मुकेश अंबानी से सीख सकते हैं ये बातें?

भारत में सबसे अमीर व्यक्ति की बात की जाती है तो Reliance Industries Ltd के Indian Billionaire Business Magnate Mukesh Ambani का नाम पहले पायदान पर आता है. मुकेश अंबानी भारत में अमीरों की लिस्ट में टॉप पर हैं और दुनिया की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाए हुए हैं. उनका बिजनेस करने का तरीका कई लोगों को समझ आता है और कई को नहीं लेकिन जिसको भी आ जाता है वो आगे निकल जाता है. उनके बिजनेस करने के तरीके और उनके जीवन में कई ऐसी चीजें हैं जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं और उसे अपने निजी जीवन में उतार सकते हैं.

मुकेश अंबानी से क्या सीख सकते हैं?

मुकेश अंबानी से सीखने को तो बहुत कुछ है लेकिन उनके बारे में कुछ खास बाते हैं जो हम सभी को सीखनी चाहिए. अब कई लोग ये सोचते हैं की अगर उनके पास Mukesh Dhirubhai Ambani की तरह पैसा होता तो वो उससे महंगी कार खरीदते, महंगा घर खरीदते, विदेशों में छुट्टियाँ बिताते खूब एंजॉय करते लेकिन आपका ये सब सोचना ही बेकार है. मुकेश अंबानी या किसी और अमीर व्यक्ति के बारे में कभी आपने इस तरह की खबरे देखी है की वो किसी दूसरे देश में खूब एंजॉय कर रहे हैं, 400-500 करोड़ की कार में घूम रहे हैं. आमतौर पर ऐसा नहीं होता है उनके शौक रईस होते हैं लेकिन वो इतना शोऑफ नहीं करते. इसलिए अगर उनके जैसा बनना है तो शोऑफ छोड़कर मेहनत करने पर ध्यान देना होगा.

परिस्थितियों का सामना कीजिये

कई लोगों को लगता है की मुकेश अंबानी को उनके पिता का बिजनेस विरासत में मिल गया मुझे भी मिलता तो मैं भी आज बहुत अमीर आदमी होता लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. काफी कम उम्र में मुकेश अंबानी ने अपने पिता के बिजनेस को पिता के गुजरने के बाद संभाला था. उनकी जगह और कोई होता तो शायद घबरा जाता लेकिन उनके सामने जो परिस्थिति थी उन्होने उसका डटकर सामना किया और अपने पिता के बिजनेस को न सिर्फ संभाला बल्कि आज उस ऊंचाई पर लेकर गए जिस पर शायद ही कोई और व्यक्ति ले जा पाता.

संसाधनों का उचित इस्तेमाल

कई लोग जो बिजनेस करना चाहते हैं वो ये सोचते हैं की उनके पास पैसा नहीं और वो Business नहीं कर पाएंगे लेकिन बिजनेस करने के लिए पैसा नहीं आपका दिमाग लगता है. पैसे का बंदोबस्त तो आप कैसे भी कर सकते हैं. मुकेश अंबानी के पास उनके पिता का बिजनेस था जो आज के मुक़ाबले देखा जाए तो काफी छोटा था उन्होने सारा ध्यान उस बिजनेस को बढ़ा करने में लगाया. उनके पास जो संसाधन थे उन्हें इस्तेमाल किया और उनकी कंपनी इंडिया की टॉप कंपनी बन गई है और दुनिया में टॉप 100 Companies में गिनी जाती है. आप उनकी इस बात से ये सीख सकते हैं की बिजनेस करने के लिए इच्छा शक्ति और दिमाग होना चाहिए. आप छोटी शुरुवात के साथ ही किसी बिजनेस को बड़ी ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. इसके लिए आपके पास ढेर सारा पैसा होना जरूरी नहीं है.

पैसा कमाने पर फोकस न करें

आपको लग रहा होगा की ये क्या है? बिजनेस में अगर पैसा कमाने पर फोकस न करें तो किस चीज पर करें? आज के समय में अगर आप बिजनेस कर रहे हैं और सिर्फ पैसा कमाने पर फोकस कर रहे हैं तो हो सकता है की आप फेल हो जाए. अगर आप मुकेश अंबानी के जियो वाले बिजनेस मॉडल को ध्यान से देखेंगे तो आपको ये बात समझ में आ जाएगी.

साल 2016 में Jio की सिम हमारे बीच आई थी. आपको याद होगा और उसके बाद बहुत ही कम समय में जियो पूरे इंडिया में फेमस हो गई. इसके फेमस होने का क्या कारण था आपको पता है? जिस समय जियो आई थी उस समय स्मार्टफोन भी हमारे पास थे. स्मार्टफोन में सबसे जरूरी होता है Internet जिसके दाम बहुत ज्यादा थे. अन्य नेटवर्क हमें महंगे रिचार्ज पर बहुत ही कम दाम पर कॉलिंग और इन्टरनेट की सुविधा देते थे. तब जियो आया और हमें बहुत ही कम दाम में Internet, Calling, SMS, callertune जैसी कई सारी सुविधा देने लगा. इन सारी चीजों के लिए हमें उस समय तकरीबन 1000 रुपये महीना खर्च करना पड़ता था लेकिन जियो ने ये सब हमें उस समय 149 के रिचार्ज में दिया.

सोचिए जियो ने क्या कमाया होगा. जियो ने कमाया तो है लेकिन कम कमाया है उसने पहले पैसा कमाने पर नहीं बल्कि लोगों की समस्या को दूर करने पर फोकस किया. जिस समय हम महंगे रिचार्ज की समस्या से जूझ रहे थे उस समय जियो ने ये समस्या हल कर दी और ये लोगों की फेवरेट बन गई. इसी तरह आप भी बिजनेस में लोगों की समस्याओं को हल करने पर फोकस करें. एक बार आप लोगों को पसंद आ गए तो पैसा तो बन ही जाएगा और इतना बनेगा की आप सोच नहीं पाएंगे.  

आगे की सोचें

कोई भी बिजनेस तब सफल होता है जब वो भविष्य को सोचकर किया जाता है. यदि आज आप कोई बिजनेस शुरू कर रहे है तो वो ऐसा होना चाहिए जिसकी जरूरत भले ही आज न हो लेकिन आने वाले समय में भयंकर हो. मुकेश अंबानी भी काफी आगे की सोचकर चलते हैं इसलिए उनके प्रॉडक्ट और सर्विस के दाम इतने कम होते हैं.

मुकेश अंबानी ने 500-600 रुपये की कीमत में 4G Phone लोगों को दिये इसके पीछे क्या कारण हो सकता है? मुकेश अंबानी बहुत दानवीर हैं, उनके पास बहुत पैसा है तो उन्होने महंगे फोन सस्ते मे बेच दिये. क्या आप ऐसा सोचते हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी जब भी कोई प्रॉडक्ट या सर्विस लाती है तो उसके पीछे काफी सोच समझ कर प्लानिंग की जाती है और ये देखा जाता है की ये प्रॉडक्ट उन्हें किस तरह फायदा पहुंचाएगा.

अगर जियो फोन की बात करें तो आपको याद होगा की जियो के आने से पहले कई सारे लोगों के पास न तो 4जी फोन हुआ करते थे और न ही वो इन्टरनेट का इस्तेमाल करना जानते थे. जब जियो आया तो इन्टरनेट का स्वाद कई लोगों ने चखा लेकिन अभी भी वो लोग बचे हुए थे जिनके पास फीचर फोन थे और जो स्मार्टफोन नहीं ले सकते थे. ऐसे में मुकेश अंबानी ने जियो फोन लॉंच किया जिसकी कीमत काफी कम थी.

ये फोन 4जी था और इसमें इन्टरनेट भी चलता था. जियो फोन लॉंच करने से हुआ ये की पूरे भारत में जियो का बिजनेस फैल गया और हर घर तक जियो और इन्टरनेट की पहुँच हो गई. इससे जियो का बिजनेस अन्य कंपनियों के मुक़ाबले काफी तेजी से आगे निकल गया.

समय के साथ खुद को अपडेट रखें?

जियो की हर AGM meeting में हमें कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. कभी वो जियो फोन लॉंच कर देते हैं तो कभी जियो गीगा फाइबर. ये सब समय की मांग को देखते हुए किया जाता है. मुकेश अंबानी अपने बिजनेस को सही समय पर आगे बढ़ाने में काफी एक्सपर्ट हैं और वो ये अच्छी तरह जानते हैं सही समय पर उनके पास उपलब्ध संसाधनों का कैसे उपयोग किया जाए.

मुकेश अंबानी आज इन्टरनेट के बिजनेस में इतना आगे बढ़ चुके हैं की Google और Facebook जैसी कंपनियों ने उनसे हाथ मिला लिया है और उनकी फंडिंग कर दी है. इसलिए आप भी समय के साथ अपने बिजनेस में बदलाव लाते रहें. अपने एक प्रॉडक्ट के साथ दूसरे प्रॉडक्ट पर भी फोकस करते रहें जिसकी मांग समय के साथ आने वाली है.

शोऑफ न करें

कई लोग बिजनेस में थोड़ा पैसा कमाने के बाद शोऑफ करने लग जाते हैं. लोगों को बताने लगते हैं. महंगी-महंगी चीजें खरीदने लगते हैं. अब ऐसा नहीं है की मुकेश अंबानी के पास महंगी चीजे नहीं है लेकिन आपने देखा होगा की वो शोऑफ नहीं करते. उनके पास बहुत महंगी-महंगी गाडियाँ है, मुंबई में आलीशान घर हैं और भी बहुत कुछ हैं पर वे एक सादा जीवन जीते हैं. अन्य लोग भी जैसे Warren Buffett, Bill Gates जो दुनिया के टॉप अमीर हैं ये दिखावे से ज्यादा मेहनत में विश्वास करते हैं और अपना समय फालतू की चीजों में गवाए बिना अपने लक्षय पर फोकस करते हैं.

सफल बिजनेसमेन (Successful Businessman Kaise Bane) बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

Roshni Nadar बनी HCL की CEO, जानिए एचसीएल का इतिहास

Eicher Motors History आयशर भारत में कैसे शुरू हुई?

MDH मसालों के किंग Mahashay Dharampal Gulati की प्रेरक कहानी

मुकेश अंबानी के जीवन की ये कुछ खास बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने बिजनेस और अपने जीवन में आगे बढ़कर सफलता अर्जित कर सकते हैं. हमेशा इस बात का ध्यान रखें की आप जो बिजनेस कर रहे हैं वो सिर्फ कमाई के लिए न हो लोगों की जरूरत के लिए हो. अगर वो बिजनेस लोगों की जरूरत है तो कमाई तो आपकी हो ही जाएगी. बिजनेस करने में मानवतावादी जरूर रहें.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *