे में भी जियो ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.

जियो द्वारा लॉंच की गई डिवाइस जियो ग्लास काफी कमाल की चीज है. अगर ये मार्केट में आ गई तो Technology के दीवाने इसे जरूर खरीदेंगे और इसे उपयोग करेंगे. वैसे ये स्टूडेंट के लिए भी काफी कारगर साबित होने वाला है क्योंकि फोन पर पढ़ाई करने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Whatsapp Status Video Kaise Download Kare? जानिए

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Wi-Fi पर INTERNET की Speed इन आसान से तरीकों से बढ़ा सकते हैं आप

OTG Connectivity मोबाईल में करती है यह 8 काम

ऐसे में पूरी स्क्रीन अब जियो ग्लास के माध्यम से उनकी आँखों के सामने रहेगी तो पढ़ने में और भी ज्यादा मजा आएगा.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *